Barmer / चुनाव जीत की खुशी में हवाई फायर पडा महंगा, मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA

Barmer News। पंचायत चुनाव में जीत की खुशी पर हवाई फायरिंग करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया लेकिन आरोपी भनक लग जाने से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है ।

प्रदेश में लडख़ड़ाती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष पहले से ही गहलोत सरकार को चौतरफा घेर रहा है। इसी बीच बाड़मेर में असामाजिक तत्वों का हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो बाड़मेर जिले की सदर थाना अंतर्गत जाखड़ों की ढाणी का बताया जा रहा है, जिसमें बदमाश प्रवृत्ति का एक युवा फायरिंग करते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान जीत के बाद उनके समर्थक घर के आगे पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान बदमाश प्रवृत्ति के एक युवक ने पिस्टल से दो हवाई फायर किए हैं। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस थाना सदर में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम