Blog

  • लाॅकडाउन के बीच भाजपा विधायक अवस्थी ने सादखी से मनाया जन्म दिन, शुभचितंको ने दी बधाईयां      

    लाॅकडाउन के बीच भाजपा विधायक अवस्थी ने सादखी से मनाया जन्म दिन, शुभचितंको ने दी बधाईयां      

    Bhilwara news । विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को गुरुवार 16 अप्रैल को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने अवस्थी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने स्वस्थ्य जीवन ओर आगे भी जनकार्य मे सक्रिय रहने की कामना की। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने अवस्थी को जन्मदिन की बधाई देकर ,आगे भी करोनो चेन तौडने के लिये सभी को सावधानी बरतने  एवम निर्देशो की पालना कराने मे  एवम जरूरतमंदों को राहत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते रहने की कामना की।

    सासंद सुभाष बहेडिया ने दिल्ली से मोबाइल फोन पर बात कर जन्मदिन की शुभकामना दी,अजमेर से जिला भीलवाड़ा प्रवासी पुखराज पहाड़िया, अजमेर विश्वविद्यालय वाईस चासंलर एवम भाजपा प्रदेश संगठन नेता भगवती प्रसाद सारस्वत ने भी बधाई दी।

    विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को  पूर्व मंत्री रामलाल जाट , विधायक जब्बर सिंह,गोपाल खण्डेलवाल, कैलाश त्रिवेदी, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष  लक्ष्मीनारायण डाड सहित स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर अधिकारी ने मोबाइल फोन पर शुभकामनाएं दीं है। विधायक अवस्थी को आज गुरुवार सुबह से ही शहर के पार्षद, भाजपा नेता -कार्यकर्ता ने लॉक डाउन के कारण मोबाइल पर बधाई  एवम अपनी शुभकामनाएं देनी प्रारंभ कर दी है।

  • राशन डीलरों ने घर-घर बांटे गेंहू

    राशन डीलरों ने घर-घर बांटे गेंहू

    Uniara news /संदीप गुप्ता । कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन अवधि के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सम्पर्क रहित वस्तू विनियम सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खादय सुरक्षा योजना के चयनित लाभार्थीयों को घर-घर जाकर राशन का वितरण किया गया।

    गुरूवार से कस्बें सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में राशन डीलरों के साथ गठित किए गए कोर गुप्र की टीमों ने इसका वितरण करवाया। घर-घर राशन वितरण के लिए पीकप व टेªक्टरों में गेंहू तथा काटा साथ में लिया गया तथा घर-घर पहुंचकर राशन का वितरण किया गया।

    पलाई पंचायत क्षेत्र में टीम के बाबूलाल धाकड, कृषि पर्यवेक्षक थलेन्द्र सिंह, लादी देवी, राशन डीलर रामकिशन शर्मा, आलोक चौधरी, रामफूल मीणा सहित सभी ने एडवाईजरी का पालन करते हुए राशन का वितरण किया गया।

  • भीलवाड़ा मॉडल को कोरोना की जंग मे जीत दिलाने का सेहरा किसके नाम भट्ट, महावर, डाॅ खान या फिर टीना, असली कौन विवाद

    भीलवाड़ा मॉडल को कोरोना की जंग मे जीत दिलाने का सेहरा किसके नाम भट्ट, महावर, डाॅ खान या फिर टीना, असली कौन विवाद

    Bhilwara news । भीलवाड़ा मॉडल की कोरोना वायरस(coronavirus) की जंग से पूरे देश और प्रदेश मे जद्दोजहद जारी है। भीलवाड़ा मे बेहत्तर प्रबंधन ने कोरोना को न केवल मात दी है वरन इस जंग मे जीत हासिल करते हुए पूरे देश और दुनिया मे एक माॅडल के रूप मे अपनी छवि बनाई है की कैसे कोरोना से जीता जाता है और कैसे इसे फैलने से रोका जा सकता है ।

    लेकिन इस जंग मे जीत के पीछे किसका दिमाग और मेहनत है जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट , पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा, पीएमओ डाॅ अरूण गौड या फिर उपखंड अधिकारी टीना डाबी आईएएस ? सवाल यह खडा होता है की इनमे से कौन है ?

    ऐसे सवाल और खबरे जिसने खडे कर दिए सवाल , कर दी आतंरिक सुगबुगाहट

    भीलवाड़ा मे पहला कोरोना पोजिटिव केस 20 मार्च को हुआ और तत्काल जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शहर मे जनता कर्फ्यू लगा दिया ।

    पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर और सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा, पीएमओ डाॅ अरूण गौड को बुलाकर पूरी योजना बना शहर की सीमाएं सील करवा घर-घर स्केनिंग शुरू कर दी पोजिटिव रोगी के इलाके तथा उनके संपर्क वाले, परिजनो को होम आइस तथा क्वारंटीन कर दिया

    फिर लगा 3 अप्रैल को महा कर्फ्यू , सख्ती चिकित्सको का उपचार ,सर्वे, गांवो मे शहर मे स्प्रे नतीजा भीलवाड़ा 28 रोगी मे दो की मौत वह भी अन्य बीमारी से 24 मे से सभी 24 वर्तमान में नेगेटिव यानी की कोरोना मुक्त हो गए है और इज एक सप्ताह से कोई पोजिटिव केस नही आया थदे जिले मे नही कम्यूनिटी स्प्रेड हुआ ।

    राजस्थान और स्थानीय सारे मीडिया ने कोरोना को मात दे कोरोना की जंग मै जीत का सेहरा ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ,, एस पी हरेन्द्र महावर, सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ अरूण गौड की टीम को दिया

    नेशनल टीवी चैनल आज तक ख़बर ने आज जारी हुई खबर ( रिपोर्ट) मे भीलवाड़ा मे कोरोना की जंग मे जीत का सेहरा और देश मे भीलवाड़ा की व्यवस्था को माॅडल बताने के लिए एसीएस चिकित्सा विभाग रोहित सिह(जयपुर), टीना डाबी आईएएस एसडीऐम भीलवाड़ा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सेहरा बांधा । इस पूरी रिपोर्ट मे जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट , एस पी हरेन्द्र महावर,सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , पीएमओ डाॅ अरूण गौड , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा का नाम तक नही है ।

    कटघरे मे

    इस खबर के बाद शहर की जनता मे नाराजगी और सवाल है कई फोन हमारे पास आए की यह कैसे हो सकता है सारा काम तो कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट , एस पी हरेन्द्र महावर, सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा , पीएमओ डाॅ अरूण गौड और पूरी टीम कर रही है कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने भी स्वंय मीडिया मे कहा की हमारी पूरी टीम की मेहनत और शहर व जिले की जनता के कारण हमने कोरोना से ज॔ग जीती है फिर यह उपखंड अधिकारी के कारण कैसे? एक तरफ जनता मे नाराजगी है तो वही अंदरखाने मे इस खबर को लेकर अधिकारियो और कार्मिको मे भी अंदर ही अंदर गुब्बार फूल रहा है ।

    आखिर ऐसा क्यो किया गया ? क्या इससे अन्य अधिकारियों व कार्मिको मे अंसतोष नही होगा ? अगर अंसतोष हुआ तो क्या कोरोना से आगे की  लडाई सामूहिक होकर लडी जाएगी ? आखिर नेशनल मीडिया पर यह रिपोर्ट व साक्षात्कार किसने दिया और क्यो? भीलवाड़ा मे अब कोरोना का खतरा टल गया है ?

  • सचिन पायलट ने वीसी के माध्यम से ली टोंक जिला अध्यक्ष से जानकारी

    सचिन पायलट ने वीसी के माध्यम से ली टोंक जिला अध्यक्ष से जानकारी

    Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना वायरस (COVID-19)के हालातों का जायज़ा लेने के लिए आज राजस्थान के डिप्टी सीएम  व टोंक विधायक सचिन पायलट ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों से बात की। इसी के तहत टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्षमण गाता से भी टोंक के हालातों के बारे में चर्चा की। जिलाध्यक्ष लक्षमण गाता ने टोंक से भेजे जा रहे सैम्पलों में तेज़ी लाने का आग्रह किया।

    पायलट ने कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पायलट ने जाट समाज के अन्नदान व सभी भामाशाहो का आभार भी प्रकट किया। गौरतलब है कि पायलट कल टोंक पहुचे थे। उन्होंने कोरोना वाइरस सहायता के लिए विधायक कोष से जिला चिकित्सा विभाग को 3 वेंटिलेटर और एक लाख बिस्कुटों के पैकिट दिए गए।

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता से वीसी के माध्यम से बात की लक्ष्मण गाता ने कहा की सचिन पायलट  ने टोंक जिले के हालत जाने ओर टोंक शहर में  लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों के बारे में चिंता व्यक्त की। साथ ही कहा की टोंक जिले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी।लक्ष्मण गाता ने कोरोना सैम्पल रिपोर्ट जल्दी भेजने का भी आग्रह किया। सचिन पायलट ने कहा की जिला प्रशासन के साथ कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता भी अपनी भागीदारी निभाएँ वह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करे और प्रशासन के द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू में सहयोग करे।

     

  • टोंक के बमोर गेट क्षेत्र में 11 नए पॉजिटिव मिले, आंकड़ा हुआ 71

    टोंक के बमोर गेट क्षेत्र में 11 नए पॉजिटिव मिले, आंकड़ा हुआ 71

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। तीन दिन बाद जांच सैम्पलों में आज 11 नए और पॉज़िटिव मामले सामने आए है, ये सभी पुराने भेजे गए पुराने 180 सैम्पलों में से है। सभी बमोर गेट क्षेत्र के है। इसमें 6 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल है। टोंक में अब कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 71 हो गई है। अभी भी आठ सौ से अधिक जांच सेम्पल पेंडिग है।

    लगातार पॉज़िटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते ज़िला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी है। टोंक में भी अब धीरे धीरे महाकर्फ्यू की नोबत आने लगी है। ज़िला प्रशासन को अब कठोर कदम उठाने का समय आ गया है। ज़िला प्रशासन को चाहिये की अब भीलवाड़ा मॉडल की तरह इस संक्रमण को काबू करें।

    टोंक से भेजे जा रहे सैम्पलों में भी देरी होने के चलते लोगो मे रोष है। हालांकि इसको लेकर जिला कलक्टर के के शर्मा ने हेल्थ सेकेट्री व जयपुर प्रबंधक को भी अवगत कराया है। इसी समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने भी केंद्रीय चिकित्सा मंत्री से मुख्यालय पर कोरोना जांच केंद्र खोलने को लेकर पत्र लिखा है।

  • जहाज़पुर:लॉकडाउन मे पुलिस हुई सख़्त, 7 बाइक का बनाया चालान

    जहाज़पुर:लॉकडाउन मे पुलिस हुई सख़्त, 7 बाइक का बनाया चालान

    Jahazpur news (आज़ाद नेब)। बिना काम से बाजार में बाईक लेकर घुमना आज लोगों को महंगा पड़ा। पुलिस ने बाजार मे बाईक लेकर घुमाने वालों के खिलाफ सख़्त रवैया अपनाते हुए सात लोगों के बाईक का चालान बनाए।
    दीवान चेतन प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की पालना नहीं करने एवं बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी मोटरसाइकिल नगर में इधर उधर घूमने वाले लोगों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 बाइक सवार लोगों के चालान बनाए गए। चालान बना कर हिदायत देकर लोक डाउन की पालना करने के लिए पाबंद किया।

  • टोंक में थम नही रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले,छह केस नए आये,कुल अबतक 66 पॉजिटिव

    टोंक में थम नही रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले,छह केस नए आये,कुल अबतक 66 पॉजिटिव

    Tonk news (रोशन शर्मा)। नवाबों की नगरी टोंक को कोरोना पॉजिटिव का लगा ग्रहण हटने का नाम ही नही ले रहा।आज टोंक में फिर आधा दर्जन नए कोरोना पॉजिटिव के केस आए है।

    सआदत अस्पताल टोंक कर पीएमओ डॉक्टर नविंद्र पाठक ने बताया कि आज टोंक में बम्बोर गेट के छह नए मामले सामने आए है जिनमे तीन महिला व तीन पुरुष है।टोंक में यह आंकड़ा अब 65 कोरोना रोगियों तक पहुंच गया है।पीएमओ ने बताया कि सभी नए छह रोगियो को जयपुर रैफर किया जाएगा।

    जानकारी के अनुसार कल  पांच महीने की बालिका के कोफ़ोन पॉजिटिव मिलने के बाद यह आंकड़ा 60 तक पहुंच गया था ।
    बम्बोर गेट निवासी पांच साल की बच्ची भी कोरोना पोजिटिव मिली है।इसके माता पिता पूर्व में ही जांच में पॉजिटिव आ चुके है जो जयपुर में भर्ती है। बालिका की पूर्व में कई गई जांच में नेगिटिव रिपोर्ट मिली थी।बच्ची भी जयपुर ही है जिसकी दुबारा जांच की गई तो वह पोजिटिब मिली है।

     

  • लॉकडाउन -राज्य में 21 अप्रैल से मॉडिफाइड ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन शुरू होगा

    लॉकडाउन -राज्य में 21 अप्रैल से मॉडिफाइड ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन शुरू होगा

    Jaipur news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 21 अप्रैल से प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया जाए। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद से औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने करने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रदेश में मौजूद प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा।

    गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर लॉकडाउन को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ऎसे उद्योग जहां श्रमिकों के लिए कार्य स्थल पर ही रहने की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें भी शुरू किया जाए। हालांकि इनमें बाहर से मजदूरों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर, रीको, जिला उद्योग केन्द्र तथा पुलिस समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें, जिससे लॉकडाउन के दौरान उद्योगों के शुरू होने में कोई परेशानी न आए। ऎसी पुख्ता व्यवस्था की जाए जिससे उद्यमी किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकें। साथ ही मजदूरों तथा कर्मचारियों के आने-जाने में पास की व्यवस्था को सुगम किया जाए।

    अन्य सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे

    मुख्यमंत्री ने इसी क्रम में सरकारी कार्यालयों को भी चरणबद्ध तरीके से खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यक सेवाओं में आने वाले विभाग पूरी तरह काम कर रहे हैं। इनके साथ ही अन्य कार्यालयों में भी आने वाले समय में काम शुरू किया जाए और इनमें गु्रप-ए एवं ग्रुप-बी के अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यकतानुसार सुनिश्चित की जाए। साथ ही ग्रुप-सी एवं गु्रप-डी के एक-तिहाई कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बुलाया जाए।

    शुरू होंगे सार्वजनिक निर्माण और सिंचाई के काम

    बैठक में गहलोत ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण एवं सिंचाई से संबंधित कार्य शुरू किए जाएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वास्थ्य से संबंधित अन्य प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मनरेगा कार्यों में तेजी लाई जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बन रहे जिन स्थानों पर कफ्र्यू लागू है, वहां कफ्र्यू की सख्ती से पालना की जाए। इन क्षेत्रों से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इनमें कर्मचारी भी शामिल हैं।

    गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जो विस्तृत गाइडलाइंस जारी की है, उसकी प्रदेश की परिस्थितियों के मद्देनजर पूरी पालना सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार इस महामारी से आमजन की रक्षा तथा आर्थिक गतिविधियों को सुचारू बनाने के लिए केन्द्र से समन्वय के साथ काम कर रही है।

    बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे अब तक 10 हजार को होम क्वारन्टीन

    कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे अब तक 10 हजार को होम क्वारन्टीन

    Bhilwara news । जिले में कोरोना की चेन पूरी तरह ब्रेक करने के लिए जांच के सैंपल की संख्या को और बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराएं हैं। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 5080 सैंपल लिए जा चुके हैं । आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी। मेडिकल काॅलेज में जांच की सुविधा शीघ्र उपलब्ध हो जाने से प्रतिदिन होने वाली जांचों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि की जा सकेगी।

    उन्होंने बताया कि जिले के चिकित्सालयों में सामान्य सर्दी-जुकाम के रोगियों को भी जांच के दायरे में लाकर नमूने लिए जा रहे हैं। बुधवार को चिकित्सालयों के ओपीडी में  3167 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 219 मरीज सर्दी जुकाम के पाए गए जिनका उचित उपचार किया गया।

    चेक पोस्टो पर स्क्रीनिंग

    विभिन्न चेक पोस्ट  और आरआरटी टीम द्वारा भी स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले के सभी ब्लाॅक से प्रतिदिन जांच हेतु लोगों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

    शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाइपोक्लोराइट स्प्रे जारी
    विभिन्न क्षेत्रों को कीटाणु मुक्त करने हेतु हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का लगातार छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम अनुसार स्प्रे किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह काम पंचायती राज विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है। बुधवार को 24 क्वारन्टीन सेंटर के 549 कमरों, 6 मकान एवं 24 वाहन पर सोल्यूशन का छिड़काव किया गया। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड, सैंपल कलेक्शन सेंटर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी स्प्रे किया गया।

    आंकड़ों की नज़र में भीलवाड़ा

    अब तक हो चुके हैं 5080 कोरोना टेस्ट

    अब तक कुल 28 पॉजिटिव मामले आये सामने

    हफ्ते भर से नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव

    25 रोगी हुए पॉजिटिव से नेगेटिव, 24 डिस्चार्ज

    आइसोलेशन वार्ड में अब तक कुल 219 रोगी भर्ती हुए

    वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 55 रोगी हैं भर्ती

    9819 लोगों को अब तक रखा गया होम क्वारन्टीन में

    अब तक 4148 सेम्पल में से 4120 नेगेटिव

  • लाॅकडाउन-गरीबों के हक पर डाका डालने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही -कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

    लाॅकडाउन-गरीबों के हक पर डाका डालने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही -कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

    Bhilwara news । प्रदेश में कोरोना के चलते लाॅक डाउन एवं शहर में निषेधाज्ञा के दौरान किसी को भी भूखा नहीं सोने देने की मुख्यमंत्राी की सदिच्छा का लोग गलत फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्राी की मंशा अनुरूप जरूरतमंद व्यक्तियों, निराश्रित और कमजोर तबके वाले व्यक्तियों को निशुल्क खाद्य सामग्री आपूर्ति करने एवं इस संबंध में माॅनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

    जरूरतमंद व्यक्ति कंट्रोल रूम पर सूचना देकर खाद्य सामग्री का अभाव होने पर अपने लिए सामग्री मंगवा सकते हैं। इसी क्रम में कंट्रोल रूम पर मोतीलाल लालवानी निवासी कावांखेड़ा, दारु गोदाम की गली, भीलवाड़ा ने अपने घर पर राशन नहीं होने की सूचना दी, जिस पर प्रशासन की ओर से गठित टीम ने परिवादी के घर जाकर सर्वे किया तो पाया कि मोतीलाल लालवानी स्वयं के अच्छे फर्निश्ड मकान में रहता है। उसके घर पर स्कूटर, फ्रिज इत्यादि सुविधाएं हैं।

    जांच में यह भी पाया गया कि करीब 15 दिन की राशन सामग्री उसके घर में उपलब्ध है। परिवादी ने समर्थ होने के बावजूद राशन सामग्री की कमी बताई जिस कारण प्रशासन के संसाधन व्यर्थ हुए एवं समय नष्ट हुआ। इससे वास्तविक अभावग्रस्त व्यक्तियों तक प्रशासन को पहुंचने में विलंब हुआ।

    नियंत्राण कक्ष की ओर से जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट को इस बारे में अवगत कराये जाने पर उन्होंने लालवानी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पत्रा लिखा है। जिला कलेक्टर ने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान निराश्रित और कमजोर तबके के व्यक्तियों को जन सहयोग से प्रशासन के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति की जा रही है

    लेकिन इस तरह की घटनाएं कमजोर तबके की व्यक्तियों के हक पर डाका डालती है। इससे ना केवल प्रशासन का समय एवं संसाधन नष्ट होता है बल्कि जरूरतमंद व्यक्ति तक राहत पहुंचने में विलंब भी होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकत करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

    उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास कमजोर एवं निराश्रित लोगों की सूचना नियंत्राण कक्ष को दें एवं यथासंभव उनके सहयोग के लिए तत्पर रहें।

  • देवली : लॉक डाउन में बेवजह घूम कर बगार रहे थे शेखी…. पुलिस ने भेज दिया लॉकअप में

    देवली : लॉक डाउन में बेवजह घूम कर बगार रहे थे शेखी…. पुलिस ने भेज दिया लॉकअप में

    Deoli News : शहर में लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूम रहे 5 लोगों को देवली थाना पुलिस ने बुधवार को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने बताया कि शहर में लॉक डाउन के दौरान लगाई गई नाकेबंदी में विभिन्न स्थानों पर बेवजह घूम रहे ऊंचा निवासी राजपाल रेगर, कीर मोहल्ला निवासी राजू लाल कीर, छतरी चौराहा निवासी अकील मुसलमान, घोसी मोहल्ला निवासी कुंदन ग्वाला व राकेश ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया।

  • अम्बेडर जयन्ती पर राशन सामग्री व मास्क वितरण

    अम्बेडर जयन्ती पर राशन सामग्री व मास्क वितरण

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। अम्बेडर जयन्ती पर राशन सामग्री व मास्क वितरण ग्राम पंचायत पांसरोटिया में किया गया।
    राज्य सरकार के अभियान “ कोई भी नागरिक भूखा नही सोये “ के अंतर्गत किया गया। ग्राम पंचायत पांसरोटिया में 45 पैकेट खाद्य सामग्री के भामाशाहो द्वारा गरीब लोगो को बांटे गये।

    साथ ही इस अभियान के संयोजक शिवजीराम यादव की तरफ से 250 मास्क ग्राम पंचायत पांसरोटिया को दिये गए। इस दोरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. लक्ष्मी नारायण बुनकर, तहसीलदार सचिन यादव, सी. आई. रामअवतार सिंह , संयोजक शिवजीराम यादव व सह संयोजक शंकर लाल कच्छावा सरपंच पांसरोटिया मोजूद रहे।

  • देवली : पनवाड़ के खेत पर लगी आग से हजारों रुपए का नुकसान

    देवली : पनवाड़ के खेत पर लगी आग से हजारों रुपए का नुकसान

    Deoli News : पनवाड़ मोड़ के खेत पर बुधवार लगी भीषण आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इस दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

    पनवाड़ सरपंच पूरणमल वर्मा ने बताया महावीर सिंह के खेत पर अज्ञात कारणों से आग लग गई।सूचना पर दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पानी के टैंकरों की सहायता से बचाव कार्य शुरू कर दिए। इस दौरान देवली व पनवाड़ चौकी पुलिस मौके पहुंची। हादसे में पीडि़त की 6 बोरी चने की नष्ट हो गई। वहीं इंजन के पाइप, ज्वार, सरसों की तुड़ी, कपड़े, राशन का सामान, बोरिंग के पाइप जलकर राख हो गए। हादसे में गाय का बछड़ा जल गया। बाद में पीडि़त महावीर सिंह ने देवली थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी।

  • पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी,एक को धर दबोचा वही तीन भग छूटे

    पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी,एक को धर दबोचा वही तीन भग छूटे

    Tonk news( रोशन शर्मा)।जिले की मेहंदवास पुलिस ने लोक डाउन होने कर बावजूद अवैध हथकड़ी शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

    जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन में एसएचओ रामेश्वर की अगुवाई में अलीपुरा में संखना नाला के पास दबोष दी गई।जहां पुलिस को देख करके तीन लोग भाग छूटे,वही पुलिस ने एक मोटर साईकिल तथा वाश सहित शराब बनाने के उपकरण जप्त किये है।

    वही मेहंदवास पुलिस ने मोहर सिंह सांसी को बाइक से अवैध एक कट्टे में 36 थैलिया अवैध हथकड़ी शराब ले जाते पकड़ा है।

  • देवली : पेयजल की आपूर्ति को बढाओ साहब….

    देवली : पेयजल की आपूर्ति को बढाओ साहब….

    Deoli News : लॉक डाउन के बीच पटेल नगर के लोगों को पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में लोगों ने कॉलोनी में जलापूर्ति की मात्रा बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को तहसीलदार रमेश चन्द्र जोशी को ज्ञापन सौंपा।

    ज्ञापन में बताया कि लोगों ने बताया कि एक पखवाड़े से अपर्याप्त जलापूर्ति हो रही है। 10 से 15 मिनट होने वाली जलापूर्ति से लोग पानी नहीं भर पा रहे है। इससे लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार कॉलोनीवासियों ने पटेल नगर के वार्ड नं 15 में 2 माह से खराब पड़ी बोरिंग की मरम्मत कराने की मांग को लेकर नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा। इस पर ईओ ने बोरिंग मरम्मत का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में मनोज शर्मा, पार्वती देवी, सुशीला देवी, सत्यनारायण, बाबूलाल आदि थे।