आस्ट्रेलिया के युवक की संदिग्ध मौत, 25 जने अभी भी ठहरे है

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

विजयनगर(अजमेर) /भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की सीमा से सटे विजयनगर मे कुशहवाह रिसोट मे ठहरे आस्ट्रेलिया के एक युवक की कल देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
सूत्रो के अनुसार गुलाबपुरा मे स्थित हिन्दुस्तान जिंक मे करीब 26 विदेशी नागरिक भीलवाड़ा के वीजा पर नौकरी कर रह है और विजयनगर के कुशहवाह फोर्ट मे ठहरे है इनमे से कल देर रात एक युवक की मौत हो गई जिसकी आयु 40- 45 साल बताई जा रही है और उसका वजन भी सौ -ढेड सौ किलो के आसपास है । सूत्रो का कहना है की इस फोर्ट मे ठहरे इन सभी विदेशी नागरिको की इस कोरोना वायरस महामारी के दौर मे क्या स्केनिंग हुई है या नही ? क्या है इनकी स्थिती ?

यह क्या कहते है

हिन्दुस्तान जिंक मे कितने विदेशी नागरिक नौकरी कर रसे है और कहां ठहरे है इस बारे मे जिःक प्रबंधन से पूरी रिपोर्ट और सूची मांग ली है
राजेंद्र भट्ट
जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

जिंक मे कार्य करता था आस्ट्रेलिया का निवासी था युवककरीब 40 साल का है और गत 20 फरवरी को आस्ट्रेलिया से यहां जिंक मे नौकरी के वीजा पर था तथा कुशहवाह फोर्ट मे रह रहा था कल दिन भर जब यह न तो नैश्ते पर और न खाने पर बाहर निकला तो रात को कलीब 11 बजे कमरे पर जाकर देखा थो यह मृत था । आस्ट्रेलिया मे इसकी पत्नी और बच्चे का एक्सीटेंड हो गया था जिसमे बच्चे की तो मौत हो गई और पत्नी कौमा मे है तथा यह लाॅकडाउन के कारण जा नही पा रहा था इससे डिप्रेसंन मे भी था । ऐतिहात के तौर पर अजमेर से आई टीम ने कोरोना वायरस का सेंपल ले लिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा

डॉक्टर जेपी भाटी मेडिकल जूरिस्ट विजयनगर

 

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम