Tonk / कर्फ्यू दौरान मरीजों को दवा को लेकर कोई परेशानी न हो: के.के.शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News । जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने कहा है कि टोंक शहर में कफ्र्यू के दौरान मरीजों को दवा को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रषासन ने शहर के 21 मेडिकल स्टोर को प्रात 8 से रात्रि 8 बजे तक खुला रखने के आदेश दिए है। मेडिकल स्टोर मरीज के घर के दरवाजे पर सषुल्क दवा का वितरण करेंगे। इससे मरीजों को मेडिकल स्टोर पर आने की आवश्यकता नही होगी।

जिला मजिस्टे्रट ने सहायक औषधि नियन्त्रक को 6 चिकित्सकों एवं मेडिकल केमिस्टो का एक व्हाट्स अप गु्रप बनाने के आदेश दिए है। जिससे मरीज के परामर्ष को चिकित्सक मय पता एवं मोबाइल नम्बर के प्रेषित करेंगे। संबंधित मरीज द्वारा मेडिकल केमिस्ट से सम्पर्क करने पर केमिस्ट मरीज को दवा की कीमत बताकर मांगी जाने वाली दवा को मरीज के घर के दरवाजे पर बिल सहित भेजेंगे।

जिला मजिस्टे्रट ने सहायक औषधि नियन्त्रक मोबाईल नम्बर 9352439997 को इस व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी देवेन्द्र केदावत मोबाईल नम्बर 9414230347 व नीरज चाहर मोबाईल नम्बर 9001885191 सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। जो निजी मेडिकल स्टोर के माध्यम से पूरे शहर में घर के दरवाजे पर सशुल्क दवा वितरण की मॉनिटरिंग एवं उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे।  जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि जिला प्रषासन द्वारा चिन्हित की गई 21 मेडिकल स्टोर में लक्ष्मी मेडिकल हॉल मेहन्दीबाग मोबाईल नम्बर 9414348232, ओमश्री मेडिकल स्टोर मेहन्दीबाग मोबाईल नम्बर 9414207021, एनडी मेडिकल स्टोर एमसीएच अस्पताल के सामने मोबाईल नम्बर 9414250422, लाईफ केयर मेडिकल स्टोर पांच बत्ती मोबाईल नम्बर 9214015820, जैन मेडिकल स्टोर बडा कुआ मोबाईल नम्बर 9414029143, पाराषर मेडिकल स्टोर रोडवेज डिपो के सामने मोबाईल नम्बर 9252825709 है।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि श्री बालाजी मेडिकल स्टोर छावनी मोबाईल नम्बर 9829104215, श्री हरिओम मेडिकल स्टोर बस स्टेण्ड मोबाईल नम्बर 7014510380, वासू मेडिकल स्टोर सवाई माधोपुर रोड मोबाईल नम्बर 9413209730, गेटवेल मेडिकल स्टोर काली पलटन मोबाईल नम्बर 9214484900, सोनेट डिस्ट्रीब्यूटर्स पटेल सर्किल मोबाईल नम्बर 9829728688, सुमित मेडिकल स्टोर सुभाष बाजार मोबाईल नम्बर 9251002395, विकास मेडिकल स्टोर मेहन्दीबाग मोबाईल नम्बर 7230928999 है।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि शिवम मेडिकल स्टोर रोडवेज डिपो के सामने मोबाईल नम्बर 9414028759, सिटी फार्मेसी बडा कुआ मोबाइल नम्बर 9772309990, खुशी मेडिकल स्टोर सोहेला मोबाईल नम्बर 8949993039, कासलीवाल मेडिकल स्टोर पुरानी टोंक मोबाईल नम्बर 8619053245, पूनम मेडिकल स्टोर बस स्टेण्ड मोबाईल नम्बर 8949856318, हिमाक्षी मेडिकल स्टोर सवाई माधोपुर रोड मोबाईल नम्बर 8209543597, रिलीफ मेडिकल स्टोर नोशे मियां का पुल मोबाईल नम्बर 9414303985 एवं एमके मेडिकल ऐजेन्सी रजबन मोबाईल नम्बर 9269119863 है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम