Blog

  • Bhilwara /कोरोना वायरस- उपभोक्ता भंडार आटा , दाल सहित 50 सामग्री कल यहां करेगा वितरण

    Bhilwara /कोरोना वायरस- उपभोक्ता भंडार आटा , दाल सहित 50 सामग्री कल यहां करेगा वितरण

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा शहर मे लगे महा कर्फ्यू के दौरान आमजन तक उनके एरिया मे खाद्य सामग्री उपलब्धता की समुचित व्यवस्था जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा उपभोक्ता भंडार के माध्यम से की गई है । उपभोक्ता भंडार के महा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया की भडांर द्वारा शहर मे रोजाना अलग-अलग एरिया मे वाहनो के द्वारा जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है ।

    अब कल 9 अप्रैल गुरूवार को आटा,दाल, तेल ,मसाला के अलावा साबून, सर्फ, सेंपू, टूथ पेस्ट ब्रश, नहाने का साबून,, बिस्कूट,, ब्रोनविटा, चायपत्ती, गुड, गर्म मसाले, पापड सहित करीब 50 तरह की जनोपयोगी घरेलू सामग्री का वितरण शहर के वार्ड संख्या 31 से लेकर वार्ड संख्या 45 तक वितरण रहेगा ।

    उन्होने बताया की की इस वार्ड के वाशिंदे अपने-अपने वार्ड के पार्षदगणो से भी संपर्क कर सकते है । खंगारोत ने बताया की सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर होगि अगर सोशल डिस्टेसिंग नही हुई तो वहा सामग्री विरतण वाहन बिना विरतण के रवाना हो जाएगा ।।

  • Tonk / शिवजीराम यादव सयोंजक व शंकर कच्छावा को सहसयोंजक नियुक्त किया

    Tonk / शिवजीराम यादव सयोंजक व शंकर कच्छावा को सहसयोंजक नियुक्त किया

    Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। मुख्यमंत्री निर्देश अनुसार लॉक डाऊन में कोई भूखा नही सोए अभियान के तहत टोंक में ब्लॉक अनुसार सयोंजक व सहसयोंजक बनाए गए है। शिव शिक्षा समिति रानोली के शिवजीराम यादव को संयोजक व पासरोटिया सरपंच शंकर कच्छावा को सहसयोंजक नियुक्त किया गया है।

    इनका कार्य उपखंड स्तरीय इंसिडेंट कमांडर के पर्यवेक्षण मे जरुरतमंद लोगो को भोजन वितरण करेंगे।वर्तमान मे सम्पूर्ण विश्व मे कोराना वाईरस (कोविड-19) से जूझ रहा है तथा केंद्र एवं राज्य  सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। लॉकडाउन की स्थिति मे प्रदेश
    के कई लोगो के सामने रोजी-रोटी का संकट भी है

  • देवली : बीजवाड़ में सरसों की तूड़ी जलकर खाक, केकडी से आई दमकल ने पाया आग पर काबू

    देवली : बीजवाड़ में सरसों की तूड़ी जलकर खाक, केकडी से आई दमकल ने पाया आग पर काबू

    Deoli News : उपखण्ड के बीजवाड़ गांव के खेत में रखी सरसों की तुड़ी में मंगलवार देर रात आग लग गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई। बाद में सूचना पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    सरपंच भंवरलाल कुमावत ने बताया कि सुरेश जाट के खेत पर रखी तुड़ी में मंगलवार देर रात आग की ऊंची लपटे दिखाई दी। इससे ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पर नासिरदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा केकड़ी की दमकल को सूचना दी। सूचना पर दमकल ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

  • दो आरएएस अधिकारियो को लगाया टोंक

    दो आरएएस अधिकारियो को लगाया टोंक

    Tonk news । राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर 6 जिलो मे 10 और आरएएस अधिकारियो को लगारा है । आदेशानुसार बासंवाडा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, झूनझूंनू व टोंक मे लगाए गए है आरएएस अधिकारी । टोंक मे आशु चौधरी व श्याम सिंह शेखावत को लगाया ।

  • Tonk / टोंक में गश्त पर निकले कलेक्टर-एसपी के साथ बल पर बरसाएं पत्रकारों ने फूल

    Tonk / टोंक में गश्त पर निकले कलेक्टर-एसपी के साथ बल पर बरसाएं पत्रकारों ने फूल

    Tonk news । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों की हौंसला अफजाई एवं धन्यवाद स्वरूप उन पर जनर्लिस्टस एसोसिएशन जार के जिलाध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा के साथ पत्रकारों ने फूल बरसाये। मंगलवार को सांयकाल प्रतिदिन की भांति मोटरसाईकिलों से गश्त पर निकले जिला कलेक्टर के. के. शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अति. पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, वृत्ताधिकारी टोंक सौरभ तिवारी,

    उपाधीक्षक पुलिस जग्गूराम, प्रमोद शर्मा, यशोधन सिंह, शुभकरण खिंची, शहर कोतवाल बंशीलाल पांडर, सदर थानाधिकारी छोटेलाल, पुरानी टोंक थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर सहित पुलिस के जवानों के काफिले पर जनर्लिस्टस एसोसिएशन जार के जिलाध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा, पत्रकार मनोज तिवारी, विनोद शर्मा, समीर-उर-रहमान, प्रेम रघुवंशी, रवि टेलर, श्याम शर्मा, रवि सैनी आदि ने घंटाघर पर फूल बरसाकर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।  इसी प्रकार शहर में अन्य जगह जगह में कई जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।

  • Tonk / कर्फ्यू दौरान मरीजों को दवा को लेकर कोई परेशानी न हो: के.के.शर्मा

    Tonk / कर्फ्यू दौरान मरीजों को दवा को लेकर कोई परेशानी न हो: के.के.शर्मा

    Tonk News । जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने कहा है कि टोंक शहर में कफ्र्यू के दौरान मरीजों को दवा को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रषासन ने शहर के 21 मेडिकल स्टोर को प्रात 8 से रात्रि 8 बजे तक खुला रखने के आदेश दिए है। मेडिकल स्टोर मरीज के घर के दरवाजे पर सषुल्क दवा का वितरण करेंगे। इससे मरीजों को मेडिकल स्टोर पर आने की आवश्यकता नही होगी।

    जिला मजिस्टे्रट ने सहायक औषधि नियन्त्रक को 6 चिकित्सकों एवं मेडिकल केमिस्टो का एक व्हाट्स अप गु्रप बनाने के आदेश दिए है। जिससे मरीज के परामर्ष को चिकित्सक मय पता एवं मोबाइल नम्बर के प्रेषित करेंगे। संबंधित मरीज द्वारा मेडिकल केमिस्ट से सम्पर्क करने पर केमिस्ट मरीज को दवा की कीमत बताकर मांगी जाने वाली दवा को मरीज के घर के दरवाजे पर बिल सहित भेजेंगे।

    जिला मजिस्टे्रट ने सहायक औषधि नियन्त्रक मोबाईल नम्बर 9352439997 को इस व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी देवेन्द्र केदावत मोबाईल नम्बर 9414230347 व नीरज चाहर मोबाईल नम्बर 9001885191 सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। जो निजी मेडिकल स्टोर के माध्यम से पूरे शहर में घर के दरवाजे पर सशुल्क दवा वितरण की मॉनिटरिंग एवं उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे।  जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि जिला प्रषासन द्वारा चिन्हित की गई 21 मेडिकल स्टोर में लक्ष्मी मेडिकल हॉल मेहन्दीबाग मोबाईल नम्बर 9414348232, ओमश्री मेडिकल स्टोर मेहन्दीबाग मोबाईल नम्बर 9414207021, एनडी मेडिकल स्टोर एमसीएच अस्पताल के सामने मोबाईल नम्बर 9414250422, लाईफ केयर मेडिकल स्टोर पांच बत्ती मोबाईल नम्बर 9214015820, जैन मेडिकल स्टोर बडा कुआ मोबाईल नम्बर 9414029143, पाराषर मेडिकल स्टोर रोडवेज डिपो के सामने मोबाईल नम्बर 9252825709 है।

    जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि श्री बालाजी मेडिकल स्टोर छावनी मोबाईल नम्बर 9829104215, श्री हरिओम मेडिकल स्टोर बस स्टेण्ड मोबाईल नम्बर 7014510380, वासू मेडिकल स्टोर सवाई माधोपुर रोड मोबाईल नम्बर 9413209730, गेटवेल मेडिकल स्टोर काली पलटन मोबाईल नम्बर 9214484900, सोनेट डिस्ट्रीब्यूटर्स पटेल सर्किल मोबाईल नम्बर 9829728688, सुमित मेडिकल स्टोर सुभाष बाजार मोबाईल नम्बर 9251002395, विकास मेडिकल स्टोर मेहन्दीबाग मोबाईल नम्बर 7230928999 है।

    जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि शिवम मेडिकल स्टोर रोडवेज डिपो के सामने मोबाईल नम्बर 9414028759, सिटी फार्मेसी बडा कुआ मोबाइल नम्बर 9772309990, खुशी मेडिकल स्टोर सोहेला मोबाईल नम्बर 8949993039, कासलीवाल मेडिकल स्टोर पुरानी टोंक मोबाईल नम्बर 8619053245, पूनम मेडिकल स्टोर बस स्टेण्ड मोबाईल नम्बर 8949856318, हिमाक्षी मेडिकल स्टोर सवाई माधोपुर रोड मोबाईल नम्बर 8209543597, रिलीफ मेडिकल स्टोर नोशे मियां का पुल मोबाईल नम्बर 9414303985 एवं एमके मेडिकल ऐजेन्सी रजबन मोबाईल नम्बर 9269119863 है।

  • Tonk / टोंक शहर में 6 डॉक्टर टेलीफोन पर मरीजों को परामर्श सेवा देंगे – के.के.शर्मा

    Tonk / टोंक शहर में 6 डॉक्टर टेलीफोन पर मरीजों को परामर्श सेवा देंगे – के.के.शर्मा

    Tonk news । जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा टोंक शहर में कफ्र्यू के दौरान मरीजों के घर के दरवाजे पर औषधि वितरण करने की व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण टोंक शहर के निवासियों एवं विशेष रूप से घोषित संक्रमित क्षेत्र एवं बफर जॉन के निवासियों को टेलीफोन पर बीमारियों के ईलाज के लिए स्थानीय 6 डॉक्टर परामर्श सेवा देंगे।

    जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि डॉ. बी.एल.नामा मोबाईल नम्बर 7014871195, डॉ. हेमन्त ग्वालानी मोबाईल नम्बर 9829376882, डॉ. रामेश्वर प्रसाद मोबाईल नम्बर 9468657902, डॉ रामावतार गुप्ता मोबाईल नम्बर 9414348036, डॉ.शिशिर हाडा मोबाईल नम्बर 7014528022 एवं डॉ.देवप्राज मीणा मोबाईल नम्बर 9414034676 है।

    जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि सभी डाक्टर संक्रमित क्षेत्र एवं बफर जॉन में घर-घर मेडिकल सर्वे के लिए जाने वाले पेरामेडिकल स्टाफ को शमिल करते हुए एक व्हाट्स अप गु्रप बनाऐगें। परामर्षी डॉक्टर किसी भी मरीज के लिए लिखे गए परामर्श में मरीज का नाम,निवास स्थान,मोबाईल नम्बर सहित बनाई गई परामर्श स्लिप को इस व्हाट्स अप गु्रप में भेजेगें।

    जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि मरीज के निवास स्थान के क्षेत्र से संबंधित पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा मरीज का पता ढूंढकर, सम्पर्क कर तथा स्वयं के पास उपलब्ध जिला औषधि भण्डार टोंक से प्राप्त निशुुल्क दवाओं के स्टाक मे से मरीज को दवा देंगे। साथ ही व्हाट्स अप गु्रप में मरीज से संबंधित परामर्ष को सलेक्ट कर दवा डिलिवर्ड मेसेज भेजेगे। दवा वितरण का लेखा जोखा संबंधित पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा संधारित किया जाएगा।

  • Tonk / बिना कर्फ्यू पास कोई भी अधिकारी, कार्मिक मुख्यालय से बाहर नही जाए- के.के.शर्मा

    Tonk / बिना कर्फ्यू पास कोई भी अधिकारी, कार्मिक मुख्यालय से बाहर नही जाए- के.के.शर्मा

    Tonk News ।  जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने आदेश जारी किए है कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी आपदा प्रबन्धन में कोई भी सरकारी कार्मिक, अधिकारी, निगम, बैंक एवं उपक्रम आदि के कार्मिक जिला कलेक्टर टोंक से जारी कर्फ्यू  पास के बिना मुख्यालय से बाहर नही जा सकेेगे।  जिला पुलिस अधीक्षक आदर्ष सिधू ने निर्देष दिए हैं कि जिले की सीमा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी किसी भी कार्मिक को बिना कफ्र्यू पास से टोंक के बाहर नही जाने दें।

     

  • Tonk / कोरोना पोजिटिव क्षेत्रों के राजकीय कर्मचारी घर पर ही राजकार्य करेेगें- के.के.शर्मा

    Tonk / कोरोना पोजिटिव क्षेत्रों के राजकीय कर्मचारी घर पर ही राजकार्य करेेगें- के.के.शर्मा

    Tonk news । जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने आदेश दिए है कि टोंक शहर के रजबन, नौशे मियां का पुल, काली पलटन, धन्नातलाई, बम्बोर गेट क्षेत्र में कोरोना कोविड-19 के रोगी पाए जाने के कारण इन क्षेत्रों में निवास करने वाले राजकीय कार्मिक अपने घरों में रहकर ही राजकीय कार्य करेगें तथा बिना पास केे मुख्यालय निवास नहीं छोडेंगे। यह आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्मिकों पर लागू नही होगा।

  • Tonk / गुराई में 7 मोरनियाँ मरी-3 घायल

    Tonk / गुराई में 7 मोरनियाँ मरी-3 घायल

    Tonk News ।  जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुराई के जेल रोल रोड़ आमली बालाजी के समीप जहरीले दाना खाने से राष्ट्रीय पक्षी 7 मोरनियों की मौत हो गई और 3 घायल हो गई, जिस पर ग्रामीणों को सूचना लगते ही उनकी सुरक्षा शुरु कर दी है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुराई के जेल रोड़ पर स्थित आमली बालाजी के समीप किसी ने बाड़े में समीप जहरीला दाना डाल दिया, जिससे 7 मोरनियां अलग अलग स्थानों पर मर पड़ी है और 3 घायलावस्था में पड़ी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वही मीडिया के माध्यम से जिला वन अधिकारी को तुरंत अवगत कराया है, जिस पर डीएफओ ने अवगत कराया है कि मुझे पहले सूचना मिल गई है और वहां पर वन्य कर्मियों को भेजने के निर्देश दिए। जिस पर क्षेत्रीय वन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचा और मृतक मोरनियां को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु की और घायल मोरनियां का इलाज शुरु करवाया।

  • Tonk / टोंक के वार्ड 18 में पार्षद ने फोगिंग करवाई

    Tonk / टोंक के वार्ड 18 में पार्षद ने फोगिंग करवाई

    Tonk News। नगर परिषद टोंक द्वारा वार्ड नंबर 18 की पार्षद  ममता गुर्जर के आग्रह पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु फागिंग करवाई गई। वार्ड नंबर 18 में  आने वाली शास्त्री नगर की समस्त गलियों, ज्योतिबा कॉलोनी, जेल रोड कंपू की समस्त गलियों में फागिंग करवाई गई। इस दौरान पूर्व मनोनीत पार्षद रामअवतार धाभाई, विवेक खंडेलवाल, जोनू शर्मा, राघव गौतम, बबलू टेंकर, मुरारी विजय, राजू विजय, जय चौहान, गोपाल सैनी, मोनू शर्मा,आदि की सराहनीय सेवा रही।

    पार्षद ममता गुर्जर ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से कफ्र्यू में वार्ड के निवासियों के लिए नियमित रूप से फल एवं सब्जी का वितरण हो रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नालो एवम नालियों की नियमित सफाई का कार्य हो रहा है। पार्षद ममता गुर्जर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए सभी वार्डवासियों से घरों में रहने की अपील भी की है।

  • Tonk / टोंक शहर में कोरोना कहर बढ़ा, दो केस ओर पोजिटिव आने से प्रशासन-आमजन चिंतित

    Tonk / टोंक शहर में कोरोना कहर बढ़ा, दो केस ओर पोजिटिव आने से प्रशासन-आमजन चिंतित

    Tonk news । टोंक शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, दो ओर केसो के पोजिटिव आ जाने से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई, जिससे जिला प्रशासन व आम जनता के बीच चिंता और घबराहट बढ़ गई। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार 16वें दिन लॉकडाऊन रहने के चलते लोग अपने घरो में कैद रहे, वही टोंक शहर एवं टोडारायसिह ने कफ्र्यू छठे दिन मंगलवार को जारी रहा।

    साथ ही लगभग एक दर्जन संदिग्धों को ओर भर्ती किया गया है। टोंक शहर में प्रमुख रास्तो व चौराहो पर पुलिस चौकियां स्थापित कर दिनरात निगरानी रखी जाकर यहां गुजरने वाले हर व्यक्ति का नाम रजिस्टर में वाहन संख्या के साथ दर्ज किया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार टोंक शहर में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देर शाम 2 ओर केस पोजिटिव आ जाने से पोजिटिव की संख्या 20 हो गई। साथ ही लगभग एक दर्जन संदिग्धों को ओर भर्ती किया गया है। कोरोना के बढ़ते कहर ने जिला प्रशासन व आम जनता की नींद उड़ा रखी है। जहां जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने अधिकारियों के साथ लगातार बैठके कर कोरोना पर काबू पाएं जने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे है। वही जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू अपनी टीम के साथ कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ कफ्र्यू की पालना का प्रयास अपनी पुलिस टीम के साथ कराने में जुटे है।

    वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी, सीओ सौरभ तिवाड़ी, जग्गुराम, शुभकरण खिंची, तहसीलदार सुरेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, घनश्याम शर्मा, यशोदधन शहर कोतवाल बंशीलाल पांडार, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, पुरानी टोंक थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर, पुलिस अधिकारी हरिनारायण, मुकेश कुमार यादव, यातायात प्रभारी भगवान सहाय, कजोड़मल सहित पुलिस अधिकारियों, एसटीएफ, आरएसी के जवानों दिनभर गश्त कर शहरवासियों को कोरोना के प्रति सचेत कर रहे है।

    साथ ही 6 दिन से कफ्र्यू जारी रहा। प्रशासन ने शहर वासियों के लिए सब्जी, फल, किराना के लिए सुविधा उपलब्ध कराई, जिससे लोगों को राहत मिली।  इधर लगातार चिकित्सा प्रशासन की टीम लगातार सर्वे कर कोरोनो संदिग्ध व्यक्तियों को आईसोलेशन में भर्ती करवाकर उनकी सैम्पल लेकर जांच में जुटी है।

  • Tonk / टोंक में अब सायं 7 से 9 बजे तक ग्राहको से गेंहू प्राप्त करे आटा चक्की मालिक- के के शर्मा

    Tonk / टोंक में अब सायं 7 से 9 बजे तक ग्राहको से गेंहू प्राप्त करे आटा चक्की मालिक- के के शर्मा

    Tonk news । कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा फल, सब्जी, किराना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सेवाएं होम डिलीवरी पर मिल रही है।  जिला कलेक्टर  के के शर्मा ने बताया कि टोंक नगर परिषद् क्षेत्र में गेंहू की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। टोंक नगर परिषद् क्षेत्र में कफ्र्यू होने के कारण सभी आटा चक्की संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे सांय 7 से 9 बजे तक ग्राहको से गेंहू प्राप्त कर उसका नाम रजिस्टर मे मोबाइल न. सहित संधारित करेगे।

    ग्राहक को टोकन ( पर्ची ) देगे तथा रात में चक्की से गेंहू की पिसाई कर सुबह एक -एक ग्राहक को अलग -अलग समय पर फोन कर आटा लेने के लिए बुलायेगे। ग्राहक को पर्ची साथ में लानी होगी।  जिला कलेक्टर ने बताया कि सम्बन्धित बीट कांस्टेबल को क्रियान्वयन के लिए प्रभारी नियुक्त किया जाता है। सभी आटा चक्की संचालन चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना करेगे।

    जिला कलेक्टर ने सभी टोंक शहरवासियों से अपील की है कि अपना आटे का पात्र ( कट्टा /पीपा ) को दुकान पर जाने से पहले एंव वापस घर आने पर सेनेटाइज करे। सभी आटा चक्की कार्मिक अपने हाथों मे दस्ताने पहने, भीड़ इकटठा नही होने दे, हाथ धोने के साबुन व पानी की व्यवस्था रखे एवं सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन करे ।

  • कोरोना वायरस-निजी लैबो मे कोरोना की जांच फ्री- सुप्रीम कोर्ट

    कोरोना वायरस-निजी लैबो मे कोरोना की जांच फ्री- सुप्रीम कोर्ट

    New Dehli । कोरोना वायरस की जांच को लेकर निजी लैब्स द्वारा लिए जा रहे 4,500 रुपये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर आज सुनवाई में अदालत ने स्पष्ट किया है कि जांच के लिए पैसे लिये जाने की अनुमति नहीं दे सकते।

    अदालत ने कहा कि प्राइवेट लैब को कोरोना जांच के लिए पैसे लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। हम इस मसले पर आदेश पारित करेंगे। सुनवाई के दौरान जस्टिस भूषण ने कहा, ‘उन्हें COVID19 के लिए लोगों के परीक्षण के लिए चार्ज करने की अनुमति नहीं देते हैं। परीक्षणों के लिए सरकार से पैसे लेने का मैकेनिज्म बना सकते हैं ।

    बुधवार को जस्टिस अशोक भूषण और एस रवींद्र भट की पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि वह एक कोई मैकेनिज्म बनाए जिसके जरिए निजी लैब्स के टेस्ट चार्ज को सरकार को वापस कर सकें। पीठ ने स्पष्ट किया है कि वह इस संबंध में आदेश पारित करेगी । केंद्र की ओर से इस सुनवाई के दौरान पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह इस मामले में निर्देश लेंगे। मेहता ने कहा लैब्स में रोज 15,000 टेस्ट हो रहे थे । 47 प्राइवेट लैब्स को जोड़ा गया ।

  • कोरोना वायरस-सर्वदलीय बैठक आहूत, बढ सकता है फिर लाॅकडाउन

    कोरोना वायरस-सर्वदलीय बैठक आहूत, बढ सकता है फिर लाॅकडाउन

    New dehli ।  कोरोना वायरस को लेकर देश भर मे हो रहे भयावह हालात और वरतमान मे चल रहे लाॅकडाउन को 14 अप्रैल के बाद और बढाने सबःधी विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी । बैठक मे काफी मंथन कहुआ और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा भी लाॅकडाउन बढाने की मंशा जाहिर करने व सुझावो पर मथंन हुआ । बैठक के बाद सूत्रो के अनुसार पीएम मोदी ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए है । पी ऐम मोदी एक बार फिर 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और उसके बाद लाॅकडाउन बढाए जाने की अधिकृत घोषणा की जाएगी