Blog

  • लोक देवी देवताओं व महापुरूषो को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करने में लगी मुख्यमन्त्री

    लोक देवी देवताओं व महापुरूषो को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करने में लगी मुख्यमन्त्री

    जयपुर । अब मुख्य मन्त्री वसुन्धरा राजे जैसे तैसे चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत लगाने लगी हैं। मुख्यमन्त्री की कार्यशैली अब जैसा देश वैसा परिवेश वाली कहावत आधारित हो गया हैं। ग्रामीणों एवं समाज विशेष को रिझाने के लिए अब लोक देवी देवताओं व महापुरूषो को अपना चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करने में लगी है। मुख्यमन्त्री  वसुन्धरा राजे ने जोधपुर जिले की कोलू पाबूजी ग्राम पंचायत में लोक देवता पाबूजी के पेनोरमा के लोकार्पण समारोह में अपनी उसी तर्ज पर कहा कि हमारी सरकार ने पेनोरमा निर्माण के माध्यम से सभी जाति एवं समाज के आराध्य लोक देवी-देवताओं तथा महापुरूषों की गौरव गाथाओं को संरक्षित करने का अभूतपूर्व काम किया है। पूरे प्रदेश में करीब 140 करोड़ की लागत से 46 पेनोरमा बनाये जा रहे हैं, जिनमें से कई पेनोरमा का काम तो पूरा भी हो चुका है।


    राजे ने शुक्रवार को जोधपुर जिले की कोलू पाबूजी ग्राम पंचायत में लोक देवता पाबूजी के पेनोरमा के लोकार्पण समारोह में कहा कि वीरता, गौसेवा, शरणागत की रक्षा तथा नारी सम्मान जैसे महान गुणों के कारण पाबूजी सभी समाज के लोगों के अराध्य हैं। उन्होंने कमजोरों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ी। गायों से भी उन्हें विशेष प्रेम था। पाबूजी की महिमा, उनके व्यक्तित्व तथा जन आस्था की कहानियों को संरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने पाबूजी के पेनोरमा का निर्माण कराया है। करीब 1.56 करोड़ रूपये की लागत से बने इस पेनोरमा से उनके जीवन दर्शन और सिद्धांतों से श्रद्धालु परिचित हो सकेंगे।
    राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण, राजस्थान सरकार द्वारा जोधपुर जिले के कोलू पाबूजी में बनाए गए लोक देवता पाबूजी पनोरमा का मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा लोकार्पण आज कोलू पाबूजी में सार्वजनिक समारोह में किया गया।

    महापुरुषों, सन्त-महात्माओं और लोकदेवताओं के जीवन, शिक्षा-उपदेशों, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से जन सामान्य को रूबरू कराने के लिए प्राधिकरण द्वारा बनाए गए पनोरमा की कड़ी में आज दसवें पनोरमा का लोकार्पण हुआ। राजे ने कहा कि राजस्थान देष का पहला ऐसा राज्य है जिसने गोपालन विभाग स्थापित किया। उन्होंने कहा कि गोषालाओं के संरक्षण तथा विकास और गायों के चारे के लिये एक हजार करोड रूपये मंजूर किये साथ ही ऊॅट को संरक्षित करने का भी काम किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पाबूजी की अष्व पर सवार आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया, गनमेटल से बनी यह प्रतिमा करीब 20 फीट ऊंची है।

    ’राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह जी लखावत के मार्गदर्शन एवं प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग श्री कुलदीप रांका के निर्देशन में बनाया गया है। ’ ’प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम बोहरा ने इस पेनोरमा की पटकथा लेखन और डिस्प्ले प्लान बनाने का कार्य किया। प्राधिकरण के सदस्य  कंवल प्रकाश  किशनानी के परामर्श से अजमेर की प्रिंट आईडिया फ़र्म के सैयद जमालुद्दीन ने पनोरमा में डिस्प्ले हेतु बैकग्राउंड बनाने का कार्य किया।

    पनोरमा भवन का निर्माण कार्य प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता सुरेश स्वामी के निर्देशन में सहायक अभियन्ता श्री यासीन मोहम्मद द्वारा कराया गया। इस पनोरमा में 2 डी फ़ाइबर पेनल 3 डी फ़ाइबर मूर्तियाँ मेसर्स तनवँगी मूर्ति क्रियेसंस जयपुर के लक्ष्मीकान्त भारद्वाज द्वारा बनायी गयी। ’ ’प्राधिकरण के सदस्य श्री हुसैन खान एवं भेरू लाल गुर्जर ने पनोरमा के लोकार्पण की तैयारी में भागीदार रहे। ’
    इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, राजसिको के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया, राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी एवं नारायण पंचारिया, विधायक अषोक परनामी एवं पब्बाराम, राजस्थान पशुपालक बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोवर्धन लाल जी राईका, सरपंच सुमेरा राम जी भील सहित बडी संख्या मे अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। चांदा जी और डेमा को गन मेटल की मूर्तियां लगायी जायेगी एवं अन्य कार्यो में जिसका खर्च करीब 2 करोड़ रूपये का होगा।

    लोकदेवता पाबूजी

    पितारू- श्पाबूजी के पिता का नाम श्री धांधल जी था। ये जोधपुर के राठौड़ों के मूलपुरुष राव श्री सीहा जी के पौत्र और राव श्री आसथान जी के पुत्र थे।
    जन्म दिनांकरू- ’राठौड़ां में खांप धांधलां री ख्यात’ के अनुसार श्री पाबूजी का जन्म भाद्रपद शुक्ला पंचमी वि.सं. 1276 (सन् 1219 ई.) को माना गया है। ’पाबू प्रकास’ के रचयिता महाकवि श्री मोडजी आषिया के अनुसार श्री पाबूजी का जन्म सम्वत् 1299 (सन् 1242 ई.) में हुआ।

    जन्म स्थानरू- फलौदी के समीप कोळू गांव, जिला-जोधपुर।

    विवाहरू- श्री पाबूजी का विवाह अमरकोट के राजा श्री सूरजमल जी सोढा की पुत्री सुपियारदे से हुआ था।

    निर्वाणरू- श्री विष्वेष्वरनाथ रेउ एवं श्री मोड़जी आषिया के अनुसार श्री पाबूजी वि.सं. 1323 (सन् 1266 ई.) में वीरगति को प्राप्त हुए।
    चारित्रिक विषेषताएंरू- लोक देवता श्री पाबूजी वीरता, गो-रक्षा, शरणागत- वत्सलता और नारी सम्मान जैसे महान् गुणों के कारण जन-जन की श्रद्धा एवं आस्था का केन्द्र है। श्री पाबूजी मात्र वीर योद्धा ही नहीं वरन् अछूतोद्वारक भी थे। उन्होंने अस्पृष्य समझी जाने वाली थोरी जाति के सात भाइयों को न केवल शरण ही दी अपितु प्रधान सरदारों में स्थान देकर उठने-बैठने और खाने-पीने में अपने साथ रखा। लोकदेवता श्री पाबूजी अपने वचन की पालना और गोरक्षा हेतु बलिदान हो गये। डिंगल के महान कवि श्री मोडजी आषिया ने ‘पाबू प्रकास-महाकाव्य’ नामक ग्रन्थ में वीर श्री पाबूजी के जीवन-चरित्र एवम् तात्कालीन सामाजिक एवं राजनीतिक घटनाओं का विस्तृत वर्णन किया है।

    सामाजिक/ आध्यात्मिक योगदानरू- लोकदेवता श्री पाबूजी के शौर्यपूर्ण बलिदान की घटना ने लोकजीवन में साहस, गो-रक्षा और वचन प्रतिपालन जैसे महान् गुणों की प्रतिष्ठापना की। सोढ़ा राजकुमारी सुपियारदे से विवाह करने के लिये वे देवल देवी की घोड़ी काळवी मांगकर लेकर गये थे। देवल देवी ने उनसे वचन लिया था कि यह घोड़ी उनकी गायों की रक्षा करती है। अत: अगर मेरी गायों पर कोई संकट आये तो आप तत्काल इनकी रक्षा के लिये आयेंगे।

    जब सुपियारदे के साथ श्री पाबूजी के फेरे पड़ रहे थे तभी देवल देवी की गायों को जिन्दराव खींची द्वारा हरण कर लेने की ख़बर मिली। श्री पाबूजी एक क्षण की भी देर किये बिना फेरे अधूरे छोड़कर काळवी को लेकर गायों को बचाने पहुंच गये। वहां उन्होंने जिन्दराव खींची से युद्ध कर गायों को छुड़ा लिया और देवल देवी को सौंपने चल दिये। तीन दिन की इन भूखी-प्यासी इन गायों को रास्ते में एक कुएं पर जब वे पानी पिला रहे थे तो इसी बीच जिन्दराव खींची ने इन पर पुन: आक्रमण कर दिया। इस संघर्ष में श्री पाबूजी अपने साथियों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए। इस घटना के प्रभाव में श्री पाबूजी लोकदेवता के रूप में पूजे जाने लगे।

    राजस्थान के लोक जीवन में ऊंटों के देवता के रूप में भी इनकी पूजा होती है। विष्वास किया जाता है कि इनकी मनौती करने पर ऊंटों की रुग्णता दूर हो जाती है। उनके स्वस्थ्य होने पर भोपे-भोपियों द्वारा ’श्री पाबूजी की पड़’ गाई जाती है। लोकदेवता के रूप में पूज्य श्री पाबूजी का मुख्य स्थान कोलू (फलौदी) में है। जहां प्रतिवर्ष इनकी स्मृति में मेला लगता है। इनका प्रतीकचिन्ह हाथ में भाला लिए अष्वारोही श्री पाबूजी के रूप में प्रचलित है। भील जाति के लोग श्री पाबूजी को इष्ट देवता के रूप में पूजते हैं। एक विशेष भील जाति जिसे ‘पड़वाले भील’ कहते हैं, वे एक कपड़े पर श्री पाबूजी के कई कामों के चित्र बनाए रखते हैं।

    फिर उस चित्रमय लम्बे कपड़े को प्रदर्षित कर उसके आगे भील व भीलन रातभर श्री पाबूजी का गुणगान कर नाचते व फिरते हैं। जनता श्री पाबूजी को ईष्ट मानकर तन्मय होकर रात्री भर सुनते रहते हैं। वह चित्रमय कपड़ा ‘श्री पाबूजी की पड़’ कहलाता है। यह लोकगाथा के रूप में राजस्थान में प्रसिद्ध है।


    धांधल जी राठौड़ों के अलावा थोरी भी उनके प्रमुख अनुयायी हैं, जो ’श्री पाबूजी की फड़’ गाने के अलावा सांरगी पर उनका यश भी गाते हैं। श्री पाबूजी के सम्बन्ध में प्रचुर साहित्य की रचना की गई है, जिससे उनके परवाड़े चाव से गाए-सुने जाते हैं।

  • भारत बचाओ आन्दोलन  स्थगित

    भारत बचाओ आन्दोलन स्थगित

    भरतपुर (राजेंद्र जती) । पंचायत समिति सेवर के तत्वधान में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनीत पालसिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष विनीत पाल ने बताया 28/8/2018 को भारत बचाओ आंदोलन भरतपुर में होने जा रहा था वह किसी कारणवश स्थगित हो गया है।

    भारत बचाओ आंदोलन की नई दिनांक जल्द ही घोषित की जाएगी। इस मौके पर विनीत पाल सिंह ने आंदोलन में युवा किसान महिला बेरोजगार आदि को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रैली को सफल बनाने की अपील की कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य ने की। कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी भरतपुर के शहर अध्यक्ष संजय शुक्ला,पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत चौधरी, प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह (टीटू),शेरसिंह धनागड,संतोष फौजदार,केदार सिंह,प्रमोद चौधरी,विजयपाल सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,दीपू चौकीपुरा,शक्ति सिंह सूरोता,

    विनोद मौरदा,राहुल तमरेर,शुभम चौधरी लोकेश लोहागढ़, सत्येंद्र चौधरी,अमृत भारद्वाज,प्रशांत उपमन,ऋषि बदनपुरा, पूर्व प्रधान मुख्त्यार सिंह,सरपंच संभाग अध्यक्ष महेश फौजदार,विक्रम सिंह मनीष तिवारी चरन सिंह, कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाल सरपंच सुनारी द्वारा किया गया वक्ताओं ने नवनियुक्त यूथ जिला अध्यक्ष विनीत पाल सिंह के प्रति शुभकामनाएं देते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों ले जाने एवं संगठन नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की नसीयत दी।

  • पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, दो अभियुक्त गिरफ्तार

    पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, दो अभियुक्त गिरफ्तार

    निवाई। (विनोद सांखला) पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशन में लगातार चल रहे अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का तस्करी करने वालो पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मुखबीर की सूचना पर दतवास पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    दतवास थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को दतवास पुलिस टीम के साथ लालसोट हाईवे पर जगसरा मोड़ पर मुखवीर की सूचना पर नाकाबंदी कर अवैध अंग्रेज़ी व देशी शराब भरकर ले जा रहे चार पहिया वाहन थार जीप नम्बर आरजे -23 यूबी 3961 कार का पीछा करते हुए कौथुन से लालसोट हाईवे पर जगसरा मोड़ पर पकड़ लिया गया तथा कार से अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

    थार जीप की तलाशी ली तो कुल 32 पेटिया अंग्रेजी व देशी शराब की बिना लाइसेंस के पाई गई । दतवास पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

    गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
    बंशीलाल उर्फ बबलू पुत्र मूलचंद जाती मीना उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बगड़ी थाना मंडावरी जिला दोसा, व सियाराम पुत्र हरफूल जाती मीना उम्र 33 वर्ष निवासी बगड़ी थाना मंडावरी है मुकदमा नम्बर 97/18 धारा 19/54, 54 A ipc दर्ज कर मामले का अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक प्रेम बिहारी द्वारा किया जा रहा है मामले की जांच जारी है ।

    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दतवास थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह , हेडकॉस्टेबल माल सिंह, सुरेश कुमार चौधरी , बी.एम. राजोरिया,कॉस्टेबल राधाकिशन यादव, जीतराम , राधामोहन मीना, मुकेश सैनी, नाहर सिंह शामिल रहे।

  • विद्यालय सहायक भर्ती शुरू करे सरकार, वरना करना पडे़गा आंदोलन

     
    28 अगस्त को निकाली जायेगी ध्यानाकर्षण रैली 

    अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)। उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के उपतहसील मुख्यालय बनेठा स्थित बालाजी के बाग में शनिवार को पंचायत सहायक तथा विद्यार्थी मित्र संघ की बैठक जिला महासचिव शोभागमल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विधार्थी मित्रों व पंचायत सहायकों ने सरकार से स्थायीकरण करने, वंचित विद्यार्थी मित्रो को रोजगार देने, विद्यालय सहायक भर्ती शुरू कर विद्यार्थी मित्रो को समायोजित करने की मांग को लेकर आगामी 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आक्रोश रैली में अधिक से अधिक सँख्या मे भाग लेने का आव्हान किया गया। 

    पंचायत सहायक संघ के जिला महासचिव शोभागमल गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यार्थी मित्रो के लिए निकाली गयी पंचायत सहायक भर्ती में कई विद्यार्थी मित्र तो पंचायत सहायक बन गए, मगर आज भी सैकडों विद्यार्थी मित्र रोजगार से वंचित रह गए है। इस पंचायत सहायक भर्ती से सरकार अभी तक कोई ठोस और स्थायी समायोजन हेतु निर्णय नहीं ले पायी है। वहीं बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा में विद्यार्थी मित्रो के स्थायी समायोजन का संकल्प लेकर सता में आई बीजेपी सरकार अपने वादे से मुकरती नजर आ रही है।

    सरकार साढ़े चार साल के बाद भी न तो विद्यालय सहायक भर्ती को सुप्रीम कोर्ट से सुलझा पायी है और न ही पंचायत सहायक भर्ती के लिए स्पष्ट नीति बना रही है। अपनी जिंदगी के अनमोल दस सालों का भविष्य बर्बाद करने के बाद आज भी विद्यार्थी मित्र 6 हज़ार की अस्थायी मानदेय वाली नोकरी को हाथ में लिए दो पाटो के बीच फंसे बैठे है। बैठक के दौरान सरकार से सुप्रीम कोर्ट से स्थायी विद्यालय सहायक भर्ती को करवाने , पंचायत सहायक भर्ती हेतु स्पष्ट नीति निर्धारित करने, समान काम समान वेतन फॉर्मूला अन्य राज्यों की तरह लागू करने एवं वंचित विद्यार्थी मित्रों के लिए पद बढ़वाकर रोजगार सुनिश्चित कराने की मांग की है, अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान के समस्त विद्यार्थी मित्र एवं पंचायत सहायक बीजेपी सरकार को अपना करारा जवाब देंगे।

    बैठक के दौरान 28 अगस्त को टोंक जिला मुख्यालय पर ध्यानाकर्षण रैली दोपहर 11 बजे भूतेश्वर पार्क से मुख्य बाजार होते हुये घंटाघर तक निकाली जाएगी तथा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक के इस दौरान पंचायत सहायक रामस्वरूप सैनी, घनश्याम मीना, प्रेमराज चौधरी, संजय सैन, कमलेश सैनी, शंकर लाल योगी, मीरा बाई मीना , विद्यार्थी मित्र चन्द्रशेखर सोनी, परमेश्वर शर्मा, श्योजीलाल मीना, मनफूल मीना, हंसराज मीना सहित कई पंचायत सहायक और विद्यार्थी मित्र उपस्थित थे।

  • सट्टे की खाईवाली करते हुये पुलिस ने एक जने को किया गिरफ्तार

    सट्टे की खाईवाली करते हुये पुलिस ने एक जने को किया गिरफ्तार

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। स्थानीय पुलिस थाना अलीगढ की टीम ने सट्टो पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कस्बे के लाल चौक के समीप मालियान धर्मशाला की गली से एक जने को गिरफ्तार किया हैं।


    अलीगढ़ थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि कस्बे में सट्टे की खाईवाली पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लाल चौक स्थित मालियों की धर्मशाला घांस भैरु वाली गली से अलीगढ़ निवासी हेमराज पुत्र भैरूलाल माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे की पर्चियां के साथ 2390 रुपए की नकद राशि बरामद की है।

    सट्टे की कार्यवाही के इस दौरान थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी , हेड कॉन्स्टेबल हनुमान प्रसाद मीणा , अजब सिंह चौधरी , गोकुल मीणा आदि मौजूद थे।

  • रक्षाबंधन पर्व मुहूर्त योग

    रक्षाबंधन पर्व मुहूर्त योग

    बाबू लाल शास्त्री

    टोंक । श्रावण शुक्ला पूर्णिमा के दिन भद्रा रहित एवं तीन मुहूर्त से अधिक उदयकाल व्यापिनी श्रावण शुक्ला पूर्णिमा के अपरांत या प्रदोष काल में रक्षाबंधन पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत है। इस वर्ष श्रावण शुक्ला पूर्णिमा 26 अगस्त रविवार को सांय 5.26 बजे तक होने से तीन मुहूर्त से अधिक व्यापिनी है जो भद्रा रहित है। जिसका योग सम्पूर्ण दिन है। धनिष्ठा नक्षत्र दिन में 12.36 बजे तक है जो राजयोग कारक है।

    जिसमें रक्षाबंधन का श्रेष्ठ समय प्रात: 7.42 से 9.18 तक चरका, 9.18 से 12.19 तक लाभ व अमृत का चौघडिय़ा है। तथा अभिजीत मुहूर्त 11.52 से 12.42 बजे तक है जो शुभाशुभ एवं श्रेष्ठ समय है। मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार बहिन-भाई के बंधन का है।

    babu lal shartri,tonk

    जिसमें दोपहर 2.4 बजे से 3.40 बजे तक शुभ का चौघडिय़ा सांयकाल 6.48 से रात्रि 8.13 बजे तक शुभ का रात्रि 8.13 से 9.38 तक अमृत का एवं रात्रि 9.38 से 11.3 बजे तक चरका चौघडिय़ा में बहनों द्वारा भाईयों को राखी बांधी जा सकती है।

  • फिर से  तीन साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

    फिर से तीन साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

    जयपुर। फिर से तीन साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पीड़ित मासूम बच्ची को जेके लोन अस्पताल में आईसीयू वार्ड के अंदर भर्ती किया गया है। जहां अलग अलग स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा मासूम का उपचार शुरू किया गया। बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि मासूम की स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह काफी डरी सहमी है और अभी कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। चिकित्सकों की टीम लगातार मासूम के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
    शनिवार सुबह बच्ची के परिजन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। वहीं मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


    थानाधिकारी प्रदीप चारण ने बताया कि थाना इलाके में मदीना कॉलोनी के पास स्थित इस्लामपुर की घटना है। यहां बिहार निवासी एक परिवार किराए पर रहता है। उसकी लगभग तीन वषीर्या बच्ची के साथ पास में ही किराए के कमरे में रहने वाले सलीम (45) मूलत: निवासी पाली पर ज्यादत्ती करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अभी अस्पताल में है, अस्पताल से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त को सुबह का घरेलू काम निपटाकर वह और बच्ची आराम कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे देखा तो बच्ची पास में नहीं थी, पास में ही बने बाथरूम से आवाज आ रही थी। गेट खटखटा कर खुला तो आरोपी सलीम निकलकर भाग गया और मासूम अंदर थी।

    मां ने बच्ची से पूछा तो उसने आपबीती बताई। बाद में बच्ची की तबीयत नासाज हुई तो उसे अस्पताल लेकर गए और शनिवार को घटना की जानकारी थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई आरोपी को पूछताछ के लिए पकड़ लिया। रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी निवासी सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • बच्चियों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी

    बच्चियों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी

    पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने किया सुरक्षा देने का वादा

    जयपुर। राजकीय सेठ आंनदीलाल पोददार मूक बधिर संस्थान में शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बच्चों संग रक्षाबंधन का पर्व मनाया। राजकीय सेठ आनंदीलाल पोद्दार मुक बधिर संस्थान के बच्चियों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी , वहीं पुलिस के आलाधिकारियों ने उनकी सुरक्षा करने का वादा किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बच्चों को पुलिस के काम-काज के बारे में जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण पर भी लेकर जाएगी। जिससे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने से बच्चे जयपुर के इतिहास तथा संस्कृति के बारे में जान सकेंगे।

    अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कमिश्नेरटके सभी थानों के पुलिसकर्मी अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों को पुलिस के कामकाज व जागरूकता के बारे में राखी बंधवा कर जानकारी देंगें। उन्होंने कहा कि भाई-बहिन की तरह पुलिस भी पूरी तरह समर्पित है। इससे नई पीढी और जयपुर पुलिस के बीच रिश्ता और भी सुदृढ होगा।

    संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधिकारी पिछले दो सालों से स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं। इसके तहत पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से राखी बंधवाई और गिफ्ट दिए। पुलिस कमिश्नर ने बच्चों से कहा कि पुलिस हमेशा उनकी रक्षा करने के लिए तैयार है। बच्चों से राखी बंधवाने एडिशनल पुलिस कमिश्नर गौरव श्रीवास्तव, डीसीपी मुख्यालय तेजश्वनी गौतम, डीसीपी ईस्ट गौरव यादव, एसीपी राजपाल चौधरी थानाधिकारी गांधीनगर संजय शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारी पूरी कोशिश है कि सभी बच्चों को साफ-सुथरा एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवायें। इसके लिए हम प्रतिबद्व हैं।

    वहीं डीसीपी नार्थ सत्येंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी गोपालस्वरूप सहित माणक चौक थाने के पुलिसकर्मियों ने जौहरी बाजार सांगानेरी गेट स्थिति सुबोध गर्ल्स स्कूल में बच्चों संग रक्षाबंधन मनाया।
    उधर शहर के वैशाली नगर, विश्वकर्मा, जवाहर नगर , शिवदासपुरा, बगरू , करधनी , करणी विहार , प्रताप नगर , कालवाड़ , सोड़ाला , श्याम नगर , बजाज नगर , महेश नगर , झोटवाड़ा , सांगानेर , सहित अन्य इलाकों के थानाअधिकारी समेत पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र की स्कूलों में पहुंचे और बच्चियों से रक्षासूत्र बंधवाया।

  • बदमाश ने दे डाली महिला को दी सोशल मीडिया पर धमकी

    बदमाश ने दे डाली महिला को दी सोशल मीडिया पर धमकी

    जयपुर। राजधानी में एक महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मुरलीपुरा पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के अनुसार सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी एक पीड़ित महिला ने जयपुर निवासी पांच लोगों के खिलाफ वाट्ए एप्प और फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी करने और बदनाम करने का मामला दर्ज कराया है

    वहीं पीड़िता का आरोप है कि नामजद आरोपितों ने उसके पति और वकील के खिलाफ भी गलत टिप्पणी की और समाज में मजाक बनाया। जिससे प्रतिष्ठा खराब हुई। पुलिस ने पीड़िता से सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के सबूत लेकर जांच पड़ताल में जूट गई है।

  • लाखों  रुपए की ऑनलाइन खरीददारी करने वाला गिरफ्तार

    लाखों रुपए की ऑनलाइन खरीददारी करने वाला गिरफ्तार

    जयपुर। राजधानी में डेबिट कॉर्ड की की सूचना चोरी कर ई कॉमर्स बेवसाईटों से 12 लाख रुपए की ऑनलाइन खरीददारी करने वाले एक आरोपित अमीत कुमार सिंह (20) निवासी शिव शंकर कॉलोनी सांगानेर को साइबर क्राईम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


    पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को नंदराम मीणा ने मामला दर्ज करवाया था कि जनवरी माह में वह सांगानेर थाना इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। यंहा पहले से मौजूद दो युवको ने हेल्प करने के बहाने शोल्डर सर्फिग करते हुए डेबिट कार्ड के नम्बर , सीवीवी नम्बर और वैधता चोरी कर ली। 

    ई कॉमर्स बेवसाईटों से 12 लाख रुपए की ऑनलाइन खरीददारी कर ली। पीडि़त की ये 12 लाख की राशि पेंशन की थी। राजकीय सेवा से निवृत कर्मचारी है । इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तकनीकी सूचनाए प्राप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

  • बाईक चोर पकड़ा

    जयपुर। थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है । फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। विधाधर नगर थाना के हैड कांस्टेबल विजयपाल ने बताया कि कमलेश सैनी (28)निवासी गांव खण्डेला सीकर हाल विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गय है।

    इसे थाना इलाके में स्थित रसोई रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक चोरी की बाइक चला रहा था और पुलिस की नाकाबंदी देख भागने का प्रयास किया तो उसे पुलिस टीम ने पीछा कर दबोचा लिया और पूछताछ में बाइक चोरी की होना बताया । फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

  • जेल में बंदीयों के पास मिला मोबाबइल और गांजा

    जेल में बंदीयों के पास मिला मोबाबइल और गांजा

    जयपुर। कारागृह में मौबाईल व अन्य वस्तुओं का मिलना आम बात हो गई है, आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते जा रहे है। इसी के चलते जयपुर के लालकोठी थाना इलाके में स्थित केन्द्रीय कारागृह में एक बार फिर मोबाईल व गांजा मिला है। जेल में बदं बंदीयों के पास मोबाइल व गांजा मिला है। इसको लेकर केन्द्रिय कारागृह निदेशन में जेल प्रहरी की ओर से मामला दर्ज कराया है। लालकोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।


    पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी सुरेश कुमार व महावीर सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि जेल गश्त के दौरान वार्ड नम्बर पांच और आठ में बंद बंदी ओप्रकाश उर्फ बबलु और हरीश की तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल मय सिम समेत बरामद किया गया है। पुलिस मोबाइल सिम कहां से आई, कौन देकर गया और कैदी कहां-कहां संपर्क बनाए हुए था। इस बारे में पूरी तहकीकात कर रही है।


    243 ग्राम गांजा मिला
    जेल परिसर के मेनहौल चार के पास जेल प्रहरी को एक पैकेट में गांजा मिला। इसको लेकर जेल प्रहरी इन्द्र कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार 21 अगस्त की रात्रि में गश्त के दौरान लावारिस हालत में मैनवाल 4 के पास पैकेट मिला जिसको खोला तो 243 ग्राम गांजा पाया गया है। पुलिस ने मामाल दर्ज जांच शुरू कर दी है।

  • सस्ते मोबाइल के चक्कर में   जो हुआ आप मत करना

    सस्ते मोबाइल के चक्कर में जो हुआ आप मत करना

    जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक ऑन लाइन शॉपिंग मोबाइल बेवसाइड पर सस्ता मोबाइल लेने के चक्कर में एक युवक ने 55 हजार रुपए गंवा दिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार योगेश चौधरी निवासी राजापार्क ने मामला दर्ज करवाया कि उसने एक ऑन लाइन शॉपिंग मोबाइल बेवसाइड पर विज्ञापन देखकर अपने लिए दो मोबाइल की बुकिंग करवाई।

    बुकिंग कराने पर कम्पनी की ओर से एक फोन आया कि दो मौबाईल लेने पर फोन की आधी राशि जमा करवानी होगी। इस पर योगेश चौधरी ने पेटीएम के माध्यम से करीब 55 हजार रुपए की नकदी जमा करवा दी। इसके बाद जब कम्पनी का कर्मचारी मोबाइल लेकर घर पहुंचा ।

    तथा 20 हजार रूपयां की और राशि पेटीएम खाते में जमा करवाने की बात कही। फोन देने से इन्कार कर दिया। इस पर योगेश चौधरी का शंका हुई। पूरे मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर नम्बरों के आधार पर आरोपित युवक की जानकारी जुटा रही है।

  • प्रशासनीक ढिले रवैयें से बड़ा मालपुरा विवाद, प्रशासन पर भारी पड़ी जनप्रतिनिधियों की मनमानी

    शुक्रवार की घटना रोकने में असफल रहा प्रशासन

    https://youtu.be/bTX36pspEMc

    मालपुरा (फिरोज़ उस्मानी)। शहर में गुरूवार को टोडारायसिंह रोड पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कावड यात्रियों पर किए गए हमले में 13 कावडियों के घायल होने के बाद प्रशासन ने घटना को गम्भीरता से नही लिया, महज धारा 144 लगा कर स्थिति को काबू में होने के दावे कर दिए। मालपुरा शहर में प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों की मनमानी भारी पड़ गई। शुक्रवार को घटित घटना को रोका जा सकता था। लेकिन प्रशासन की ढिलाई के कारण शहर में खुलेआम पथराव व आगजनी की घटनाएं हुई। धारा 144 लगाने के बाद भी सांसद व विधायक की अगुवाई में सैकड़ो की भीड़ जुट गई।

    Big Malpura dispute with administrative loopholes, arbitrariness of heavy public representatives on administration

    डाक बंगले में सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, जिलाध्यक्ष गणेश माहुर सहित अन्य भाजपा नेता डाक बंगले पहुचे, जहां मौजूद सैकडों हिन्दू समाज के लोगों तिरंगा यात्रा निकालने पर अड़े रहें। देखते ही देखते शहर में कई दुकानों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया गया। बावजूद इसके प्रशासन आखें मूंदें खड़ा दिखाई दिया। इसके बाद जिला कलक्टर द्वारा कफ्यू की घोषणा कर दी। हांलाकि प्रशासन पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है, शांति व्यवस्था करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। मालपुरा पूरी तरह बंद है। इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई हुई है।


    सांसद व मालपुरा विधायक की अगुवाई में निकली यात्रा

    पुरानी तहसील में जमा सैकडों लोगों ने आनन फानन में ज्ञापन के दौरान तिरंगा यात्रा निकालने की भी घोषणा कर दी। देखते ही देखते सभी के हाथों में तिरंगा लहर गया। सांसद और विधायक के नेतृत्व में सैकडो लोग पुरानी तहसील से रवाना होकर माणक चौक बाजार से अस्पताल की ओर घूमें तो अचानक मौहल्ला नीलगरान के यहां समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। दोनो पक्षों में हुए पथराव व बिगडते हालातों को देख प्रशासन ने आसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग भी किया। करीब एक घण्टे से अधिक चले पथराव को देखते हुए जिला कलेक्टर आर.सी. डेनवाल ने आनन फानन में प्रशासन की खामियों को छिपाने के लिए शहर में कफ्र्यू की घोषणा कर दी।

    दुकानें फूंकी

    वहीं भीड़ ने द्वारा सुभाष सर्किल, मुसाफिर खाने की दुकानों में आग लगा दी, तो जामा मस्जिद में छिपे लोगों ने पुलिस व आमजन पर पथराव किया गया जिससे हालात बेकाबू हो गए। शहर में दो समुदायों के बीच उपजे साम्प्रदायिक तनाव के बाद मालपुरा शहर में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, व टोंक सहित अन्य स्थानों से एसटीएफ की टुकडियों सहित 500 से अधिक जवान व अधिकारियों का जाप्ता तैनात कर दिया। पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने मालपुरा थाने पर तत्काल सीएलजी की बैठक बुलाई जिसमें मस्जिद के बाहर नमाज तो तिरंगा यात्रा सहित किसी भी प्रकार का ज्ञापन व प्रदर्शन नही करने का निर्णय लिया, वही कलेक्टर ने भी उपजे तनाव में प्रशासनिक गलती को स्वीकारा।

    आधा दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में

    अजमेर रेंज आई.जी. बीजू जार्ज जोजफ ने भी मालपुरा पहुचकर शहर के हालातों का जायजा लिया और बिगडी कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वही दूसरी ओर विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कावडियों को हमले के बाद वायरल विडियों के आधार पर आधा दर्जन से अधिक चिन्हित कर हिरासत मे लेने व जामा मस्जिद में छिपे तीन दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई है।

    हिंदू समाज की ओर से अजय गंगवारिया की ओर से दस नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर में चप्पे चप्पे पर कडा पुलिस जाप्ता तैनात होने के बावजूद समुदाय विशेष द्वारा आसपास के गली मौहल्ले में बार बार पथराव करने व दोपहर में एक युवक पन्नालाल चौधरी पर जानलेवा हमला करने के बाद महिलाओं ने सडकों पर उतर प्रशासन को आडे हाथों लिया। शुक्रवार के दिन कस्बे के बाजार पूर्णतय बंद रहे।

  • बिना मुंडेर के खुले हुए कुए में गिरने से दो आवारा सांडो की मौत

    ग्रामीणों की सूचना के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचा ग्राम पंचायत प्रशासन, ग्रामीणों ने जताई गहरी नाराजगी

    अलीगढ़/उनियारा, (शिवराज मीना)। उनियारा उपखंड के सोप उपतहसील मुख्यालय क्षैत्र की ग्राम पंचायत देवली में देवली बालाजी मंदिर के पास स्थित खुले कुएं में गिरने से दो गायों की मौत हो गई।
    ग्रामीण जगराम मीना, रामभरोस, सुरेश शर्मा, पंकज सोनी, दामोदर शर्मा, मुकेश सेन सहित ग्रामीणों ने बताया कि देवली के बालाजी मंदिर के समीप स्थित बिना मुंडेर के एक खुले हुए कुऐं में गिरे सांडों की मौत का पता तब चला जब गांव के लोग बालाजी मंदिर में पूजा करने गए तो उनको पास के कुए से बदबू आती दिखी, जब ग्रामीणों ने कुएं में झांक कर देखा तो दो गायों की तरह नजर आई।

    इसकी सूचना लोगों ने देवली ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव को दी गई। लेकिन काफी समय बाद भी वे मौके पर नहीं पंहुचे तो उसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से ही संसाधन जुटाकर रस्सियों की मदद से कुऐ में उतरे तो 60-70 फीट गहरे कुएं में 2 मृत सांड मिले, दोनों मृत सांडों को कुएं से बाहर निकालकर मोची को बुलाकर गांव से दूर जंगल में पटकवाया।

    ग्राम पंचायत प्रशासन को सूचना करने के बावजूद भी मौके पर नहीं आने से गुस्साए ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताते हुए बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी रवेये के चलते खुले कुएं पर लोहे का जाल नहीं होने से रात के समय में क्षैत्र में आये दिन आवारा गायों व सांडों के कुएं में गिरने मौते हो रही है, लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत प्रशासन बेसुध है।