कोरोना वायरस -लाॅकडाउन को इन तीन जोन मे बांटा जाएगा, पढे पूरी खबर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर मचे कोहराम ने का नाम नहीं ले रहा है पूरे देश मे 21 दिन के लाॅकडाउन की समय सीमा मगंलवार को समाप्त हो रही है और वर्तमान हालात को देखते हुए अधिकांश राज्यो के मुख्यमंत्रियों की लाॅकडाउन बढाने की मांग तदा विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी भारत मे लाॅकडाउन बढाने की राय के मद्देनजर 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन बढाने की घोषणा कल तक हो सकती है लेकिन साथ ही पूरे देश मे लाॅकडाउन को तीन जोन मे बांटा जा सकता है ऐसा विचार और मथंन चल रहा है । क्या और कैसे होगा जोन का विभाजन जाने

1–रेड जोन

सूत्रो के अनुसार जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए हैं, उसे रेड जोन में रखा जाएगा। रेड जोन में पूरी तरह लॉकडाउन होगा और इसमें वे इलाके शामिल होंगे जहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत अधिक है।

2–ऑरेंज जोन

इस जोन में वे इलाके या जिले शामिल होंगे, जहां कोरोना वायरस के काफी कम मामले सामने आए हैं और पॉजिटिव मामलों की संख्या मे कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऑरेंज जोन वाले
इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है।

3– ग्रीन जोन

ग्रीन जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।
ग्रीन जोन में आने वाले कुछ छोटे उद्योगों को भी खोलने की इजाजत दी जा सकती है, मगर कर्मचारियों को कंपनी में ही रहने को कहा जा सकता है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम