अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध – शाले मोहम्मद

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

बाड़मेर /जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को शिव विधानसभा क्षेत्र के बरियाड़ा, उटल में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं आमजन कि परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदायों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम एवं बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत पंजीकृत मदरसों में आधारभूत संरचनाओं का विकास, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लासरूम, खेलकूद सामग्री, लाइब्रेरी शुरू की गई है। एक सड़क दुर्घटना में मदरसा के बच्चों के निधन के बाद विभाग ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का बीमा करवाया है ताकि अनहोनी में परिवार को संबल मिल सकें।

जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को शिक्षा के अवसर देने के लिए प्रदेश में 16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू किए हैं, बाड़मेर के रामसर ब्लॉक में अभे का पार एवं चौहटन के बुरहान का तला में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं के लिए काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है।

छात्रवृति, कोचिंग के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, रूम लेकर रहने वालों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना सहित तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्य करवाए जा रहे। राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए कृत संकल्प है।

मंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, आवासीय विद्यालय के बेहतरीन संचालन एवं विभाग के निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, खान फकीर रोहिली, गुलाम मोहम्मद नेगरड़ा, आलम खान भैया, जमशेर खान मैहर सहित अन्य मौजूद रहे।

-मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में सुनी आमजन की परिवेदनाएं : अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ व उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने भागू का गांव, मोहनगढ़, मुंडारड़ी, जैसलमेर, बरियाड़ा, रिवड़ी, फतेहगढ़ सहित अन्य स्थानों पर आमजन से रूबरू होकर अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/