शिकायत पर अनुसंधान करने आई एसीबी टीम, बना कौतूहल

Azad Mohammed nab

जहाजपुर (आज़ाद नेब) विधायक गोपीचंद मीणा के प्रतिनिधि के रूप में जाने जाने वाले कैलाश टेपण ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई की थानाधिकारी द्वारा मुझसे ट्रैक्टर चलाने के एवज में पैसे लेने की बात कही थी। इस शिकायत पर एसीबी के उच्च अधिकारियों ने भीलवाड़ा एडिशनल एसपी एसीबी गजराज सिंह को जांच सौंपी।

भीलवाड़ा एडिशनल एसपी गजराज सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान करने आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जहाजपुर थाने पहुंची। वहां पर शिकायत को लेकर थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर से पूछताछ कर भीलवाड़ा रवाना हो गई।

एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी गजराज सिंह ने बताया कि एसीबी में एक प्रकरण दर्ज हुआ था 75/2023 इस मामले में जहाजपुर थाने में अनुसंधान के लिए आएं थे। इस प्रकरण में मुझे आयो नियुक्त किया गया था। 

थाने में एसीबी टीम पहुंचने पर क्षेत्र में तरह-तरह के अफवाह का बाजार गर्म रहा किसी ने निवास पर सर्च तो किसी ने गिरफ्तार कर ले जाने की बात कही।

थानाधिकारी ने इस शिकायत को बेबुनियाद एवं राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहां की दबाव में लेकर लोग मुझसे अनैतिक कार्य कराने की कोशिश करते हैं लेकिन मैं उनके आगे झुकूंगा नहीं।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365