आसींद विधानसभा को केन्द्र सरकार से 54 करोड़ 80 लाख की 47 कि.मी. की 2 सड़के स्वीकृत

Reporters Dainik Reporters

आसीन्द से दौलतगढ़ 8 किमी व कोटड़ी बनेड़ा वाया आगूचा 39 कि.मी. का होगा कार्य।

विधायक सांखला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार।

 

आसींद / निसार अहमद शेख । रामगढ़ भिंडर स्टेट हाईवे की करीब 8 किलोमीटर तक लंबी सड़क को राजनीतिक उपेक्षा के कारण राज्य सरकार ने आसींद विधानसभा में भाजपा विधायक होने के कारण 4 सालों से सड़क की स्वीकृति को रोक रखा था। इस सड़क को लेकर विधायक सांखला ने प्रत्येक विधानसभा सत्र में इस मांग को प्रमुखता से उठाया था और 21 दिन का धरना भी दिया था। बजट घोषणाओं में राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति की काम नही करवाया।

जिस पर स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी मिलकर इस सड़क की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया सड़क परिवहन मंत्रालय ने जिले के स्थानीय प्रशासन से सड़क के संबंध में जानकारी मंगवाई थी। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने आसींद से दौलतगढ़ सड़क 8 किमी 8 करोड़ की राशि व कोटड़ी बनेड़ा वाया आगूचा में 39 किलोमीटर लंबी सड़क 46 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गयी है।

विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि इस 8 किलोमीटर सड़क को लेकर पिछले साढे 4 वर्षो से में जनता के साथ संघर्षरत हु। जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ 21 दिन का धरना भी दिया था।

मैं भाजपा विधायक होने के कारण आसीन्द से दहीमथा चौराहे तक कुल 16 किमी सड़क थी जिसमें 8 किमी सड़क मांडल विधानसभा में आने के कारण जिला कलेक्टर व राज्य सरकार ने अपनी मनमानी से 10 किमी स्वीकृत कर दी और 8 किमी सड़क आसींद विधानसभा में होने के कारण राजनीतिक की भेंट चढ़ा दी ओर स्वीकृति रोक दी।

विधायक सांखला ने सड़क स्वीकृत पर जनमानस की ओर से केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी का आभार ज्ञापित किया। विधायक सांखला ने बताया कि यह सड़क 7 मीटर चौड़ी बनेगी वर्तमान में उक्त सड़क पर माइनिंग गाड़ियों के ओवरलोड निकलने से सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है वहीं कोटड़ी बनेड़ा वाया आगूचा में 39 किलोमीटर लंबी सड़क भी केंद्रीय मंत्री ने 46 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है।

जिसका निर्माण भी अति शीघ्र प्रारंभ होगा। दोनों सड़कें आसीन्द विधानसभा के मुख्य सड़कें जहां पर हजारों वाहनों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.