कोरोना वायरस – बेस्ट कवरेज के लिए दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम व बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए सीईओ चेतन ठठेरा को अवार्ड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  के सीईओ चेतन ठठेरा को बेस्ट पत्रकारिता के लिए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल( अन्तर्राष्ट्रीय) स्तर पर अवार्ड दिया गया है ।

Jaipur news। कोरोना वायरस से देशभर और प्रदेश मे मचे कोहराम पर आमजन जन तक पल-पल की खबरे पहुंचाने के लिए बेस्ट कवरेज का तथा दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  के सीईओ चेतन ठठेरा को बेस्ट पत्रकारिता के लिए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल( अन्तर्राष्ट्रीय) स्तर पर अवार्ड दिया गया है ।

गांधी पीस फाउंडेशन के भारत में राजस्थान-स्टेट काॅर्डिनेटर अंतर्राष्ट्रीय अवाॅर्डी हरीश पायला ने यह जानकारी देते हुए बताया की कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सरकारें, प्रशासन, स्वंयसेवी संस्थाएं, सगंठन सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।इसी दौर मे दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम द्वारा कोरोना वायरस को लेकर पल -पल की खबरें, आमजन को सुरक्षित रहने व बचाव के लिए जागरूक करने हेतु खबरे व सूचनाएं प्रसारित करने के लिए गांधी पीस फाउडेंशन-नेपाल के फाऊंडर प्रेसीडेंट लाल बहादुर राना व गर्वनर जनरल डाॅ रविन्द्र कुमार द्वारा सामाजिक पत्रकारिता का अवार्ड दिया गया।

dainik reporters chetan

पायला ने बताया की इसी तरह बेस्ट व सोशल पत्रकारिता के लिएदैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  के सीईओ तथा भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव चेतन ठठेरा को अंतर्राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य एम्बेसडर-जीन यवेस मेटेयर-प्रेसीडेंट कैंडिडेट 2022फ्रांस गणराज्य, तथा माननीया हेलन एडवर्ड्स काॅर्डिनेटर पेसिफिक रीजनanti-cruptionआस्ट्रेलिया, व फाउडंर प्रेसीडेंट-लाल बहादुर राना ने ठठेरा के पत्रकारिता की सराहना व प्रशंसा करते हुए अवार्ड जारी किया । पायला ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन के चलते वृहद् कार्यक्रम आयोजित रद्द किए गए हैं। और फिलहाल अवार्ड प्रमाण-पत्र सोशल मीडिया-emailसे प्रेषित किए जा रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम