कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे अब तक 10 हजार को होम क्वारन्टीन

Dr. CHETAN THATHERA

Bhilwara news । जिले में कोरोना की चेन पूरी तरह ब्रेक करने के लिए जांच के सैंपल की संख्या को और बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराएं हैं। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 5080 सैंपल लिए जा चुके हैं । आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी। मेडिकल काॅलेज में जांच की सुविधा शीघ्र उपलब्ध हो जाने से प्रतिदिन होने वाली जांचों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि जिले के चिकित्सालयों में सामान्य सर्दी-जुकाम के रोगियों को भी जांच के दायरे में लाकर नमूने लिए जा रहे हैं। बुधवार को चिकित्सालयों के ओपीडी में  3167 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 219 मरीज सर्दी जुकाम के पाए गए जिनका उचित उपचार किया गया।

चेक पोस्टो पर स्क्रीनिंग

विभिन्न चेक पोस्ट  और आरआरटी टीम द्वारा भी स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले के सभी ब्लाॅक से प्रतिदिन जांच हेतु लोगों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाइपोक्लोराइट स्प्रे जारी
विभिन्न क्षेत्रों को कीटाणु मुक्त करने हेतु हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का लगातार छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम अनुसार स्प्रे किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह काम पंचायती राज विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है। बुधवार को 24 क्वारन्टीन सेंटर के 549 कमरों, 6 मकान एवं 24 वाहन पर सोल्यूशन का छिड़काव किया गया। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड, सैंपल कलेक्शन सेंटर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी स्प्रे किया गया।

आंकड़ों की नज़र में भीलवाड़ा

अब तक हो चुके हैं 5080 कोरोना टेस्ट

अब तक कुल 28 पॉजिटिव मामले आये सामने

हफ्ते भर से नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव

25 रोगी हुए पॉजिटिव से नेगेटिव, 24 डिस्चार्ज

आइसोलेशन वार्ड में अब तक कुल 219 रोगी भर्ती हुए

वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 55 रोगी हैं भर्ती

9819 लोगों को अब तक रखा गया होम क्वारन्टीन में

अब तक 4148 सेम्पल में से 4120 नेगेटिव

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम