Tonk / टोंक शहर में कोरोना कहर बढ़ा, दो केस ओर पोजिटिव आने से प्रशासन-आमजन चिंतित

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk news । टोंक शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, दो ओर केसो के पोजिटिव आ जाने से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई, जिससे जिला प्रशासन व आम जनता के बीच चिंता और घबराहट बढ़ गई। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार 16वें दिन लॉकडाऊन रहने के चलते लोग अपने घरो में कैद रहे, वही टोंक शहर एवं टोडारायसिह ने कफ्र्यू छठे दिन मंगलवार को जारी रहा।

साथ ही लगभग एक दर्जन संदिग्धों को ओर भर्ती किया गया है। टोंक शहर में प्रमुख रास्तो व चौराहो पर पुलिस चौकियां स्थापित कर दिनरात निगरानी रखी जाकर यहां गुजरने वाले हर व्यक्ति का नाम रजिस्टर में वाहन संख्या के साथ दर्ज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार टोंक शहर में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देर शाम 2 ओर केस पोजिटिव आ जाने से पोजिटिव की संख्या 20 हो गई। साथ ही लगभग एक दर्जन संदिग्धों को ओर भर्ती किया गया है। कोरोना के बढ़ते कहर ने जिला प्रशासन व आम जनता की नींद उड़ा रखी है। जहां जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने अधिकारियों के साथ लगातार बैठके कर कोरोना पर काबू पाएं जने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे है। वही जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू अपनी टीम के साथ कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ कफ्र्यू की पालना का प्रयास अपनी पुलिस टीम के साथ कराने में जुटे है।

वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी, सीओ सौरभ तिवाड़ी, जग्गुराम, शुभकरण खिंची, तहसीलदार सुरेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, घनश्याम शर्मा, यशोदधन शहर कोतवाल बंशीलाल पांडार, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, पुरानी टोंक थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर, पुलिस अधिकारी हरिनारायण, मुकेश कुमार यादव, यातायात प्रभारी भगवान सहाय, कजोड़मल सहित पुलिस अधिकारियों, एसटीएफ, आरएसी के जवानों दिनभर गश्त कर शहरवासियों को कोरोना के प्रति सचेत कर रहे है।

साथ ही 6 दिन से कफ्र्यू जारी रहा। प्रशासन ने शहर वासियों के लिए सब्जी, फल, किराना के लिए सुविधा उपलब्ध कराई, जिससे लोगों को राहत मिली।  इधर लगातार चिकित्सा प्रशासन की टीम लगातार सर्वे कर कोरोनो संदिग्ध व्यक्तियों को आईसोलेशन में भर्ती करवाकर उनकी सैम्पल लेकर जांच में जुटी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम