राजस्थान सरकार की नई पहल, घर बैठे विधार्थियों की होगी, पढाई कैसे पढे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । कोरोना वायरस (coronavirus)के कोहराम से चल रहे लाॅकडाउन(lock down) और के कारण प्रदेश के सभी बंद सरकारी स्कूलों के विधार्थियों व शिक्षको का अध्ययन व अध्यापन कार्य बना रहे इस सोच को लेकर सरकार ने एक नई अनूठी पहल करते हुए स्माइल सोशल मीडिया के जरिए पूरे प्रदेश मे विधार्थियों की कल से पढाई शुरू कराई जाएगी । शिक्षा विभाग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने dainikpeporters.com  के एडिटर चेतन ठठेरा  को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की स्माइली सोशल मीडिया के जरिए इन लाॅकडाउन के दौरान घर बैठे विधार्थियों व शिक्षक की घर बैठे पढाई और अध्यापन कार्य जारी रहे । उन्होने बताया की कल से ही यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी जाने क्या रहेगा ।

क्या और कैसे होगी पढाई

1– कल से रोजाना अध्ययन सामग्री की 4 से 5 वीडियो व्हाइट एप ग्रुप पर डाली जाएगी वीडियो 30 से 40 मिनट का होगा
2– अलग-अलग खंड होंगे जो इस तरह होगे -कक्षा 1 से 2, कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तक की अध्ययन सामग्री होगी
3– विषय सामग्री राजस्थान स्तर पर विषय विशेषज्ञो द्वारा बनाई गई टीम तैयार करेगी और स्वीकृति देगी और वह ही पोस्ट करेगी
4– रोजाना सवेले 9 बजे संदेश के साथ पाठ्य सामग्री डाली जाएगी

20 हजार व्हाइट एप ग्रुप बनाए

निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की करीब अब तक 20 हजार व्हाइट एप ग्रुप बनाए गए है और सीडीईओ, सीबीईओ व प्रिंसीपल, प्रधानाचार्य के जरिए विधार्थियों के परिजनो को ग्रुप से जोडा जा रहा है । इसमे दो ग्रुप बनाए जा रहे है शिक्षक का और परिजनो का यह जिला स्तर पर है । उन्होंने बताया की रोजाना सवेरे 9 बजे संदेश के साथ ही पाठ्य सामग्री डाली जाएगी

शिक्षक सीधे पाठ्य सामग्री नही डाल सकेंगे

व्हाटस ऐप ग्रुप पर कोई भी शिक्षक , प्रिंसीपल , प्रधानाचार्य सीधे पाठ्य सामग्री नही डाल सकेंगे । अगर कोई विषय का शिक्षक कोई पाठ्य सामग्री डालना चाहता है तो उसे पाठ्य सामग्री बना कर एनसीआरटी के लिंक पर भेजनी होगी वहां कमेटी उसे एप्रूव्ल ( स्वीकृति) देगे और फिर राज्य स्तर से ही वह सामग्री व्हाइट एप ग्रुप पर डाली जाएगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम