
Tonk News । पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने शुक्रवार को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके बावडी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की घटना को शर्मनाक करार देते हुए कठोर शब्दों में निंदा की है।
पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने एक बयान जारी कर बताया कि एक तरफ तो पुलिस के जवान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व पुलिस के जवानों पर ही हमला कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। टोंक में इससे पहले भी मेडिकल सर्वे टीम पर हमला हो चुका है।
पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। एवं भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती की जाए।
पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने शहरवासियों से वैश्विक महामारी कोराना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित घरों में रहकर लोकडाउन तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश की पालना करने की भी अपील की है।