Blog

  • देवली : टोंक अपडाउन कर कर्मचारियों से कोरोना का खतरा, देवली आकर फैला सकते हैं कर्मचारी

    देवली : टोंक अपडाउन कर कर्मचारियों से कोरोना का खतरा, देवली आकर फैला सकते हैं कर्मचारी

    Deoli News : जहां एक कोरोना का संक्रमण अपना पैर फैलता जा रहा है। वही टोंक जिले का देवली अभी तक कोरना पॉजिटिव से अछूता बना हुआ है। लेकिन कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए टोंक में रोज अपडाउन करने वाले कर्मचारी देवली में संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार बन सकते हैं। जो आगामी दिनों में देवली के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

    आपको बता दें कि देवली से करीब दो दर्जन सरकारी कर्मचारी रोज अपडाउन कर रहे है। जबकि प्रशासन ने सीमाओं को सील कर रखा है। ऐसी स्थिति में अगर टोंक जा रहे कर्मचारियों को नही रोका गया तो, देवली के हालात भी खराब हो सकते हैं। इस सम्बंध में देवली तहसीलदार रमेश चंद्र जोशी का कहना है कि कर्मचारियों को लॉक डाउन में मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद किया है। लेकिन अपडाउन कर रहे कर्मचारियों के बारे में उनके पास कोई निर्देश नही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही इस पर कोई कार्रवाई की जा सकती हैं।

  • देवली : वृद्ध के संक्रमण की अफवाह से मचा हड़कंप, दुबारा जांच में सामान्य पाएं लक्षण

    देवली : वृद्ध के संक्रमण की अफवाह से मचा हड़कंप, दुबारा जांच में सामान्य पाएं लक्षण

    Deoli News : कृषि उपज मण्डी में एक किसान के तापमान में अधिकता के बाद कोरोना संक्रमित होने की अफवाह ने मण्डी परिसर में हड़कम्प मचा दिया। बाद में अस्पताल की स्क्रीनिंग टीम ने पहुंचकर जांच की। जिसमें जांच सामान्य पाई।

    मंडी में देवीखेड़ा निवासी किसान माधोलाल रविवार को कृषि जींस बेचने के लिए आया। इस दौरान मेडिकल टीम ने किसान की जांच की तो तापमान स्केनर में 100 डिग्री के करीब आया। इस पर जांच करने वाले नर्सिंगकर्मी ने अस्पताल में स्क्रीनिंग टीम को सूचना दी। सूचना पर टीम के राजकुमार गुप्ता व जिनेन्द्र बिलाला तत्काल पहुंचे तथा किसान की वापस जांच की। इसमें उक्त किसान का लक्षण व तापमान सामान्य पाएं गए। तब जाकर सबने राहत की सांस ली।

  • देवली : 14 दिन की तपस्या के बाद….क्वारंटीन सेंटर से लोगों को भेजा घर

    देवली : 14 दिन की तपस्या के बाद….क्वारंटीन सेंटर से लोगों को भेजा घर

    Deoli News : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कस्तुरबा आवासीय बालिका छात्रावास में रखे 17 जनों को अंतिम जांच के बाद रविवार को घर भेज दिया गया है।

    क्वारंटीन सेन्टर में टोंक, टोडारायसिंह सहित क्षेत्रों के 29 जनों को क्वारंटीन किया गया था। इनमें 17 जनों ने 14 दिन की अवधि का क्वाण्टाइन अवधि पूरी कर ली। इस पर स्क्रीनिंग टीम प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता व नर्सिंगकर्मी जितेन्द्र नामा ने जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी देकर घर भेज दिया। चिकित्सक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रमाण पत्र में क्वारंटीन सम्बधित व्यक्तियों के को अब घर से बाहर नहीं आने को कहा गया है।

     

  • जहाजपुर:जनसेवा ट्रस्ट की एंबुलेंस फ्री देगी सेवा, प्रशासन को सौपी चाबियां

    जहाजपुर:जनसेवा ट्रस्ट की एंबुलेंस फ्री देगी सेवा, प्रशासन को सौपी चाबियां

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) जन सेवा ट्रस्ट ने इस मुसीबत की घड़ी मे कंधे से कंधा मिलाते हुए स्थानीय प्रशासन को अपनी एंबुलेंस की चाबियां सौंपी। जन सेवा ट्रस्ट के इस कार्य से क्षेत्र के सभी संगठनों ने उनके इस कार्य को सराहा है।

    सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निबटने के लिए उपखण्ड़ प्रशासन को एम्बुलेंस की चाबियां सौपीं। यह एम्बुलेंस उपखण्ड क्षेत्र में आसामान्य परिस्थितियों में रोगियों का परिवहन करेगी। जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर पंचौली ने बताया कि पीपलून्द सरपंच वेदप्रकाश खटीक की प्रेरणा पर यह एम्बुलेंस निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी।

  • टोंक के आईपीएस हरेन्द्र महावर भीलवाड़ा कोरोना जंग जीतने से चर्चा में

    टोंक के आईपीएस हरेन्द्र महावर भीलवाड़ा कोरोना जंग जीतने से चर्चा में

    Tonk news । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी टोंक निवासी हरेन्द्र महावर(IPS Harendra mahawar) एक बार फिर हरके टोंकवासी की चर्चा में चले हुए है, महावर ने भीलवाड़ा में कोरोना पर काबू पाने में अहमू भूमिका निभाई है। टोंकवासी उनके कारनामें पर उनकी खुलकर तारीफो के पुल बांध रहे है, वही खुद भी गर्व महसूस कर रहे है।  आईपीएस अधिकारी हरेन्द्र महावर जो कि टोंक के मूल निवासी है।

    अभी भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत है ने जब से भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ है, अपनी दंबगता, ईमानदारी के चलते चर्चित रहे है, जिन पर टोंकवासियों को गर्व है। महावर ने अभी भीलवाड़ा में फैले कोरोना वायसर पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाने के कारण काबू वे एक बार फिर देश-प्रदेश में चर्चा में है, लोग उनकी तारीखों के पुल बांधते नही थक रहे है।

    हर टोंकवासी गर्व महसूस कर रहा है कि टोंक के सूरमा ने जनहित में बढ़ा कारनामा कर नाम कमाया हे। शहर ही नही जिलेभर में आईपीएस हरेन्द्र महावर के लोग गुणगान करते नही थक रहे है।

  • कोरोना वायरस  -लाॅकडाउन को इन तीन जोन मे बांटा जाएगा, पढे पूरी खबर

    कोरोना वायरस -लाॅकडाउन को इन तीन जोन मे बांटा जाएगा, पढे पूरी खबर

    Jaipur news । कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर मचे कोहराम ने का नाम नहीं ले रहा है पूरे देश मे 21 दिन के लाॅकडाउन की समय सीमा मगंलवार को समाप्त हो रही है और वर्तमान हालात को देखते हुए अधिकांश राज्यो के मुख्यमंत्रियों की लाॅकडाउन बढाने की मांग तदा विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी भारत मे लाॅकडाउन बढाने की राय के मद्देनजर 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन बढाने की घोषणा कल तक हो सकती है लेकिन साथ ही पूरे देश मे लाॅकडाउन को तीन जोन मे बांटा जा सकता है ऐसा विचार और मथंन चल रहा है । क्या और कैसे होगा जोन का विभाजन जाने

    1–रेड जोन

    सूत्रो के अनुसार जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए हैं, उसे रेड जोन में रखा जाएगा। रेड जोन में पूरी तरह लॉकडाउन होगा और इसमें वे इलाके शामिल होंगे जहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत अधिक है।

    2–ऑरेंज जोन

    इस जोन में वे इलाके या जिले शामिल होंगे, जहां कोरोना वायरस के काफी कम मामले सामने आए हैं और पॉजिटिव मामलों की संख्या मे कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऑरेंज जोन वाले
    इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है।

    3– ग्रीन जोन

    ग्रीन जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।
    ग्रीन जोन में आने वाले कुछ छोटे उद्योगों को भी खोलने की इजाजत दी जा सकती है, मगर कर्मचारियों को कंपनी में ही रहने को कहा जा सकता है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।

  • कोरोना वायरस-यह है असली फाइटर बच्चे को जन्म देने के 22 दिन बाद पर लौटीं कमिश्नर

    कोरोना वायरस-यह है असली फाइटर बच्चे को जन्म देने के 22 दिन बाद पर लौटीं कमिश्नर

    नई दिल्ली । कोरोना आपदा में बहुत से ऐसे हीरो हैं जो परिवार से पहले अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसी ही एक कोरोना योद्धा हैं ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (GVMC) की आयुक्त श्रीजना वह कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सही मायनों में एक फ्रंटलाइन वारियर बन गई हैं।

    श्रीजना अपने बेटे को जन्म देने के केवल 22 दिनों बाद अपने कार्यालय लौट गई हैं।* श्रीजना के बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद ही केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। शहर को पटरी पर लाने के लिये वे अपनी ड्यूटी पर लौटना पड़ा।

    जब श्रीजना से पूछा गया कि वह कैसे अपने आधिकारिक कार्यों के साथ बच्चे की देखभाल करती हैं तो उन्होंने कहा कि उनके वकील पति और मां इसमें उनका पूरा साथ देते हैं। उन्होंने बताया कि वह हर चार घंटे बाद अपने घर जाती हैं ताकि अपने नवजात को दूध पिला सकें और इसके बाद काम पर लौट आती हैं। इस दौरान उनके पति और मां बच्चे की देखभाल करते हैं। एक जिम्मेदार और प्रमुख अधिकारी के रूप में, उन्होंने कहा कि वह इन कठिन समय के दौरान काम पर रहने के महत्व से अवगत हैं और जानती हैं कि इस मुश्किल समय में आपातकालीन सेवाओं की कितनी आवश्यकता है।

    श्रीजना ने कहा कि जिला प्रशासन वायरस के खतरे को रोकने के लिए एक संयुक्त कोशिश कर रहा है।
    उन्होंने कहा जीवीएमसी यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है कि मैदानी स्तर पर सेनेटरी का काम हो। गरीबों के लिए जरूरी आवश्यकताओं को प्रदान करना और जिला अधिकारियों के साथ सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित करना ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वायरस को विशाखापत्तनम में ही रोका जाए, यह उनके काम का हिस्सा है।

  • Tonk / टोंक में मिले11नए पॉजिटिव,कुल 58 कोरोना रोगी होने से टोंक बना कोरोना हॉट स्पॉट

    Tonk / टोंक में मिले11नए पॉजिटिव,कुल 58 कोरोना रोगी होने से टोंक बना कोरोना हॉट स्पॉट

    Tonk news (रोशन शर्मा) । टोंक में रविवार को 11नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने से अब कुल58 कोरोना पॉजिटिव रोगी हो गए है।अब टोंक भी राजस्थान का हॉट स्पॉट हो गया।


    सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉक्टर नवींद्र पाठक ने बताया कि रविवार को 11कोरोना संदिग्ध रोगियों के सेम्पल की जांच रिपोर्ट मिली है।जिनमे सभी 11रोगी कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि को गई है।उन्होंने बताया कि जिनमे 7 पुरूष व 4 महिलाए शामिल है।अब तक टोंक जिले में 58 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है।

  • राजस्थान सरकार की नई पहल, घर बैठे विधार्थियों की होगी, पढाई कैसे पढे

    राजस्थान सरकार की नई पहल, घर बैठे विधार्थियों की होगी, पढाई कैसे पढे

    Bhilwara news । कोरोना वायरस (coronavirus)के कोहराम से चल रहे लाॅकडाउन(lock down) और के कारण प्रदेश के सभी बंद सरकारी स्कूलों के विधार्थियों व शिक्षको का अध्ययन व अध्यापन कार्य बना रहे इस सोच को लेकर सरकार ने एक नई अनूठी पहल करते हुए स्माइल सोशल मीडिया के जरिए पूरे प्रदेश मे विधार्थियों की कल से पढाई शुरू कराई जाएगी । शिक्षा विभाग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है ।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने dainikpeporters.com  के एडिटर चेतन ठठेरा  को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की स्माइली सोशल मीडिया के जरिए इन लाॅकडाउन के दौरान घर बैठे विधार्थियों व शिक्षक की घर बैठे पढाई और अध्यापन कार्य जारी रहे । उन्होने बताया की कल से ही यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी जाने क्या रहेगा ।

    क्या और कैसे होगी पढाई

    1– कल से रोजाना अध्ययन सामग्री की 4 से 5 वीडियो व्हाइट एप ग्रुप पर डाली जाएगी वीडियो 30 से 40 मिनट का होगा
    2– अलग-अलग खंड होंगे जो इस तरह होगे -कक्षा 1 से 2, कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तक की अध्ययन सामग्री होगी
    3– विषय सामग्री राजस्थान स्तर पर विषय विशेषज्ञो द्वारा बनाई गई टीम तैयार करेगी और स्वीकृति देगी और वह ही पोस्ट करेगी
    4– रोजाना सवेले 9 बजे संदेश के साथ पाठ्य सामग्री डाली जाएगी

    20 हजार व्हाइट एप ग्रुप बनाए

    निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की करीब अब तक 20 हजार व्हाइट एप ग्रुप बनाए गए है और सीडीईओ, सीबीईओ व प्रिंसीपल, प्रधानाचार्य के जरिए विधार्थियों के परिजनो को ग्रुप से जोडा जा रहा है । इसमे दो ग्रुप बनाए जा रहे है शिक्षक का और परिजनो का यह जिला स्तर पर है । उन्होंने बताया की रोजाना सवेरे 9 बजे संदेश के साथ ही पाठ्य सामग्री डाली जाएगी

    शिक्षक सीधे पाठ्य सामग्री नही डाल सकेंगे

    व्हाटस ऐप ग्रुप पर कोई भी शिक्षक , प्रिंसीपल , प्रधानाचार्य सीधे पाठ्य सामग्री नही डाल सकेंगे । अगर कोई विषय का शिक्षक कोई पाठ्य सामग्री डालना चाहता है तो उसे पाठ्य सामग्री बना कर एनसीआरटी के लिंक पर भेजनी होगी वहां कमेटी उसे एप्रूव्ल ( स्वीकृति) देगे और फिर राज्य स्तर से ही वह सामग्री व्हाइट एप ग्रुप पर डाली जाएगी ।

  • Tonk / टोंक में डिप्टी सौरभ तिवारी ने संभाली कमान,पुलिस की सख्ती से गलियों में भी पसरा सन्नाटा

    Tonk / टोंक में डिप्टी सौरभ तिवारी ने संभाली कमान,पुलिस की सख्ती से गलियों में भी पसरा सन्नाटा

    Tonk new (रोशन शर्मा )। राज्य में कोरोना संक्रमण के पसारते पांव के बाद टोंक में 47 कोरोना पॉजिटिव रोगी आने के बाद अब टोंक पुलिस सख्त हो गई है।जिसकी कमान पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने संभाल ली है।जिन्होंने रविवार को कोरोना पॉजिटिव इलाको को सीज किये जाने की कार्रवाई की है।

    पुलिस उपाधीक्षक तिवारी ने स्वंय ही मोके पर बेरिकेट्स लगवाए है।साथ ही बाइक पुलिस गश्ती दल सहित पुलिस जाप्ते पर भी पूरी नजर बनाए हुए ताकि किसी तरह की कोई कोताही नही हो।उपाधीक्षक तिवारी ने चिलचिलाती धूप में घंटाघर पर खड़े होकर पुलिस जवानों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

  • पालिका के कोरोना वारियर्स का सम्मान, भामाशाह चांदमल ने साफा बंधाकर किया स्वागत

    पालिका के कोरोना वारियर्स का सम्मान, भामाशाह चांदमल ने साफा बंधाकर किया स्वागत

    Deoli News : देवली में कोरोना की रोकथाम के लिए दिन-रात घरों को संक्रमण मुक्त करने में लगी नगर पालिका की टीम का भामाशाह चांदमल जैन ने स्वागत व अभिनंदन किया।

    इस दौरान नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, एसआई कुलदीप सिंह, कर्मचारी मिथुन, राकेश, बद्रीलाल, कमल, विनोद को कॉलोनी में मालाएं पहनाई तथा साफा बंधाकर प्रशंसा पत्र दिया। इस दौरान लोगों ने कर्मचारियों का तालियां बजाकर सम्मान किया। सभी कर्मचारियों को पुष्प भेंटकर अल्पाहार के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान चंद्रकांता जैन, ज्योति, अरविन्द, गिरिराज मीणा, विष्णु, पंकज जैन सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे।

     

     

  • आस्ट्रेलिया के युवक की संदिग्ध मौत, 25 जने अभी भी ठहरे है

    आस्ट्रेलिया के युवक की संदिग्ध मौत, 25 जने अभी भी ठहरे है

    विजयनगर(अजमेर) /भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की सीमा से सटे विजयनगर मे कुशहवाह रिसोट मे ठहरे आस्ट्रेलिया के एक युवक की कल देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
    सूत्रो के अनुसार गुलाबपुरा मे स्थित हिन्दुस्तान जिंक मे करीब 26 विदेशी नागरिक भीलवाड़ा के वीजा पर नौकरी कर रह है और विजयनगर के कुशहवाह फोर्ट मे ठहरे है इनमे से कल देर रात एक युवक की मौत हो गई जिसकी आयु 40- 45 साल बताई जा रही है और उसका वजन भी सौ -ढेड सौ किलो के आसपास है । सूत्रो का कहना है की इस फोर्ट मे ठहरे इन सभी विदेशी नागरिको की इस कोरोना वायरस महामारी के दौर मे क्या स्केनिंग हुई है या नही ? क्या है इनकी स्थिती ?

    यह क्या कहते है

    हिन्दुस्तान जिंक मे कितने विदेशी नागरिक नौकरी कर रसे है और कहां ठहरे है इस बारे मे जिःक प्रबंधन से पूरी रिपोर्ट और सूची मांग ली है
    राजेंद्र भट्ट
    जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

    जिंक मे कार्य करता था आस्ट्रेलिया का निवासी था युवककरीब 40 साल का है और गत 20 फरवरी को आस्ट्रेलिया से यहां जिंक मे नौकरी के वीजा पर था तथा कुशहवाह फोर्ट मे रह रहा था कल दिन भर जब यह न तो नैश्ते पर और न खाने पर बाहर निकला तो रात को कलीब 11 बजे कमरे पर जाकर देखा थो यह मृत था । आस्ट्रेलिया मे इसकी पत्नी और बच्चे का एक्सीटेंड हो गया था जिसमे बच्चे की तो मौत हो गई और पत्नी कौमा मे है तथा यह लाॅकडाउन के कारण जा नही पा रहा था इससे डिप्रेसंन मे भी था । ऐतिहात के तौर पर अजमेर से आई टीम ने कोरोना वायरस का सेंपल ले लिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा

    डॉक्टर जेपी भाटी मेडिकल जूरिस्ट विजयनगर

     

     

  • जहाजपुर:संक्रमण के खतरें से बेखबर, भीलवाड़ा मॉडल की छवि धुमिल करने मे लगी सब्जी मंडी

    जहाजपुर:संक्रमण के खतरें से बेखबर, भीलवाड़ा मॉडल की छवि धुमिल करने मे लगी सब्जी मंडी

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) नगर मे लगने वाली सब्जी मंडी कोरोना संक्रमण के खतरें से अभी तक बेखबर दिखाई देती नजर आती हैं। पूरे हिन्दुस्तान मे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए इसे सफल बनाने के लिए हर तरह के प्रयासों में अभी भी कार्यरत है। लेकिन नगर में संचालित सब्जी मंडी भीलवाड़ा मॉडल की छवि धूमिल करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है।

    सब्जी मंडी में ना सोशल डिस्टेंस, और ना ही मंडी में आने वाले खरीदारों की स्क्रीनिंग व सैनिटाइज किया जाता है। वैसे तो प्रशासन ने नगर को चारों ओर से सील किया है। आवाजाही के लिए एक रास्ता है। लॉकडाउन की पालना कराने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है।

    और लोगों को घर में ही रहने की हिदायत के साथ सख्ती दिखाते हुए पांच से अधिक व्यक्ति बैठे होने पर मुकदमा चलाने को कहा है। वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडियों में प्रशासन के दिशा निर्देशों के साथ सतर्कता कि धज्जियां उड़ाते हुए लोग दिखाई देते नजर आ रहे हैं।

  • Tonk / टोंक में कोरोना पॉजिटिव के 47 केस आने के बाद कलक्टर व एसपी की कर्फ़्यू की पालना की अपील

    Tonk / टोंक में कोरोना पॉजिटिव के 47 केस आने के बाद कलक्टर व एसपी की कर्फ़्यू की पालना की अपील

    Tonk news (रोशन शर्मा) । जिले में 47 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला कलक्टर के के शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने आमजन से अपील की है कि वह लॉक डाउन व कर्फ्यु को पूरी तरह से पालना करे। साथ ही कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल में चिकित्सक को दिखावे।इसमे लापरवाही नही बरते।

    उन्होंने कहा है कि चिकित्सा विभाग व सर्वे की टीम घर घर पहुंच रही है जिसका सहयोग करे।क्योकि हमारी थोड़ी सी लापरवाही न केवल खुद के लिए बल्कि परिवार सहित आसपास के लोगो के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

  • जहाजपुर:लॉक डाउन में भी बजरी माफिया सक्रिय,चोरी-छिपे देते अंजाम

    जहाजपुर:लॉक डाउन में भी बजरी माफिया सक्रिय,चोरी-छिपे देते अंजाम

    Jahazpur news (आज़ाद नेब)।कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिएे  पूरे देश व राज्य में लॉकडाउन लागू है। उसके बाद भी अवैध बजरी लेने के लिए बजरी माफिया की सक्रियता से सवालिया निशान खड़ा होता है।

    तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत ने बताया कि देवली रोड पेट्रोल पंप के पास गश्त के दौरान खाली ट्रैक्टर को रोका। और उनसे पूछताछ की जिससे पता चला कि वह बनास बजरी भरने जा रहा था। तहसीलदार शेखावत ने उन्हें हिदायत देते हुए मुर्गा बनाया और पंजों के बल 20 कदम तक चलाया फिर उनको घर पर रहने की चेतावनी देकर छोड़ा।

    बजरी माफियाओं की लॉक डाउन में भी सक्रिय होने से कई तरह के सवाल उठने के साथ ही यह भी ताज्जुब होता है की पूरा प्रशासन इस बीमारी से लड़ाई लड़ने में व्यस्त हैं। वही अवैध कारोबार करने वाले चोरी-छिपे अपने कामों को अंजाम देने में लगे हैं।