लाॅकडाउन-अग्रवाल समाज की अनूठी पहल रोजाना 15हजार लोगो को बांट रहे निशुल्क भोजन पैकेट 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । अग्रवाल समाज द्वारा कोरोना  के खिलाफ जंग के तहत चलाये जा रहे राहत कार्य में 1000 पैकिट से शुरुआत कर लगातार 20 वे दिन अब प्रतिदिन 15000 भोजन के पैकेट पूरे शहर में जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं । अन्य संस्थाओं समाज के लिये  एक मिशाल पेश की है और सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं

अग्रवाल समाज द्वारा पूरे भीलवाड़ा शहर में निवास करने वाले आभाव ग्रस्त लोगों को भोजन के पैकेट उनके घरों पर मुहैया कराए जा रहे हैं ।

आज समाज के इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर धारीवाल ब्लड बैंक की डॉ दीप्ति धारीवाल ओर उनकी सुपुत्री पन्ना धारीवाल द्वारा डॉ दीप्ति धरिवाल के पिता प्रकाश कासलीवाल की मृत्यु हो जाने पर आज तेहरवीं के अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगो के साथ मिलकर  भोजन के पैकिट बनाने और वितरित करने मे सहयोग कर सेवा कार्य किया उनके साथ भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी साथ थे ।

डॉ दीप्ति ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य में सहयोगी बनकर मैंने अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि देने का सुअवसर मिला है। अग्रवाल समाज के अमित अग्रवाल विगत एक वर्ष तक गंभीर बीमारी से त्रस्त होने के बाद अहमदाबाद में 1 वर्ष तक वेंटीलेटर के सहारे जीवित रहने के बाद , कुछ दिनों पूर्व ही स्वस्थ होकर लोटे और अग्रवाल समाज द्वारा भोजन निर्माण हेतु कोरोना मे जरूरतमंदों की सेवा हेतु लगातार 13 घण्टे वे सुबह 7 बजे से शाम को 8 बजे तक सेवा कार्य मे लगे रहते है ।

इस पुनीत महायज्ञ में समाज के महामंत्री राकेश दुदावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, बद्रीलाल पंसारी, गोविंद खेमका, पंकज मानसिंहका, देवेन्द्र कुमार डाणी, नवयुग मंडल के अध्यक्ष नीरज हिम्मतरामका,महामंत्री अमित नागौरी, योगेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,भूपेश अग्रवाल एवम नवयुवक मंडल की पूरी टीम शामिल है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम