Tonk / टोंक शहर में 6 डॉक्टर टेलीफोन पर मरीजों को परामर्श सेवा देंगे – के.के.शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk news । जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा टोंक शहर में कफ्र्यू के दौरान मरीजों के घर के दरवाजे पर औषधि वितरण करने की व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण टोंक शहर के निवासियों एवं विशेष रूप से घोषित संक्रमित क्षेत्र एवं बफर जॉन के निवासियों को टेलीफोन पर बीमारियों के ईलाज के लिए स्थानीय 6 डॉक्टर परामर्श सेवा देंगे।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि डॉ. बी.एल.नामा मोबाईल नम्बर 7014871195, डॉ. हेमन्त ग्वालानी मोबाईल नम्बर 9829376882, डॉ. रामेश्वर प्रसाद मोबाईल नम्बर 9468657902, डॉ रामावतार गुप्ता मोबाईल नम्बर 9414348036, डॉ.शिशिर हाडा मोबाईल नम्बर 7014528022 एवं डॉ.देवप्राज मीणा मोबाईल नम्बर 9414034676 है।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि सभी डाक्टर संक्रमित क्षेत्र एवं बफर जॉन में घर-घर मेडिकल सर्वे के लिए जाने वाले पेरामेडिकल स्टाफ को शमिल करते हुए एक व्हाट्स अप गु्रप बनाऐगें। परामर्षी डॉक्टर किसी भी मरीज के लिए लिखे गए परामर्श में मरीज का नाम,निवास स्थान,मोबाईल नम्बर सहित बनाई गई परामर्श स्लिप को इस व्हाट्स अप गु्रप में भेजेगें।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि मरीज के निवास स्थान के क्षेत्र से संबंधित पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा मरीज का पता ढूंढकर, सम्पर्क कर तथा स्वयं के पास उपलब्ध जिला औषधि भण्डार टोंक से प्राप्त निशुुल्क दवाओं के स्टाक मे से मरीज को दवा देंगे। साथ ही व्हाट्स अप गु्रप में मरीज से संबंधित परामर्ष को सलेक्ट कर दवा डिलिवर्ड मेसेज भेजेगे। दवा वितरण का लेखा जोखा संबंधित पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा संधारित किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम