राजस्थान में सरकारी अस्पताल में रोगी नाबालिग से रेप

बाड़मेर / राजस्थान में महिलाओं यूपी और बालिकाओं के यौन शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और थमने का नाम ही नहीं ले रही है सभी सरकारी स्कूल कभी ऑफिस अब सरकारी अस्पताल में अपना उपचार कराने गई एक नाबालिग के साथ डिलीवरी रूम में रेप करने की घटना सामने आई है आरोपी खूब कर टीवी सर्विस का कार्य करता है और वह पीड़िता के घर टीवी ठीक करने आया था तब से ही उसकी नजर पीड़ित पर थी बताते हैं ।

घटना 16 मई की है जब गुडामालानी निवासी एक 14 साल की बालिका अपने भाई के साथ पेट में दर्द होने पर गुडामालानी अस्पताल डॉक्टर को बताने गई थी बताया जाता है कि अस्पताल में भीड़ अधिक होने पर वह अपनी बारी का इंतजार करने लगी और उसका भाई तब तक बाजार का काम निपटाने के लिए बाजार चले गया।

इसी दौरान नासिर खान पुत्र हाजी खान 26 भी उनका पीछा करते हुए अस्पताल पहुंच गया था और बालिका को अकेली देख वह उसे पकड़कर अस्पताल के ही डिलीवरी रूम में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ मारपीट करते हुए रेप किया और धमकी दी रेप के बाद आरोपी भाग गया आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिए थे भाई जब बाजार से लौटकर अस्पताल आया तो पीड़िता बालिका ने आपबीती अपने भाई को बताई और वह दोनों भाई बहन अस्पताल मैं डॉक्टर को बिना चेक करा ही घर वापस लौट गए और घर लौट कर पीड़िता ने अपनी मां को भी घटना की जानकारी दी उसके बाद 19 मई को पटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल करा लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है आरोपी गैस कुकर में टीवी के सर्विस का कार्य करता है।

आरोपी नासिर खान कुछ समय पहले पीड़िता के घर पर सर्विस कार्य करने गया था तब से ही आरोपी की नजर पीड़िता बालिका पर थी।