भीलवाड़ा मॉडल को कोरोना की जंग मे जीत दिलाने का सेहरा किसके नाम भट्ट, महावर, डाॅ खान या फिर टीना, असली कौन विवाद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा मॉडल की कोरोना वायरस(coronavirus) की जंग से पूरे देश और प्रदेश मे जद्दोजहद जारी है। भीलवाड़ा मे बेहत्तर प्रबंधन ने कोरोना को न केवल मात दी है वरन इस जंग मे जीत हासिल करते हुए पूरे देश और दुनिया मे एक माॅडल के रूप मे अपनी छवि बनाई है की कैसे कोरोना से जीता जाता है और कैसे इसे फैलने से रोका जा सकता है ।

लेकिन इस जंग मे जीत के पीछे किसका दिमाग और मेहनत है जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट , पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा, पीएमओ डाॅ अरूण गौड या फिर उपखंड अधिकारी टीना डाबी आईएएस ? सवाल यह खडा होता है की इनमे से कौन है ?

ऐसे सवाल और खबरे जिसने खडे कर दिए सवाल , कर दी आतंरिक सुगबुगाहट

भीलवाड़ा मे पहला कोरोना पोजिटिव केस 20 मार्च को हुआ और तत्काल जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शहर मे जनता कर्फ्यू लगा दिया ।

पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर और सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा, पीएमओ डाॅ अरूण गौड को बुलाकर पूरी योजना बना शहर की सीमाएं सील करवा घर-घर स्केनिंग शुरू कर दी पोजिटिव रोगी के इलाके तथा उनके संपर्क वाले, परिजनो को होम आइस तथा क्वारंटीन कर दिया

फिर लगा 3 अप्रैल को महा कर्फ्यू , सख्ती चिकित्सको का उपचार ,सर्वे, गांवो मे शहर मे स्प्रे नतीजा भीलवाड़ा 28 रोगी मे दो की मौत वह भी अन्य बीमारी से 24 मे से सभी 24 वर्तमान में नेगेटिव यानी की कोरोना मुक्त हो गए है और इज एक सप्ताह से कोई पोजिटिव केस नही आया थदे जिले मे नही कम्यूनिटी स्प्रेड हुआ ।

राजस्थान और स्थानीय सारे मीडिया ने कोरोना को मात दे कोरोना की जंग मै जीत का सेहरा ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ,, एस पी हरेन्द्र महावर, सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ अरूण गौड की टीम को दिया

नेशनल टीवी चैनल आज तक ख़बर ने आज जारी हुई खबर ( रिपोर्ट) मे भीलवाड़ा मे कोरोना की जंग मे जीत का सेहरा और देश मे भीलवाड़ा की व्यवस्था को माॅडल बताने के लिए एसीएस चिकित्सा विभाग रोहित सिह(जयपुर), टीना डाबी आईएएस एसडीऐम भीलवाड़ा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सेहरा बांधा । इस पूरी रिपोर्ट मे जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट , एस पी हरेन्द्र महावर,सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , पीएमओ डाॅ अरूण गौड , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा का नाम तक नही है ।

कटघरे मे

इस खबर के बाद शहर की जनता मे नाराजगी और सवाल है कई फोन हमारे पास आए की यह कैसे हो सकता है सारा काम तो कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट , एस पी हरेन्द्र महावर, सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान , डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा , पीएमओ डाॅ अरूण गौड और पूरी टीम कर रही है कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने भी स्वंय मीडिया मे कहा की हमारी पूरी टीम की मेहनत और शहर व जिले की जनता के कारण हमने कोरोना से ज॔ग जीती है फिर यह उपखंड अधिकारी के कारण कैसे? एक तरफ जनता मे नाराजगी है तो वही अंदरखाने मे इस खबर को लेकर अधिकारियो और कार्मिको मे भी अंदर ही अंदर गुब्बार फूल रहा है ।

आखिर ऐसा क्यो किया गया ? क्या इससे अन्य अधिकारियों व कार्मिको मे अंसतोष नही होगा ? अगर अंसतोष हुआ तो क्या कोरोना से आगे की  लडाई सामूहिक होकर लडी जाएगी ? आखिर नेशनल मीडिया पर यह रिपोर्ट व साक्षात्कार किसने दिया और क्यो? भीलवाड़ा मे अब कोरोना का खतरा टल गया है ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम