Blog

  • देवली : विधायक हरीश चंद्र मीणा ने CM को लिखा पत्र…. किसानों के साथ नहीं हो सख्ती

    देवली : विधायक हरीश चंद्र मीणा ने CM को लिखा पत्र…. किसानों के साथ नहीं हो सख्ती

    Deoli News : देवली विधायक हरीश चंद्र मीणा ने लॉक डाउन के दौरान कृषि कार्यों में लगे हुए किसानों के साथ पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती रोकने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

    पत्र में विधायक मीणा ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों को अन्नदाता कहा गया हैं। लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा कृषि कार्यों के लिए किसानों को राहत दी गई है। इसके बावजूद कृषि कार्य के दौरान थ्रेसर व ट्रेक्टरों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इन वाहनों पर पुलिस चालान कर रही है। जो किसानों के हितो पर कुठाराघात है। पत्र में विधायक ने CM से पुलिस प्रशासन को किसानों के प्रति नरमी बरतने तथा चालान नही करने के निर्देश देने की मांग की है।

  • पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने की पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा

    पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने की पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा

    Uniara news / संदीप गुप्ता । पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर , देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र ने शुक्रवार को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके बावडी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की घटना को शर्मनाक करार देते हुए कठोर शब्दों में निंदा की है। पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने एक बयान जारी कर बताया कि एक तरफ तो पुलिस के जवान वैश्विक महामारी कोरोना (coronavirus)से बचाव के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं ।

    वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व पुलिस के जवानों पर ही हमला कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। टोंक में इससे पहले भी मेडिकल सर्वे टीम पर हमला हो चुका है।

    पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहाँ कि अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों की 24 घंटे सेवा करने के बावजूद कोरोना योद्धा  पुलिसकर्मियों पर लाठी -डंडे एवं तलवार से हमला कर घायल कर देने की यह घटना बेहद ही अमानवीय व दुर्भाग्यपूर्ण हैं । यह उन लोगों की कैसी ओछी सोच हैं ।

    जो पुलिसकर्मी अपने बच्चों व परिवार की भी परवाह नहीं करते हुए इस भीषण संकट में रात-दिन  आमजन की सुरक्षा में पूरी बहादुरी से डटे हुए और कुछ लोग उन्हीं कोरोना योद्धाओं पर हमला कर रहें हैं ।

    इसके साथ ही पूर्व विधायक गुर्जर ने सरकार से अविलंब दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत सख्त कार्रवाई करनें एंव टोंक शहर में एनएसए लगाने की मांग की हैं । इसके साथ ही राजस्थान सरकार से हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध अविलंब कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता हूँ।

  • टोंक नवी बटालियन आर.ए.सी.की नई पहल सैनिटाइज टनल की स्थापना

    टोंक नवी बटालियन आर.ए.सी.की नई पहल सैनिटाइज टनल की स्थापना

    Tonk news । नवीं बटालियन आरएसी टोंक कमाण्डेन्ट विनीत कुमार बंसल (आई.पी.एस.) के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी के बचाव व रोकथाम हेतु बटालियन के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निर्मित सैनिटाइज टनल को नवी बटालियन आरएसी टोंक के प्रवेश द्वार पर स्थापित कर महामारी से बचाव प्रयोजनार्थ समर्पित किया गया। बटालियन के जवानों को बाद ड्यूटी मुख्यालय पर वापसी समय इस सैनिटाइज टनल में प्रवेश कर गुजारा जायेगा, जिससे 5 सैकण्ड में ही जवान पूर्णत: सैनिटाइज हो जावेगा, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फेलने से रोकने में मदद मिलेगी।

    गुरुवार को राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु आमजन का पुलिस बल में विश्वास बना रहने प्रयोजनार्थ स्लोगन ‘‘ समस्त नागरिकों एवं पुलिस कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस मुश्किल घड़ी में हम वचनबद्ध है, आपके स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के लिए। तथा इन गम्भीर परिस्थितियों में ड्यूटी हेतु नियोजित पुलिस कार्मिकों के प्रोत्साहन बाबत स्लोगन।

    मैं स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुन: समर्पित करता हूँ, के बैनर तैयार करवाकर बटालियन मुख्यालय टोंक के साथ-साथ बटालियन की कम्पनियों के मुख्यालय यथा मालपुरा, दौसा, अजमेर, बून्दी, उदयपुर इत्यादि तहसील/जिला मुख्यालयों पर ड्यूटी स्थलों, कार्यालयों, परिसर इत्यादि में बैनर चस्पा कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया गया।

  • टोंक हुआ रेड ज़ोन, पॉज़िटिव का आंकड़ा 84, आज 13 और नए पॉज़िटिव आए सामने

    टोंक हुआ रेड ज़ोन, पॉज़िटिव का आंकड़ा 84, आज 13 और नए पॉज़िटिव आए सामने

    Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 84 हो गई है, आज 13 पॉज़िटिव मिलने की सूचना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 शहरों में टोंक को भी कोरोना संक्रमण रेड जॉन में शामिल किया है। वही शुक्रवार की सुबह छह कोरोना पॉजिटिव टोंक के रोगी मिले, उसके बाद दोपहर में 7 और पॉज़िटिव मिलने की सूचना है। संख्या 84 पहुंच गई है।

    वही दूसरी और लगातार कोरोना पॉज़िटिव मिलने से जिला प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ने लगी है। लगातार शहर को सेनेटाइजर करने के लिए हाइपोक्लोराईड का छिड़काव किया जा रहा है। वही दूसरी और कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया जा रहा है।

    इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है।राजस्थान पुलिस के जवानों पर कायराना हमले की आरएलपी प्रदेश सदस्य युवा नेता मोहन चौधरी ने घोर निंदनीय बताया है। साथ ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इन अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को सबक सिखाए जाने की मांग की है।

  • टोंक में पुलिस कर्मियों से मारपीट की घटना की पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने निंदा की

    टोंक में पुलिस कर्मियों से मारपीट की घटना की पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने निंदा की

    Tonk News । पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने शुक्रवार को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके बावडी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की घटना को शर्मनाक करार देते हुए कठोर शब्दों में निंदा की है।

    पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने एक बयान जारी कर बताया कि एक तरफ तो पुलिस के जवान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व पुलिस के जवानों पर ही हमला कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। टोंक में इससे पहले भी मेडिकल सर्वे टीम पर हमला हो चुका है।

    पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। एवं भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती की जाए।

    पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने शहरवासियों से वैश्विक महामारी कोराना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित घरों में रहकर लोकडाउन तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश की पालना करने की भी अपील की है।

  • कोरोना वायरस – बेस्ट कवरेज के लिए दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम व बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए सीईओ चेतन ठठेरा को अवार्ड

    कोरोना वायरस – बेस्ट कवरेज के लिए दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम व बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए सीईओ चेतन ठठेरा को अवार्ड

    Jaipur news। कोरोना वायरस से देशभर और प्रदेश मे मचे कोहराम पर आमजन जन तक पल-पल की खबरे पहुंचाने के लिए बेस्ट कवरेज का तथा दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  के सीईओ चेतन ठठेरा को बेस्ट पत्रकारिता के लिए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल( अन्तर्राष्ट्रीय) स्तर पर अवार्ड दिया गया है ।

    गांधी पीस फाउंडेशन के भारत में राजस्थान-स्टेट काॅर्डिनेटर अंतर्राष्ट्रीय अवाॅर्डी हरीश पायला ने यह जानकारी देते हुए बताया की कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सरकारें, प्रशासन, स्वंयसेवी संस्थाएं, सगंठन सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।इसी दौर मे दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम द्वारा कोरोना वायरस को लेकर पल -पल की खबरें, आमजन को सुरक्षित रहने व बचाव के लिए जागरूक करने हेतु खबरे व सूचनाएं प्रसारित करने के लिए गांधी पीस फाउडेंशन-नेपाल के फाऊंडर प्रेसीडेंट लाल बहादुर राना व गर्वनर जनरल डाॅ रविन्द्र कुमार द्वारा सामाजिक पत्रकारिता का अवार्ड दिया गया।

    dainik reporters chetan

    पायला ने बताया की इसी तरह बेस्ट व सोशल पत्रकारिता के लिएदैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  के सीईओ तथा भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव चेतन ठठेरा को अंतर्राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य एम्बेसडर-जीन यवेस मेटेयर-प्रेसीडेंट कैंडिडेट 2022फ्रांस गणराज्य, तथा माननीया हेलन एडवर्ड्स काॅर्डिनेटर पेसिफिक रीजनanti-cruptionआस्ट्रेलिया, व फाउडंर प्रेसीडेंट-लाल बहादुर राना ने ठठेरा के पत्रकारिता की सराहना व प्रशंसा करते हुए अवार्ड जारी किया । पायला ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन के चलते वृहद् कार्यक्रम आयोजित रद्द किए गए हैं। और फिलहाल अवार्ड प्रमाण-पत्र सोशल मीडिया-emailसे प्रेषित किए जा रहे हैं।

  • देवली : रामीदेवी नर्सिंग कॉलेज में ऑनलाइन शिक्षण शुरु

    देवली : रामीदेवी नर्सिंग कॉलेज में ऑनलाइन शिक्षण शुरु

    Deoli News : शहर के जयपुर रोड स्थित रामीदेवी नर्सिंग संस्थान में जीएनएम व बीएससी कोर्स में विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षण शुरू कर दिया है। इसके तहत नर्सिंग विद्यार्थियों को घर बैठे स्टडी मेटेरियल मिलेगा।

    संस्थान निदेशक डॉ. महेश जिन्दल ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से आरएनसी व आईएनसी की ओर से उक्त निर्देश मिले है। इसके तहत ई-लर्निंग के जरिए वीडियों प्रजेन्टेशन, नोट्स आदि विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन भेजे जा रहे है। नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए यूजीसी व आईएनसी शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा रहा है।

    प्राचार्य मुरारीलाल धाकड़ व चंदू भारद्वाज ने बताया कि इसी प्रकार राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से कोविड-19 सर्वे में संस्थान के विद्यार्थियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के दौरान विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। नर्सिंग विद्यार्थियों सर्वे में जानकारी जुटाने के साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी देंगे।

  • कोरोना वायरस-भाजपा ने भीलवाड़ा मे आमजन की सहायता के लिए किए संयोजक नियुक्त

    कोरोना वायरस-भाजपा ने भीलवाड़ा मे आमजन की सहायता के लिए किए संयोजक नियुक्त

    Bhilwara news । वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ युद्ध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के  निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने कोरोना राहत कार्य को भीलवाड़ा जिले में और अधिक गति देने एवं सुव्यवस्थित चलाने के लिए निम्नानुसार विभिन्न कार्यक्रमों के  कोविड -19 हेतु जिला संयोजक की घोषणा की ।

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना महामारी में आमजन की सहायता जरूरतमंदों की मदद एवं विभिन्न कोरोना ऐप की जानकारी सहित भीलवाड़ा जिले की विभिन्न सूचना कोविड-19 से संबंधित प्रदेश एवं केंद्र को भेजने हेतु संयोजक की नियुक्ति की है जिसमें

    1.जिला संयोजक देवेंद्र कुमार डाणी 

        सहसंयोजक हेमेंद्र सिंह उपरेडा 

        सहसंयोजक योगेंद्र सिंह छापडेल

    2. फेस कवर वितरण जिला संयोजक कैलाश पटेल 

    3.आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार जैन 

    4.जिला संवाद व्यवस्था प्रभारी  प्रहलाद त्रिपाठी 

    5.किसान मोर्चा कोविड जिला संयोजक  सुरेंद्र सिंह पवार

    6.ओबीसी मोर्चा कोविड जिला संयोजक  राजेश  सेन 

    7.एसटी मोर्चा कोविड जिला संयोजक महेंद्र मीणा गेरूटा

    8.एससी मोर्चा कोवीड जिला संयोजक  रामदेव बेरवा 

    9.अल्पसंख्यक मोर्चा कोविड जिला संयोजक  सलाउद्दीन सिलावाट

    10.युवा मोर्चा जिला संयोजक  तरुण सुमन सोमानी 

    11.अविरत सेवा अभियान जिला संयोजक मदन भंडारी 

    12.आभार एवं धन्यवाद अभियान जिला संयोजक  भवानी शंकर दुधानी

    13.शक्ति केंद्र जिला संयोजक  कृष्ण मुरारी शर्मा 

    14.सोशल मीडिया कोविड़ जिला संयोजक  गौरी शंकर सैनी 

    15. प्रशासनिक कार्य कोविड़ जिला संपर्क प्रमुख  शिव लाल शर्मा 

    16.प्रतिदिन मॉनिटरिंग एंड रिर्पोटिंग  देवेंद्र कुमार डाणी 

    17.प्रवासी संपर्क प्रमुख कोविड़ ज़िला अभियान संयोजक  नंदकिशोर बेरवा 

    18.मीडिया अभियान कोविड जिला संयोजक  महावीर समदानी को नियुक्त किया है 

  • टोंक में  पुलिस गश्ती दल पर हमला,तीन पुलिसकर्मी घायल

    टोंक में पुलिस गश्ती दल पर हमला,तीन पुलिसकर्मी घायल

    Tonk news / रोशन शर्मा।मोहल्ला बावड़ी इलाके में आज सुबह पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया, जिसमे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस गश्त कर रही थी।जिस दौरान बावड़ी मोहल्ला में कसाईयो की गली में पुलिस पर हमला किया गया है।जिसमे कांस्टेबल राजेन्द्र,भाग चंद व रामराज घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि गश्त के समय इलाके में कर्फ्यू होने के बावजूद आवागमन हो रहा था।जिस दौरान ही लोगो ने पुलिस गश्ती दल पर हमला हुआ है।पुलिस थाना कोतवाली टोंक में मामला दर्ज किया गया है।

  • टोंक रेड जोन में,आधा दर्जन नए कोरोना रोगी मिले,6 पॉजिटिव आने बाद 77 हुआ

    टोंक रेड जोन में,आधा दर्जन नए कोरोना रोगी मिले,6 पॉजिटिव आने बाद 77 हुआ

    Tonk news । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 शहरों में टोंक को भी कोरोना संक्रमण रेड जॉन में शामिल किया है।वही शुक्रवार की सुबह छह कोरोना पॉजिटिव टोंक के रोगी मिलने से यह संख्या 77 पहुंच गई है।
    टोंक जिले में अब तक 77 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से एक टोडारायसिंह तथा 76 रोगी टोंक के शामिल है।

  • देवली : कोरोना से बचाव के बनाया काढ़ा

    देवली : कोरोना से बचाव के बनाया काढ़ा

    Deoli News : कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रहे देवली शहर वासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ समाजसेवियों द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर घर-घर वितरण किए जाने का निश्चय किया गया है।

    आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर वितरण की प्रक्रिया से जुड़े समाजसेवी राकेश ओसवाल एवं घनश्याम गौतम ने बताया कि उपखंड प्रशासन की अनुमति से देवली गांव के आयुर्वेद चिकित्सक हजारी लाल बेरवा के निर्देशन में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया जा रहा है। जिसे स्वयंसेवकों की सहायता से शहर के प्रत्येक वार्ड में घर-घर वितरित करवाया जाएगा। इस कार्य में पंकज नथैया, जितेंद्र हावा, आशीष पंचोली, रिंकू थारवान, योगेश श्रीमाल व अन्य कई समाजसेवी नवयुवक सहयोग कर रहे हैं।

  • लाॅकडाउन-अग्रवाल समाज की अनूठी पहल रोजाना 15हजार लोगो को बांट रहे निशुल्क भोजन पैकेट 

    लाॅकडाउन-अग्रवाल समाज की अनूठी पहल रोजाना 15हजार लोगो को बांट रहे निशुल्क भोजन पैकेट 

    Bhilwara news । अग्रवाल समाज द्वारा कोरोना  के खिलाफ जंग के तहत चलाये जा रहे राहत कार्य में 1000 पैकिट से शुरुआत कर लगातार 20 वे दिन अब प्रतिदिन 15000 भोजन के पैकेट पूरे शहर में जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं । अन्य संस्थाओं समाज के लिये  एक मिशाल पेश की है और सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं

    अग्रवाल समाज द्वारा पूरे भीलवाड़ा शहर में निवास करने वाले आभाव ग्रस्त लोगों को भोजन के पैकेट उनके घरों पर मुहैया कराए जा रहे हैं ।

    आज समाज के इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर धारीवाल ब्लड बैंक की डॉ दीप्ति धारीवाल ओर उनकी सुपुत्री पन्ना धारीवाल द्वारा डॉ दीप्ति धरिवाल के पिता प्रकाश कासलीवाल की मृत्यु हो जाने पर आज तेहरवीं के अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगो के साथ मिलकर  भोजन के पैकिट बनाने और वितरित करने मे सहयोग कर सेवा कार्य किया उनके साथ भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी साथ थे ।

    डॉ दीप्ति ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य में सहयोगी बनकर मैंने अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि देने का सुअवसर मिला है। अग्रवाल समाज के अमित अग्रवाल विगत एक वर्ष तक गंभीर बीमारी से त्रस्त होने के बाद अहमदाबाद में 1 वर्ष तक वेंटीलेटर के सहारे जीवित रहने के बाद , कुछ दिनों पूर्व ही स्वस्थ होकर लोटे और अग्रवाल समाज द्वारा भोजन निर्माण हेतु कोरोना मे जरूरतमंदों की सेवा हेतु लगातार 13 घण्टे वे सुबह 7 बजे से शाम को 8 बजे तक सेवा कार्य मे लगे रहते है ।

    इस पुनीत महायज्ञ में समाज के महामंत्री राकेश दुदावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, बद्रीलाल पंसारी, गोविंद खेमका, पंकज मानसिंहका, देवेन्द्र कुमार डाणी, नवयुग मंडल के अध्यक्ष नीरज हिम्मतरामका,महामंत्री अमित नागौरी, योगेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,भूपेश अग्रवाल एवम नवयुवक मंडल की पूरी टीम शामिल है ।

  • पुलिस अधिकारियों सहित एसडीएम का किया राजस्थान पुलिस दिवस पर लोगो ने सम्मान

    पुलिस अधिकारियों सहित एसडीएम का किया राजस्थान पुलिस दिवस पर लोगो ने सम्मान

    Uniara news / संदीप गुप्ता ।  राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर गुरूवार की दोपहर मे शहर के प्रताप युवा फेडरेशन के पदाधिकारीयो सहित भाजपाईयो ने अधिकारीयो पुलिसकर्मीयो का माला, दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।

    इस दौरान सभी थानाप्रभारी राधाकिशन मीणा, एंव सहायक उप निरीक्षक रुप सिंह पुलिस कर्मी ललित सिंह एंव होमगार्ड के कपिल सुवालका सहित, पुलिसकर्मी बसस्टेण्ड से पैदल ही निकले।जहां अस्पताल के पास भाजपाईयो मे शहर मंडल अध्यक्ष नमोनारायण गौतम, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा़, कैलाश चौधरी, जगदीश साहू, किशन बडा़या, सहित कई महिलाए भी शामिल थी। वही आगे वेंकटेश्वर मंदिर के पास अग्रवाल समाज प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, भाजूयुमो के शहर अध्यक्ष अभय सिंह शक्ततावत,उम्मेद सिंह शक्तावत, चेतन, शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक जैन, राकेश शर्मा, जयदीप सिंह ,ब्रजराज सिंह, अजय गुप्ता, नीतिन ठा़डा, मुकेश माहेश्वरी, सहित सभी लोगो ने अधिकारी, कर्मचारियों का दुपट्टा, माला एंव फूल बरसाकर स्वागत किया।

    इस दौरान एसडीएम प्रकाश चंद एंव पुलिस उपाधिक्षक कालूराम वर्मा ने सभी का आभार जताया ओर कहा कि आज हम ये सम्मान जो जनता ने हमे एंव सभी साथियो को दिया है उसे हम कभी नहीं भूल पाएगे ।

  • भीलवाड़ा में पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस का सम्मान कर बांटे 2525 सेनिटाइजर व मास्क

    भीलवाड़ा में पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस का सम्मान कर बांटे 2525 सेनिटाइजर व मास्क

    पुलिस ने जो तत्परता दिखायी उसी से हाट स्पाट से भीलवाड़ा माॅडल बन सका-स्वामी हंसराम

    Bhilwara news / मूलचन्द पेसवानी  ।भीलवाड़ा में आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर आयोजित समारोह में पुलिस अधिकारियों व जवानों का सम्मान कर सैनिटाइजर व मास्क भेंट किये गये।

    इस दौरान महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा की वैश्विक महामारी जिससे पूरे विश्व में भीलवाड़ा को हॉटस्पॉट कहा जाने लगा था, ऐसे में पुलिस ने जो तत्परता और कठोरता दिखाई इसी के कारण अब लगता है सबसे पहले भीलवाड़ा से लॉक डाउन हटेगा। स्वामी हंसराम ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस के नौजवान अपनी कर्तव्य परायणता में प्राणप्रण से लगे हुए उनके प्रति मंगलकामना व्यक्त की। भविष्य में कभी भी कोई भी सेवा सामग्री की आवश्यकता हो हरिसेवा आश्रम, सेवा भारती और संघ का सेवा विभाग हमेशा सेवा के लिए तत्पर है।

    हरिशेवा धर्मशाला ट्रस्ट, सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोराना महामारी में पुलिस प्रशासन की आवश्यकता को समझते हुए 2525 सैनिटाइजर व मास्क सिटी कंट्रोल रूम में सीओ सिटी रणधीर सिंह नरूका, महिला थाना, होमगार्ड कार्यालय, वृत कार्यालय शहर, सदर पुलिस लाइन, आरएसी कंपनी महाराणा प्रताप, आरएसी कंपनी 12 वीं बटालियन, आरएसी बी कंपनी, महाराणा प्रताप, आरएसी एफ कंपनी महाराणा प्रताप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात पुलिस हेतु दिए गए।
    इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक चांदमल सोमानी व विभाग कार्यवाह बनवारी लाल सोनी व प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू भी उपस्थित थे।

    इस अवसर पर होमगार्ड के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी कंपनी के हेड प्रभु सिंह, न्यू पुलिस लाइन के धूल सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तुलसीराम, वृत कार्यालय के राजेंद्र उपस्थित थे। इससे पहले अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जो भी जवान पूरे शहर में ड्यूटी पर तैनात थे उन्हें संघ के कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए।

  • लाॅकडाउन के बीच भाजपा विधायक अवस्थी ने सादखी से मनाया जन्म दिन, शुभचितंको ने दी बधाईयां      

    लाॅकडाउन के बीच भाजपा विधायक अवस्थी ने सादखी से मनाया जन्म दिन, शुभचितंको ने दी बधाईयां      

    Bhilwara news । विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को गुरुवार 16 अप्रैल को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने अवस्थी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने स्वस्थ्य जीवन ओर आगे भी जनकार्य मे सक्रिय रहने की कामना की। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने अवस्थी को जन्मदिन की बधाई देकर ,आगे भी करोनो चेन तौडने के लिये सभी को सावधानी बरतने  एवम निर्देशो की पालना कराने मे  एवम जरूरतमंदों को राहत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते रहने की कामना की।

    सासंद सुभाष बहेडिया ने दिल्ली से मोबाइल फोन पर बात कर जन्मदिन की शुभकामना दी,अजमेर से जिला भीलवाड़ा प्रवासी पुखराज पहाड़िया, अजमेर विश्वविद्यालय वाईस चासंलर एवम भाजपा प्रदेश संगठन नेता भगवती प्रसाद सारस्वत ने भी बधाई दी।

    विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को  पूर्व मंत्री रामलाल जाट , विधायक जब्बर सिंह,गोपाल खण्डेलवाल, कैलाश त्रिवेदी, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष  लक्ष्मीनारायण डाड सहित स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर अधिकारी ने मोबाइल फोन पर शुभकामनाएं दीं है। विधायक अवस्थी को आज गुरुवार सुबह से ही शहर के पार्षद, भाजपा नेता -कार्यकर्ता ने लॉक डाउन के कारण मोबाइल पर बधाई  एवम अपनी शुभकामनाएं देनी प्रारंभ कर दी है।