Tonk /टोंक के चार जमाती कोरोना पॉजिटिव, टोंक हाई अलर्ट पर, दिल्ली जमात से दो दिन पहले टोंक आए थे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। दिल्ली निज़ामुद्दीन तब्लीगी जमात से टोंक लोटे 5 जमातियों में से 4 जनो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। चारों जमाती टोंक जिले के ही रहने वाले है। जिनमे से 4 टोंक शहर के और 1 टोडारायसिंह क्षेत्र का है। एक जने की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टोंक में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिस क्षेत्र के ये चारों रहने वाले थे , वहाँ प्रशासनिक अमले ने जांच शुरू कर दी है। ज़िला कलक्टर अधिकारियों की बैठक ले रहे है।  सूत्रों के हवाले से देर रात कर्फ्यू लगने की भी संभावना है।

जानकारी के अनुसार 30 मार्च को दिल्ली तब्लीगी जमात मरकज़ से पांच जमाती टोंक आए थे। जिसकी सूचना प्रशासन को 31 मार्च को लगी। मंगलवार की देर रात पांचों जमातियों को सआदत हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती किया गया। इनके सेम्पल जयपुर भेजे गए थे। जिसके बाद आज पांच में से 4 जमातियों को कोरोना पॉज़िटिव के लक्षण मिले है।

इनमे 1 धन्नातालाई तलाई, 2 रजबन, 1 नोशेमिया का पुल क्षेत्र के रहने वाले है। तथा 1 टोडारायसिंह निवासी है। एक साथ 4 कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद टोंक हाई अलर्ट पर आ गया है। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर के, के शर्मा ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। इसके बाद अब सबसे बड़ी समस्या उन लोगों को डिटेन्ट करना है, जो इनके संपर्क में आए। इसके लिए बैठक में जिला कलेक्टर महत्त्वपूर्ण फैसले ले सकते है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम