Blog

  • Tonk /निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे पांचो रोगी जयपुर रैफर,सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 49 भर्ती

    Tonk /निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे पांचो रोगी जयपुर रैफर,सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 49 भर्ती

    Tonk news ( रोशन शर्मा)। निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे सभी पांचो रोगियों को जयपुर रैफर किया गया है।

    सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉक्टर नविंद्र पाठक ने बताया कि पांचो रोगियों के परिजनों सहित अब सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 49 संदिग्ध रोगियों को भर्ती कराया गया है।जिनमें से अब सभी 49 रोगियों की जांच आना बाकी है।

    पीएमओ ने सभी आमजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण मिले तो सम्बन्धित अस्पताल में चिकित्सक को दिखावे इसमे लापरवाही नही बरते।

  • Tonk / टोंक में निषेधाज्ञा,एसडीएम व डिप्टी ने संभाला मोर्चा, एसडीएम ने बताया कर्फ्यू

    Tonk / टोंक में निषेधाज्ञा,एसडीएम व डिप्टी ने संभाला मोर्चा, एसडीएम ने बताया कर्फ्यू

    Tonk news । निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से टोंक लोटे पांच में से चार व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद देर रात को जिला कलक्टर के के शर्मा ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।जिन्होंने रात 12 बजे टोंक नगर परिषद क्षेत्र व टोडारायसिंह नगर पालिका क्षेत्र निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए है।एसडीएम रतनलाल योगी ने बताया कि टोंक व टोडारायसिंह में कर्फ्यू लगा दिया है।

    टोंक नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा करता पुलिस लवाजमा

    गुरुवार की तड़के ही एसडीएम रतनलाल योगी व पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है।जिन्होंने पुलिस व आरएसी को आवश्यक निर्देश दिए है।वही जिला कलक्टर ने बताया कि निषेधाज्ञा में घरों से निकलने पर पाबन्दी लगा दी है।उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करे।

    उल्लेखनीय रहे कि टोंक में चार व टोडारायसिंह में एक व्यक्ति दिल्ली में निजामुद्दीन से तबलीगी जमात से टोंक लोटे थे।जिनकी इत्तला मिलते ही जिला प्रशासन व मेडिकल विभाग हरकत में आ गया जिसने पांचो सहित एक दर्जन लोगों को टोंक सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था।

    जिनकी जांच के लिए सेम्पल भेज गए थे जिनमें से चार तबलीगी जमात से लोटे व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।जिला कलक्टर ने आपात बैठक बुला करके समीक्षा की ।

  • Tonk /टोंक के चार जमाती कोरोना पॉजिटिव, टोंक हाई अलर्ट पर, दिल्ली जमात से दो दिन पहले टोंक आए थे

    Tonk /टोंक के चार जमाती कोरोना पॉजिटिव, टोंक हाई अलर्ट पर, दिल्ली जमात से दो दिन पहले टोंक आए थे

    Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। दिल्ली निज़ामुद्दीन तब्लीगी जमात से टोंक लोटे 5 जमातियों में से 4 जनो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। चारों जमाती टोंक जिले के ही रहने वाले है। जिनमे से 4 टोंक शहर के और 1 टोडारायसिंह क्षेत्र का है। एक जने की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टोंक में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिस क्षेत्र के ये चारों रहने वाले थे , वहाँ प्रशासनिक अमले ने जांच शुरू कर दी है। ज़िला कलक्टर अधिकारियों की बैठक ले रहे है।  सूत्रों के हवाले से देर रात कर्फ्यू लगने की भी संभावना है।

    जानकारी के अनुसार 30 मार्च को दिल्ली तब्लीगी जमात मरकज़ से पांच जमाती टोंक आए थे। जिसकी सूचना प्रशासन को 31 मार्च को लगी। मंगलवार की देर रात पांचों जमातियों को सआदत हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती किया गया। इनके सेम्पल जयपुर भेजे गए थे। जिसके बाद आज पांच में से 4 जमातियों को कोरोना पॉज़िटिव के लक्षण मिले है।

    इनमे 1 धन्नातालाई तलाई, 2 रजबन, 1 नोशेमिया का पुल क्षेत्र के रहने वाले है। तथा 1 टोडारायसिंह निवासी है। एक साथ 4 कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद टोंक हाई अलर्ट पर आ गया है। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर के, के शर्मा ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। इसके बाद अब सबसे बड़ी समस्या उन लोगों को डिटेन्ट करना है, जो इनके संपर्क में आए। इसके लिए बैठक में जिला कलेक्टर महत्त्वपूर्ण फैसले ले सकते है।

  • जहाजपुर:लॉक डाउन से कृषि कार्य प्रभावित, किसान, पोल्ट्री फॉर्मर, पशुपालक चिंतित

    जहाजपुर:लॉक डाउन से कृषि कार्य प्रभावित, किसान, पोल्ट्री फॉर्मर, पशुपालक चिंतित

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) कोरोना के कारण किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। किसानों की फसल खेत में खड़ी है और उसे काटने के लिए न तो मजदूर मिल रहे हैं न ही मशीन उपलब्ध हो पा रही है। घर के बाहर आने पर पुलिस का भी डर लगा रहता है। कई पशु पालकों, पोल्ट्री फार्मरों व किसानों को ड़र छिप छिपाकर घरों से निकलते गया है। मानो ऐसा लगता हो जैसे चोरी करने जा रहे हैं या करके आ रहे हैं।
    कोरोना लॉकडाउन के दौरान कृषि की हालत खराब नहीं हो इसलिए गृह मंत्रालय ने किसानों को कई तरह की छूट दी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने खेती से जुड़े कार्यों, मशीनरी यानि अब किसान आराम से खेत पर जा सकेंगे। ट्रैक्टर से जुताई, कंबाइन मशीन से फसल काट सकेंगे। अपनी फसल को मंडी पहुंचा सकेंगे। दूसरे शहर या राज्यों से फसल कटाई में काम आने वाली मशीनों को मंगा सकेंगे। यानि अब लॉक डाउन से कृषि कार्य प्रभावित नहीं होंगे। हालांकि किसानों से अपील की गई है कि वो उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें और कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें।
    स्थानीय प्रशासन को भी किसानों, पोल्ट्री फॉर्मरो, पशु पालकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनका भी समाधान करना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो जाए कोरोना एतिहाद के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो जाए पशु एवं पोल्ट्री फार्म में समय पर खाना पानी ना मिलने के कारण उनकी मौत हो जाए।

  • जहाजपुर:कोरोना या पुलिस का ड़र, मच्छीकरण चौराहे पर लगा बेरीकेट्स

    जहाजपुर:कोरोना या पुलिस का ड़र, मच्छीकरण चौराहे पर लगा बेरीकेट्स

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) । नगरपालिका का सबसे शिक्षित वार्ड नंबर 7 के मच्छीकरण चौराहे पर मोहल्ले वासियों ने बैरिकेड लगाकर उसको बंद कर दिया है।


    जानकारी के मुताबिक मोहल्ले वासियों ने बेमतलब आने जाने वाले लोगों को रोकने के लिए मोहल्ले वासियों ने फैसला किया की कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके एतिहाद के लिए इसके लिए मोहल्ले वालों ने बेरिकेड्स लगा कर रास्ता जाम कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई मोहल्ले वासी चबूतरे के ऊपर बाहर बैठे रहते हैं। पुलिस गलियों में बार-बार गुजरती है जिससे उनको बार-बार अंदर आना जाना पड़ता है जिसके चलते उन्होंने यह बेरीकेड्स लगाया है।


    क्या इन मोहल्ले वासियों को दूध, सब्जी अन्य खाद्य सामग्री की आवश्यकता नहीं होगी या किसी को अस्पताल आने जाने आवश्यकता हुई तो इस बैरिकेट्स को खोला जाएगा।

  • देवली : विधायक हरीश चंद्र मीना ने विधायक कोष से दिए 3 लाख रुपए, मास्क व सेनेटाइजर वितरित

    देवली : विधायक हरीश चंद्र मीना ने विधायक कोष से दिए 3 लाख रुपए, मास्क व सेनेटाइजर वितरित

    Deoli News : विधायक हरीश चंद्र मीना ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रबंधन के तहत मास्क व सेनेटाइजर के लिए विधायकों कोष से ₹3 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

    विधायक मीणा ने पूर्व में भी मास्क व सेनेटाइजर के लिए ₹1 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। इसके तहत राजकीय चिकित्सालय देवली में ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, अभाव अभियोग प्रदेश सचिव नीरज शर्मा, ब्लॉक प्रवक्ता आकाश कंछल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बलसोरा एवं चिकित्सा अधिकारी जगदीश मीना ने मरीजो व उनके परिजनों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

  • फेक न्यूज’ पर सुप्रीम कोर्ट कठोर, कहा – मीडिया निभाए जिम्मेदार भूमिका ,  झूठी खबरे पर होगी कार्यवाही*

    फेक न्यूज’ पर सुप्रीम कोर्ट कठोर, कहा – मीडिया निभाए जिम्मेदार भूमिका ,  झूठी खबरे पर होगी कार्यवाही*

    नई दिल्ली ।  देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में लोगों के पलायन के लिए फेक न्यूज तथा भ्रम फैलान वाले संदेशों को जिम्मेदार ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।

    चीफ जस्टिस एसए बोब्डे और जस्टिस नागेश्वर राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को कोरोना मामले पर सुनवाई की थी, जिसमें सॉलिसिटर जनरल ने कोरोना को लेकर सरकार की कोशिशों और स्थिति का ब्योरा रखा था। इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया था कि पलायन की वजह से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। इस पर कोर्ट ने कहा था कि पलायन की एक बड़ी वजह है डर, और डर की वजह है झूठी खबरें, यानी फेक न्यूज़। ऐसे में जरूरी है कि सरकार फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।

    पलायन का कारण फेक न्यूजे

    चीफ जस्टिस बोब्डे ने कहा कि मजदूरों के पलायन के पीछे एक बड़ी वजह डर है, जो वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है। इस प्रकार की झूठी सूचना प्रचारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उऩ्होंने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 की धारा-54 में ऐसे व्यक्ति को दंडित करने का प्रावधान है जो झूठी सूचना देकर लोगों को परेशान करता है। ऐसे व्यक्ति को एक साल जेल की सजा अथवा अर्थदण्ड का प्रावधान है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार की बात नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    मीडिया को हिदायत सरकार के ऐदेशो निर्देशों की पेलना करे

    इस दौरान कोर्ट ने मीडिया को लेकर भी स्पष्ट जिम्मेदारी दर्शाने के निर्दश दिए। दोनों जजों ने कहा, ‘हमें विश्वास हैं और उम्मीद करते हैं कि देश के सभी संबंधित अर्थात् राज्य सरकारें, सार्वजनिक प्राधिकरण और नागरिक ईमानदारी से सार्वजनिक सुरक्षा के हित में पत्र एवं भावना के साथ भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों, सलाहों और आदेशों का पालन करेंगे।

    चीफ जस्टिस ने कहा कि विशेष रूप से हम उम्मीद करते हैं कि मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सामाजिक) जिम्मेदारी की एक मजबूत भावना को बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों में डर का माहौल समाप्त हो। इसके लिए जरूरी है कि मीडिया संस्थान सत्यापित खबरों को ही प्रकाशित करें जिससे समस्या की इस घड़ी में हम सभी राहत पहुंचाने में सहायक हो सकें। उन्होंने कहा कि मीडिया की स्वतंत्र चर्चा में हस्तक्षेप न करते हुए उन्हें सिर्फ महामारी के घटनाक्रम के बारे में आधिकारिक संस्करण को संदर्भित और प्रकाशित करने के लिए निर्देशित किया जाता

  • देवली : सीआईएसएफ के जवान भी उतरे मदद के लिए

    देवली : सीआईएसएफ के जवान भी उतरे मदद के लिए

    Deoli News : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सीआईएसएफ की 6वी व 9वी रिजर्व बटालियन भी उतर आई है। इस दौरान बटालियन की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

    इस दौरान रिजर्व बटालियन के कमांडेंट बीआर ढाका के नेतृत्व में जवान शहर के पटेल नगर, केंद्रीय विद्यालय व मुख्य बाजार स्थित झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान कमांडेंट ने सभी लोगों को कोरोना को लेकर किए गए लॉक डाउन की पालना करने व घर में ही रहने की अपील की।

  • अस्थाई ,संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर साबुन दस्ताने क्रय करने के लिए मिलेंगे 1000-1000 रूपये

    अस्थाई ,संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर साबुन दस्ताने क्रय करने के लिए मिलेंगे 1000-1000 रूपये

    Jaipur News । नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश की समस्त नगरी निकाय को निर्देश दिए हैं कि वे अस्थाई, संविदा पर लगे हुए सफाई कर्मचारियों को भी मांस सैनिटाइजर साबुन दस्ताने क्रय करने के लिए 1000-1000 नगद भुगतान करें ।

    धारीवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से सफाई कार्य में लगे समस्त सफाई कर्मचारियों जमादारो एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को मास्क सैनिटाइजर साबुन दस्ताने क्रय करने के लिए 1000- प्रति कर्मचारी नगद दिए जाने के निर्देश दिए गए थे, इस संबंध में यह देखने में आया है कि कतिपय नगरीय निकाय द्वारा उक्त 1000– 1000 का नगद भुगतान सभी सफाई कर्मचारियों स्थाई,अस्थाई ठेका व संविदा सफाई कर्मचारियों को कर दिया गया है ।

    किंतु कुछ नगरीय निकायों द्वारा उक्त 1000 का भुगतान केवल स्थाई सफाई कर्मचारियों को ही किया गया है । क्योंकि अस्थाई ठेका संविदा सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई कार्य में लगाया हुआ है । अतः कोरोना वायरस से उनको उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण आवश्यक है। पूर्व में जारी निर्देशों की निरंतरता मैं यह स्पष्ट किया जाता है कि सुरक्षा उपकरण यथा मास्क सैनिटाइजर साबुन दस्ताने क्रय करने के लिए ₹1000 नगद का भुगतान समस्त अस्थाई ठेके पर कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को तुरंत किया जावे।

  • कोरोना वायरस- 5 जिलो को मिले 22, आरएएस अधिकारी

    कोरोना वायरस- 5 जिलो को मिले 22, आरएएस अधिकारी

    Jaipur news । राजस्थान सरकार ने ने कोरोना वायरस के कोहराम को देखते हुए प्रदेश के 5 जिलो जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, बीकानेर, झूंनझूनू मे 22 अधिकारी लगाए है अंर उनकी सेवाए अगले आलेश तक इन सभी सबंधित जिला कलेक्टर के अधीन रहेगी ।

  • निजामुद्दीन मामला- मौलाना सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज, मरकज सील

    निजामुद्दीन मामला- मौलाना सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज, मरकज सील

    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और 5 दिन के आपरेशन के बाद पूरे भवन को खाली करा दिया है इसमे करीब2361 जने थे ।

    मौलाना लापता तलाश शुरू

    दिल्ली पुलिस के सूत्रों केअनुसार से तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनके नाम हैं मौलाना साद, डॉ. जीशान, मुफ्ती शहजाद, एम सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान। मरकज को आज सुबह करीब 3.30 पर खाली कराया गया और यहां से करीब 2100 लोग निकाले गए और पांच दिन में ये जगह खाली कराई गई। पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि मौलाना साद कहां हैं यह 28 मार्च से ही पता नहीं चल रहा है। उनकी खोजबीन जारी है।

    मरकज खाली, सील

    निजामुद्दीन के आलमी मरकज में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले। इसमें से 617 को अस्पताल में और बाकी को क्वारंटीन केंद्र में भर्ती कराया गया है। करीब 36 घंटे के इस ओपरेशन में मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ सबने मिलकर, अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। इन सबको दिल से सलाम।

    निजामुद्दीन इलाका कराया जा रहा सैनिटाइज, खाली करा सील हुआ मरकज। आज सुबह से ही निजामुद्दीन इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं मरकज को पूरी तरह से खाली कराकर सील कर दिया गया है।

  • कोरोना वायरस- तब्लीगी जमात के लोगो ने मचाया भूचाल,5जिलो मे हडकंप

    कोरोना वायरस- तब्लीगी जमात के लोगो ने मचाया भूचाल,5जिलो मे हडकंप

    Jaipur news  । राजस्थान मे पहले से ही कोरोना वायरस को हा-हाकार मचा हुआ है ऐसे मे दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होकर प्रदेश मे लंटे करीब 50 से अधिक जमात के लोगों के राजस्थान में आने से राजस्थान मे और हडकंप मचने के साथ ही यू कंहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी की पूरे प्रदेश को और सकंट मे डाल दिया है । प्रदेश के 5 जिलो चूरू, उदयपुर, अजमेर , टोंक और बाड़मेर से तब्लीगी जमात के लोगों को चिन्हित किया गया है। इन लोगों की पहचान करके जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग भी करवाई गई है। अलग-अलग जगह से इनके सैंपल जुटाकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही इनको मॉनिटरिंग कर आइसोलेशन में रखा गया है।

    17 लोग चूरू में चिन्हित

    चूरू में डेढ़ दर्जन लोगों के एक धार्मिक स्थल में मौजूद होने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात ही धार्मिक स्थल से तब्लीगी जमात के नौ लोगों को निकाल कर उन्हें सरदारशहर में क्वारंटाइन किया। बाकी अन्य आठ लोगों की सुबह पहचान कर उन्हें राजलदेसर में क्वारंटाइन किया। दल के एक सदस्य के अलवर जाने की सूचना है। सभी 17 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर लौटे लोगों के मिलने के बाद चूरू के वार्ड 25 और 26 में करीब 300 घरों की स्क्रीनिंग की गई। एक किलोमीटर के दायरे को आइसोलेट कर दिया गया है। दल के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

    *उदयपुर में 5 जने चिन्हित सूचना चस्पा*
    उदयपुर में चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जानकारी प्राप्तकर मंगलवार को जिले की तबलीगी जमात से जुडे़ पांच लोगों को पकड़कर इनकी स्क्रीनिंग करवाई। साथ ही एहतियात के तौर पर उन्हें ओटीसी में क्वारेंटाइन में रखा गया है। साथ ही उनके घर पर ये जानकारी चस्पा करवाई गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल कई लोगों के बीमार होने की चर्चा के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है। चिकित्सा विभाग का दल सुबह से ही विभिन्न मोहल्लों में जानकारी जुटाने में लग गया।

    अजमेर के दो युवक आईसोलेट

    अजमेर में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 2 युवकों को गंज थाना पुलिस ने जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा है। लौंगिया मोहल्ला निवासी शब्बीर और फूलगली निवासी अबरार 9 मार्च को दिल्ली तब्लीगी जमात में गए थे। वे 12 मार्च को वहां से लौटे।

    टोंक में 5 जनै चिन्हित

    उधर टोंक जिले में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने तब्लीगी जमात के पांच लोगों को चिन्हित किया गया है। इनकी स्क्रीनिंग करवाकर इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
    *बाड़मेर – मरकज में शामिल 12 लोग आइसोलेट*
    दिल्ली में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए बाड़मेर जिले के 12 लोगों को चिन्हित करके आइसोलेट कर दिया गया है। सभी 12 लोगों को शिव उपखंड मुख्यालय पर आइसोलेशनत सेंटर भेज दिया गया है। इन पर नजर रखी जा रही है। इन सभी संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं

  • कोरोना वायरस- भीलवाड़ा के लिए एक और अच्छी खबर पढे

    कोरोना वायरस- भीलवाड़ा के लिए एक और अच्छी खबर पढे

    Bhilwara news। कोरोना वायरस को लेकर सब तरफ हा-हाकार मचा हुआ है भय का वातावरण है और पूरा भीलवाड़ा शहर व जिला राजस्थान मे अग्रणी है लेकिन भीलवाड़ा के लिए आज लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर है जब महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड चिकित्सक सहित सभी 11 स्टाफ की जांचे नेगेटिव आई है । अब तक जातने भी पोजिटिव रोगी आ रहे थे वह सभी बागंड हास्पीटल के तीन चिकित्सक और स्टाफ था कुछ अपवाद स्वरूप बाहर के पेसेंट को छोडकर बाहर के पेसेंट जो पोजिटिव आए वह भी बागंड हास्पीटल के चिकित्सको से इलाज कराने वाले थे ।

    इसी बात को ध्यान मे रखते हुए की महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड में इन संक्रमति रोगियो की देखभाल व चिकित्सा मे लगे 3 चिकित्सक तथा 11 नर्सिग स्टाफ व वार्ड बाॅय भी संक्रमित न हो गए बी इसलिए इन सभी के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जिनकी रिपोर्ट आई वह काफी सुखद थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव थी इससे स्पष्ट है की महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन मे लगे उपकरण तथा काम मे ली जाने वाली मेडिकल सामग्री बेहतर है ।

  • कोरोना वायरस-मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित

    कोरोना वायरस-मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित

    Jaipur news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए कई निर्णय लिए गए।
    बैठक में बताया गया कि लॉक डाउन के कारण प्रदेश में अधिकतर औद्योगिक
    इकाइयां एवं व्यावसायिक गतिविधियां बंद हैं। साथ ही राजस्व अर्जन से संबंधित कई
    विभागों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है। इससे मार्च माह में अनुमानित 17 हजार करोड़
    रूपए के राजस्व अर्जन में बड़ी कमी आई है। न केवल राजस्थान बल्कि लगभग सभी
    राज्यों में राजस्व अर्जन में गिरावट आई है ।

    मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय किया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री मंत्रीगण, विधानसभा
    अध्यक्ष,
    नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, समस्त विधायकगण के मार्च माह
    के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 75 प्रतिशत हिस्सा स्थगित ( डेफर) रखा जाएगा ।
    इसी तरह अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का मार्च माह का 60 प्रतिशत
    वेतन, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 प्रतिशत
    वेतन तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों का मार्च माह के सकल वेतन
    (ग्रोस सैलेरी) का 30 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा ।

    साथ ही सेवानिवृत्त पेंशनर्स
    की मार्च माह की सकल पेंशन का 30 प्रतिशत हिस्सा भी स्थगित रखा जाएगा। परन्तु
    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सभी संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों,
    चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा संविदा एवं मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों को वेतन स्थगन
    से मुक्त रखा गया है।

    मंत्रिपरिषद ने निर्णय किया कि संकट की इस घड़ी में 36 लाख 51 हजार
    बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों, 25 लाख निर्माण श्रमिकों एवं
    पंजीकृत स्ट्रीट वेण्डर्स जो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में नहीं आते हैं,
    उन्हें पूर्व में एक हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी गई थी इन वर्गों को और संबल देने
    के लिए 1500 रूपए की राशि और दी जाएगी। इस पर 500 करोड़ रूपए व्यय होंगे।
    इससे उन्हें अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सकेगी ।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में सामजिक सुरक्षा पेंशन के 78 लाख
    लाभार्थियों को मार्च माह की पेंशन का वितरण एक अप्रेल से प्रारम्भ हो जाएगा। एक
    सप्ताह में सभी लाभार्थियों को पेंशन वितरण का कार्य पूरा किया जाएगा इस पर राज्य
    सरकार करीब 700 करोड़ रूपए वहन करेगी। फरवरी माह तक की पेंशन के रूप में
    700 करोड़ रूपए का भुगतान भी राज्य सरकार ने इस सप्ताह ही किया है ।

  • कोरोना वायरस- देश मे सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देना अपराध एक्ट लागू

    कोरोना वायरस- देश मे सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देना अपराध एक्ट लागू

    नई दिल्ली ।  कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे मच रहे कोहराम और हा-हाकार से आमजन भयभीत हो रहा साथ ही कोरोना को लेकर ही फेक व गलत अफवाहो के वायरल होने से फैल रही दहशत को देखते हुए केन्द्र सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून लागू कर दिया है । सूत्रो के अनुसार Disaster Management Act( आपदा प्रबधन कानून 2005 ) पूरे देश में लागू होगा। इसके तहत अब सरकारी विभाग के अलावा किसी भी नागरिक को कोरोना संबंधित कोई भी जानकरी-अपडेट, सोशल मीडिया में शेयर व पोस्ट करना दंडनीय अपराध होगा ।

    सूत्रो के अनुसार केन्द्र सरकार के सोलिस्टर जनरल तुषार महत्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर जो अफवाहे भरे फर्जी संदेश चल रहे है इससे आमजन मे भय का घबराहट बनी हुई है जिससे कोरोना वायरस से लडने की चुनौती बनी हुई है और प्रबधंन मे यह अफवाहे व फर्जी संदेश बाधे बन रहे है । इस पर केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश मांगे है की इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया,, बेव पोर्टल व प्रिंट मीडिया पर कोरोना वायरस पर कुछ प्रकाशित व प्रसारित नही करेगा जो की केन्द्र सरकार द्वारा तंत्र से ततथ्थात्मक रिपोर्ट लिए बिना प्रकाशित व प्रसारित नही करेगा नहो थो यह एक आपदा प्रबंधन कानून 2005 अधिनियम के रूप मे वगीकृत किया माना जाता है ।

    सुप्रीम कोर्ट ने सभी तरह के मीडिया से अपेक्षा की है की वह जिम्मेदारी की भावने बनाअः रखते हुए असत्य खबर प्रकाशित व प्रसारित न हो । साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से यह भी आशा की है की वह 24 घंटे के भीतर आमजन की शंकाओं को दूर करने के लिए मीडिया सहित अन्य मंचो के माध्यम दैनिक बुलेटिन जारी किया जाएगा ।