निजामुद्दीन मामला- मौलाना सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज, मरकज सील

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और 5 दिन के आपरेशन के बाद पूरे भवन को खाली करा दिया है इसमे करीब2361 जने थे ।

मौलाना लापता तलाश शुरू

दिल्ली पुलिस के सूत्रों केअनुसार से तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनके नाम हैं मौलाना साद, डॉ. जीशान, मुफ्ती शहजाद, एम सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान। मरकज को आज सुबह करीब 3.30 पर खाली कराया गया और यहां से करीब 2100 लोग निकाले गए और पांच दिन में ये जगह खाली कराई गई। पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि मौलाना साद कहां हैं यह 28 मार्च से ही पता नहीं चल रहा है। उनकी खोजबीन जारी है।

मरकज खाली, सील

निजामुद्दीन के आलमी मरकज में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले। इसमें से 617 को अस्पताल में और बाकी को क्वारंटीन केंद्र में भर्ती कराया गया है। करीब 36 घंटे के इस ओपरेशन में मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ सबने मिलकर, अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। इन सबको दिल से सलाम।

निजामुद्दीन इलाका कराया जा रहा सैनिटाइज, खाली करा सील हुआ मरकज। आज सुबह से ही निजामुद्दीन इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं मरकज को पूरी तरह से खाली कराकर सील कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम