
Bhilwara news । विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को गुरुवार 16 अप्रैल को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने अवस्थी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने स्वस्थ्य जीवन ओर आगे भी जनकार्य मे सक्रिय रहने की कामना की। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने अवस्थी को जन्मदिन की बधाई देकर ,आगे भी करोनो चेन तौडने के लिये सभी को सावधानी बरतने एवम निर्देशो की पालना कराने मे एवम जरूरतमंदों को राहत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते रहने की कामना की।
सासंद सुभाष बहेडिया ने दिल्ली से मोबाइल फोन पर बात कर जन्मदिन की शुभकामना दी,अजमेर से जिला भीलवाड़ा प्रवासी पुखराज पहाड़िया, अजमेर विश्वविद्यालय वाईस चासंलर एवम भाजपा प्रदेश संगठन नेता भगवती प्रसाद सारस्वत ने भी बधाई दी।
विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को पूर्व मंत्री रामलाल जाट , विधायक जब्बर सिंह,गोपाल खण्डेलवाल, कैलाश त्रिवेदी, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड सहित स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर अधिकारी ने मोबाइल फोन पर शुभकामनाएं दीं है। विधायक अवस्थी को आज गुरुवार सुबह से ही शहर के पार्षद, भाजपा नेता -कार्यकर्ता ने लॉक डाउन के कारण मोबाइल पर बधाई एवम अपनी शुभकामनाएं देनी प्रारंभ कर दी है।