Category: राजस्थान

  • नूपुर शर्मा मामला – अब भाजपा नेता और पूरे परिवार को बम से उडाने की धमकी, सुरक्षा लगाई

    नूपुर शर्मा मामला – अब भाजपा नेता और पूरे परिवार को बम से उडाने की धमकी, सुरक्षा लगाई

    जयपुर/ हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब पर एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान निलंबित भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टिप्पणी के बाद मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और लगातार धमकियों का सिलसिला जारी है इसी के तहत भाजपा के आईटी सेल के नेता को उसके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है भाजपा नेता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक कान में तैनात कर दिया है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदेश के बाड़मेर निवासी तथा भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक भूर सिंह राजपुरोहित ने उदयपुर में कन्हैया लाल साहू दर्जी की हत्या के बाद सोशल साइट पर जिहादियों के बहिष्कार करने की पोस्ट डाली थी उसके बाद से उसे फोन पर धमकियां मिल रही थी।

    इस संबंध में राजपुरोहित ने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दीपक भार्गव को एक रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग भी की थी और इस रिपोर्ट में राजपुरोहित ने बताया कि मैंने फेसबुक पर जो पोस्ट की उसमें कोई और सभी असंवैधानिक और गैरकानूनी शब्दों का प्रयोग नहीं किया था केवल इतना लिखा था कि जिहादियों का बहिष्कार करो और इसके बाद से मुझे फोन पर जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है ।

    कल रात को व्हाट्सएप पर कॉलिंग आई और धमकी दी गई तुम्हें और तुम्हारे परिवार को 24 घंटे में जान से मार देंगे घर के अंदर बम विस्फोट करके पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे राजपुरोहित की रिपोर्ट पर एसपी दीपक भार्गव ने परिवार की सुरक्षा के लिए एक गनमैन तैनात कर दिया है।

  • शिक्षा विभाग – भीलवाड़ा में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ प्रिंसिपल ने किया रेप,FIR दर्ज,APO की तैयारी

    शिक्षा विभाग – भीलवाड़ा में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ प्रिंसिपल ने किया रेप,FIR दर्ज,APO की तैयारी

    भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग में हो रही कार गुजारियों को लेकर राजस्थान में चर्चाओं में लगातार बना हुआ है और अब तो हद हो गई जहां इस दौर में आमजन किसी पर विश्वास करें ना करें लेकिन शिक्षक पर अति विश्वास करता है और शिक्षक इस आधुनिक दौर में युवा भविष्य का मार्गदर्शक माना जाता है लेकिन अगर यही मार्गदर्शक करने वाले शिक्षक गलत राह पर चल जाए तो उनसे अपेक्षा कैसे की जा सकती है ।

    जिले में एक ऐसी ही घटना राजस्थान सरकार के बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई है जहां एक सरकारी सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने ही विद्यालय की सेकंड ग्रेड की शिक्षिका के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो फोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार रेप की घटना को कारित किया है ।

    पीड़िता ने परेशान होकर पंडेर थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला दर्ज कराया है । और सीबीईओ जहाजपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर प्रिंसिपल के खिलाफ निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई करने की गुहार की है । इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगते हुए प्रिंसिपल को एपीओ करने की तैयारी कर ली है।

    जहाजपुर के कृष्ण नगर कॉलोनी में रहने वाली 32 साल की शिक्षिका जाति से जो शर्मा है ने पंडरे थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह सन 2018 से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडेर में वरिष्ठ शिक्षिका गणित के पद पर कार्यरत है और उसके 4 साल की बच्ची है जो मंदबुद्धि है । पारिवारिक परेशानी के कारण वह कई बार बच्ची को स्कूल भी ले आती है और जहाजपुर से रोजाना अप डाउन करती है ।

     

    रिपोर्ट में शिक्षिका ने बताया कि इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर 2020 में भगवान शर्मा निवासी कुचल वाड़ा रोड देवली की नियुक्ति हुई है और वह रोजाना देवली से पंडेर विद्यालय अप डाउन करते हैं । शिक्षिका ने रिपोर्ट मे बताया की वह कभी बस से आती थी कभी उनके पति पंडेर ह्कूल छोड़ देते थे ।

    शिक्षिका ने बताया कि एक दिन प्रिंसिपल भगवान शर्मा ने कहा कि वे रोजाना देवली जहाजपुर पंडेर होकर ही जाता है और तुम परेशान मत हो मैं पास कार है मैं तुम्हें ले लूंगा और जाते समय छोड़ भी दूंगा यह बात प्रिंसिपल भगवान शर्मा ने शिक्षिका के पति और उनके ससुर को भी कहा और क्योंकि भगवान शर्मा जाति समाज का होने से उनकी बात पर विश्वास कर लिया और उनके साथ आने जाने लगी तथा मोबाइल पर भी भगवान शर्मा उससे बातचीत करने लगा उसकी बेटी के भविष्य के बारे में इलाज के बारे में बातें करता रहता था ।

    शिक्षिका ने रिपोर्ट में बताया कि मई 2022में प्रिंसिपल भगवान शर्मा कंजर कॉलोनी पंडित यह कह कर ले गए कि वैभव उपाध्याय और प्रियंका शर्मा को लेना है और इस दौरान पंडेर बस स्टैंड पर शर्मा कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाए उस कोल्ड ड्रिंक में उन्होंने क्या वस्तु मिलाई उसे नहीं पता ।भगवान शर्मा ने कोल्ड ड्रिंक पी लो इस पर मैंने प्रिंसिपल शर्मा से भी कोल्ड ड्रिंक पीने की मनुहार की तो प्रिंसिपल ने गला खराब होने की बात कहकर टाल दी कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मैं बेहोश हो गई।

    मुझे कुछ नहीं पता उसके बाद में मुझे कोटडी रोड से कंजर कॉलोनी रोड लेकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर मुझे वस्त्रहीन कर अश्लील फोटो खींच मेरे साथ दुष्कर्म किया जब उसे होश आया तो भगवान शर्मा प्रिंसिपल ने और वीडियो और फोटो उसे बताएं और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को कहीं तो वह फोटो वायरल कर देगा उसके पति को भी बता देगा इससे उसकी बदनामी होगी।

    इसके बाद वे प्रिंसिपल भगवान शर्मा के साथ रोजाना स्कूल जाती जाती रहती थी। जून 2022 की छुट्टियों में मैंने अपनी पुत्री को थेरेपी के लिए जयपुर ले गई 8 जून 2022 को प्रिंसिपल भगवान शर्मा ने फोन कर पूछा कि तुम कहां हो तो मैंने कहा कि मैं जयपुर आई हूं मेरी पुत्री की थेरेपी के लिए और मारी बहन नम्रता के रहा ठहरी हूं।

    इस पर भगवान शर्मा जयपुर आ गए और मुझे अश्लील फोटो बताकर मेरे साथ जयपुर में मेरी बहन के घर में रेप किया वहां भी अश्लील फोटो खींचे और धमकी दी चुप रहने की उसके बाद 24 जून को जब गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले तो मैं स्कूल आ गई मेरी बच्ची को जयपुर मेरी बहन के यहां छोड़ कर 24 जून को स्कूल से ड्यूटी समाप्त कर भगवान शर्मा के साथ ही देवली आ गई क्योंकि मुझे जयपुर जाना था ।

    देवली मे भगवान शर्मा ने अन्य अध्यापकों को जो उसके साथ ही गाड़ी में थे छोड़ने के बाद कोटा रोड पर सुनसान जगह ले गया और हनुमान नगर थाना के आगे ले जाकर मुझे धमकी देकर मेरे साथ गाड़ी में ही रेप किया।

    शिक्षिका ने रिपोर्ट में बताया कि प्रिंसिपल भगवान शर्मा की इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने पति और ससुर को 2 जुलाई को हिम्मत जुटाकर आपबीती बताई और फिर 3 जुलाई को उनके साथ जाकर पंडेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर FIR संख्या 0112 धारा 376, 376(2)(n)मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    इधर पीड़िता शिक्षिका ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर उसके साथ FIR की प्रति संलग्न कर आरोपी प्रिंसिपल भगवान शर्मा को तत्काल निलंबन कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की।

    इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप व खलबली मच गई है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाई है और शाम तक प्रिंसिपल भगवान शर्मा को एपीओ कर शिक्षा निदेशालय बीकानेर भेजने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • पूर्वी नहर परियोजना के मुद्दे पर कांग्रेस का सम्मेलन बिड़ला सभागार में शुरू  दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधि जुटे हैं सम्मेलन में

    पूर्वी नहर परियोजना के मुद्दे पर कांग्रेस का सम्मेलन बिड़ला सभागार में शुरू दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधि जुटे हैं सम्मेलन में

    जयपुर। प्रदेश के 13 जिलों में सिंचाई और पेयजल उपलब्धता के लिए बनाई गई ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है। सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां इस मुद्दे को डेढ़ साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है तो बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस आज ईस्टर्न कैनल परियोजना के मुद्दे पर सम्मेलन करने जा रही है।

    सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 13 जिलों के दो हजार से ज्यादा कांग्रेस जनप्रतिनिधि बुलाए गए हैं। भरतपुर, अलवर, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, बूंदी और धौलपुर जिले के जनप्रतिनिधि इस महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे और ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर जानकारी देंगे कि इस योजना के तहत 13 जिलों के कौन-कौन से क्षेत्र इस योजना से लाभान्वित होने वाले हैं।

    गौरतलब है कि प्रदेश में डेढ़ साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है, चूंकि ईस्टर्न कैनल परियोजना के तहत आने वाले 13 जिलों में विधानसभा की 85 सीटें हैं। इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर कांग्रेस पार्टी उन 13 जिलों के मतदाताओं को साधना चाहती है।

    सूत्रों की माने तो महासम्मेलन में ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर प्रदेश भर में फिर से धरने-प्रदर्शन शुरू करने और केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी को घेरने के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी। धरने-प्रदर्शनों की जिम्मेदारी 13 जिलों के विधायकों, क्षेत्र से आने वाले मंत्रियों और विधानसभा-लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेताओं को दी जाएगी।

    इधर ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच लगातार इस मामले को लेकर जुबानी जंग चल रही है।

  • गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक आज, आधा दर्जन विभागों के प्रस्तावों पर लगेगी बैठक में मुहर

    गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक आज, आधा दर्जन विभागों के प्रस्तावों पर लगेगी बैठक में मुहर

    जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज सीएम आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आधा दर्जन विभागों के प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगेगी और कई बड़े मामलों पर चर्चा भी होगी। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक के बाद 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं।

    सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था , जुलाई में प्रस्तावित रीट परीक्षा और 9 जुलाई से होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक को लेकर चर्चा संभव है। इसके साथ ही कई और बड़ी घोषणाएं भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल कैबिनेट की बैठक के जरिए कर सकते हैं।

    इसके अलावा राजस्थानी फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022 की लॉन्चिंग को लेकर भी कल कैबिनेट की बैठक में तारीख तय की जा सकती है। कैबिनेट की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसको लेकर अभी तक अधिकारी एजेंडा जारी नहीं हुआ है , लेकिन सूत्रों की माने तो पांच विभागों के आधा दर्जन एजेंडों पर चर्चा होगी।

    जिसमें राजस्व , ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग , गृह विभाग ,स्वास्थ्य विभाग , कृषि विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन किया जा सकता है। इसके अलावा उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 9 जुलाई, को जयपुर में प्रस्तावित 30वीं बैठक की तैयारियों को लेकर कैबिनेट में चर्चा होगी ,खास कर बैठक में राजस्थान के हक को लेकर किस तरह से पैरवी की जाए इसकी तैयारियों पर बात होगी।

    बैठक में शामिल हो रहे अतिथियों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए आवास, आवागमन, चिकित्सा एवं आईटी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दिल्ली, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चण्डीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान उत्तर क्षेत्रीय परिषद के सदस्य हैं।

    इन विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा संभव –

    कैबिनेट की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसको लेकर अभी तक अधिकारी एजेंडा जारी नहीं हुआ है , लेकिन सूत्रों की माने तो पांच विभागों के आधा दर्जन एजेंडों पर चर्चा होगी, जिसमें राजस्व , ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग , गृह विभाग ,स्वास्थ्य विभाग , कृषि विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन किया जा सकता है।

  • शिक्षा विभाग- पोषाहार में मरी छिपकली निकली, विद्यार्थियों की हालत बिगड़ी, पूरा स्कूल स्टाफ एपीओ

    शिक्षा विभाग- पोषाहार में मरी छिपकली निकली, विद्यार्थियों की हालत बिगड़ी, पूरा स्कूल स्टाफ एपीओ

     भीलवाड़ा/ शहर की पंचायत समिति सुवाणा और ब्लॉक सुहाना के बांसडा गुदंली गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं आज मिड डे मील खाने में मरी हुई छिपकली निकलने के बाद विद्यार्थियों की हालत बिगड़ने पर गांव सहित प्रशासन में खलबली मच गई बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया तथा चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे इस घटना को लेकर स्कूल के पोषाहार बनाने वाले कुक कम हेल्पर सहित सारे स्टाफ को एपीओ कर दिया है।

    जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय योगेश पारीक ने बताया कि बांसेडा गूंदली गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज पोषाहार का खाना खाने के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों की हालत बिगड़ गई और जब पोषाहार देखा तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली इस घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल और विद्यार्थियों के परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी बच्चों को बागोर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।

    सूचना मिलते ही प्रशासनिक तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी और शिक्षा विभाग से वह स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली तथा बच्चों के अभिभावकों से भी बात की ग्रामीणों से भी बात की ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय स्टाफ की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है पोषाहार सहित अन्य मामलों में अनियमितताओं को लेकर पहले भी इस विद्यालय स्टाफ की शिकायत की जा चुकी है।

    लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब पूरे स्टाफ को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए और कार्य के प्रति लापरवाही कोताही को मध्य नजर कुक कम हेल्पर सहित विद्यालय के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाकर एफपीओ करते हुए उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा कर दिया गया है।

     

    जिन शिक्षकों को हटाया गया

     

    प्रियंका मीणा संपत लाल खटीक सुशीला बघेरवाल रिचा यादव रामचंद्र रेगर कृष्ण गोपाल धूत कैलाश चंद खटीक(PTI) और ओम प्रकाश है ।  

    डीईओ पारीक ने बताया कि प्रधानाचार्य एवं पंचायती प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली (PEEO) को निर्देशित किया है कि वह कल बच्चों में पोषाहार वितरण जारी रहे इसलिए नए कुक कम हेल्पर और 3 शिक्षकों को लगाकर विद्यालय का संचालन किया जाए तथा पोषाहार को पूरी तरह से चेक किया जाए। डीईओ पारीक ने बताया कि आज सारे पोषाहार को चेक कर लिया गया है साथ ही शाम तक सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक है और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

  • नुपूर शर्मा मामला- देश में दो हत्याओं के बाद जान से मारने की धमकियों का सिलसिला जारी

    नुपूर शर्मा मामला- देश में दो हत्याओं के बाद जान से मारने की धमकियों का सिलसिला जारी

    जयपुर/ एक टीवी चैनल पर डिबेट में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने से विवाद में आई निलंबित भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर देश भर में बवाल मचा हुआ है और राजस्थान व अमरावती में दो हत्याओं के बाद भी अभी तक यह बवाल जारी है और राजस्थान व अमरावती सहित देशभर में अलग-अलग जगह नूपुर का समर्थन करने वालों को जान से मारने की धमकियां देने का सिलसिला जारी है । अजमेर में एक वकील को जान से मारने की धमकी दी गई तो वही एक हिस्ट्रीशीटर खादिम द्वारा नूपुर शर्मा की हत्या करने पर अपना मकान गिफ्ट में देने का वीडियो वायरल किया जा रहा है वही अजमेर के एक इंजीनियर छात्र द्वारा उदयपुर एक विवादित वीडियो का समर्थन सोशल मीडिया पर किया है ।

     

    अजमेर मे वकील को गर्दन काटने की धमकी, खादिम ने किया नूपुर की हत्या..

     

     

    विश्व भर में प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर गरीब नवाज के नाम से प्रसिद्ध है और यहां मुस्लिम समुदाय से ज्यादा हिंदू जियारत करने आते हैं ऐसी नगरी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भड़काऊ वीडियो कमेंट और धमकियां देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है । अजमेर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में तृतीय वर्ष के छात्र मुश्ताक ने उदयपुर के एक विवादित वीडियो का समर्थन सोशल मीडिया पर किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला यह छात्र अजमेर के नाका मदार स्थित गांधी नगर में किराए के मकान में रहता है । वीडियो के वायरल होने पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल की है तो वर्तमान में छात्र की लोकेशन जम्मू कश्मीर में बताई जा रही है पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मुश्ताक ने विवादित वीडियो के समर्थन वाली पोस्ट कब और कहां से डाली । इसी तरह अजमेर में ही दूसरी घटना हुई है जहां सोहेल सैयद नाम के एक युवक ने अजमेर के युवा वकील भानु प्रताप सिंह चौहान को सर काटने की धमकी दी है ।

    एडवोकेट भानु प्रताप चौहान ने एक यूट्यूब चैनल पर कानून के प्रावधानों की बात कही थी और इसी को लेकर सुहेल सैयद ने लिख दिया कि भाई तेरी तो गर्दन कटेगी इस धमकी के बाद चौहान परिवार डर के साए में है । बताया जाता है कि युवा वकील भानु प्रताप का 4 माह बाद ही विवाह होने वाला है इस घटना के संबंध में जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने अजमेर एसपी से वकील की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।

    इसी तरह अजमेर में ही दरगाह क्षेत्र में रहने वाले सलमान चिश्ती ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नूपुर शर्मा की हत्या करने की बात कही है इस वीडियो में सलमान ने नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को भी अपना मकान उपहार स्वरूप देने की बात कही है इस वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस ने सलमान चिश्ती खादिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

     

    राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती में मेडिकल स्टोर संचालक उमेश की हत्या के बाद वहां भी धमकियों का सिलसिला जारी है और अब तक करीब 8 से अधिक लोगों को नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस और पोस्ट लिखने पर जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी है जिन को धमकियां दी गई है उनमें दो केमिस्ट एक सरकारी कर्मचारी एक डॉक्टर एक मोबाइल शॉप संचालक और कुछ अन्य लोग शामिल है ।

    नागपुर और अकोला में भी नूपुर का समर्थन करने पर सिर कलम करने की धमकी दी गई है । यही नहीं धमकी देने वालों मैं से कुछ ने तो धमकियां देने के साथ कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट को तुरंत हटाए और माफीनामा का वीडियो जारी करें अगर ऐसा नहीं किया तो उनकी जान जा सकती है ।धमकियां देने वालों में से कुछ फोन कॉल उमेश की हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान शेख रहीम की एनजीओ (NGO) रहबर हेल्पलाइन से भी आए थे ।

  • शिक्षा विभाग- DEO भीलवाड़ा को निदेशालय से चेतावनी

    शिक्षा विभाग- DEO भीलवाड़ा को निदेशालय से चेतावनी

    बीकानेर/ निदेशालय ने विभागीय कार्यों के निस्तारण में कोताही बरतने और समय पर निस्तारण नहीं करने के मामले में भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय DEO को बीकानेर तलब करते हुए । कार्य के निस्तारण के बारे में समझाते हुए कार्यों को समय पर निस्तारण करने की चेतावनी देते हुए दिशा निर्देश दिए।

    निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया पेंशन केस ,मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति, कोर्ट केस सहित अन्य बिन्दुओ की पेंडिंग प्रकरणों के लिए वी सी की गई थी इनमे भीलवाड़ा के प्रकरणों मे कोताही पाई गई ।

    इस पर भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक(मुख्यालय) बंशीलाल कीर को निदेशालय बुलाया था और बताया व निस्तारण के बारे मे समझाया गया तथा पेंडिंग मामले शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए है और समय पर अगर निस्तारण नही होगा तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

  • केन्द्रीय गृहमंत्री शाह 9 को जयपुर में, आतंरिक सुरक्षा को लेकर राजस्थान सहित 8 राज्यों के CM लेंगे की बैठक

    केन्द्रीय गृहमंत्री शाह 9 को जयपुर में, आतंरिक सुरक्षा को लेकर राजस्थान सहित 8 राज्यों के CM लेंगे की बैठक

    नई दिल्ली/ देश की आतंरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं और वर्तमान हालातों को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता मे राजस्थान सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक आहूत होगी ।

     

    जयपुर के रामबाग पैलेस मे 9 जुलाई को सवेरे 10 से बजे से शुरू होने वाली इस बैठक मे राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, नई दिल्ली, लद्दाख जम्मू-कश्मीर के CM तथा उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे । 

     

    सूत्रो के अनुसार इस बैठक मे राज्यों की आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था, बार्डर सुरक्षा, साइबर अपराध, अन्तर राज्यीय और सीमा पार से पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों का व्यापार पर नकेल कश्मीर के सामूहिक वर्कफोर्स बनाने सूचनाओं के आपसी लेनदेन की तकनीक तैयार करने के साथ ही महिलाओं और बच्चों से बढ़ते रेप के मामले की जांच में त्वरित लाकर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने शहीद कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर शाहजहां विचार विमर्श होंगे । तथा राज्यों की सीमा विवादों के हिसाब से भी यह बैठक अति महत्वपूर्ण मानी जा रही है उत्तर क्षेत्र के राज्य की एक बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है और केंद्रीय गृह मंत्री उत्तर क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष होने के नाते इसकी अध्यक्षता करेंगे।

    इस बैठक में राजस्थान सहित सभी 8 राज्यों के मुख्य मंत्री अमित शाह के साथ विचार विमर्श कर समस्याओं का समाधान निकालेंगे इन मुद्दों के अलावा यह बैठक राजस्थान में हो रही है इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू दर्जी की तालिबानी ढंग से की गई हत्या कांड और इस मामले की जांच करें एनआईए के संबंध में भी लंबी चर्चा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बैठक में हो सकती है।

     

  • पीसीसी मुख्यालय में जनसुनवाई, तबादले और भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर भी पहुंचे फरियादी

    पीसीसी मुख्यालय में जनसुनवाई, तबादले और भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर भी पहुंचे फरियादी

    जयपुर। पीसीसी मुख्यालय में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कैबिनेट सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने जनसुनवाई की। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में आज फरियादी पीसीसी मुख्यालय में कम आए। मंत्रियों के सहयोग के लिए पीसीसी महासचिव विधायक जी आर खटाणा, पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह खेड़ी और सचिव जिया उर रहमान भी मौजूद रहे।

    जनसुनवाई कार्यक्रम में कई जिलों से लोग फरियाद लेकर पहुंचे। अधिकांश प्रकरण सहकारिता विभाग में तबादलों को लेकर आए। कुछ प्रकरणों में सहकारी समितियों में गबन और भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायतें भी लोग लेकर पहुंचे मंत्री उदयलाल आंजना ने सभी प्रकरणों पर विभागीय अधिकारियों को उचित जांच कर कार्रवाईके निर्देश दिए । परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला से लोग रोडवेज में तबादला, दो महीने से अटके विभिन्न वेतन भुगतानों और अन्य लंबित मामलों को लेकर मिले। दोनों मंत्रियों ने सभी समस्याओं पर विभागीय अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए हैं।

    कल नहीं होगी जनसुनवाई

     इधर ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कल बिरला सभागार में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के चलते पीसीसी मुख्यालय में कल जन सुनवाई को स्थगित रखा गया है अब अगली जनसुनवाई 11 जुलाई को होगी।

  • आबकारी सीआई की कार्रवाई 1000 लीटर कच्ची शराब व भट्टीयां की नष्ट 

    आबकारी सीआई की कार्रवाई 1000 लीटर कच्ची शराब व भट्टीयां की नष्ट 

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) आबकारी टीम ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के ग्राम राधिका का बाड़ा में स्थित तालाब किनारे पर तीन देशी शराब निकालने की पुरानी भट्टीयों को नष्ट कर तकरीबन 1000 लीटर उत्तेजित शराब को नष्ट किया।

    सर्कल इंस्पेक्टर प्रियंका मीणा ने बताया कि ने बताया जहाजपुर क्षेत्र ग्राम राधिका का बाड़ा में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। आज जिला अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन में ग्राम राधिका बाड़ा में आबकारी टीम ने कार्यवाही की।

    कार्रवाई के दौरान तालाब की पाल पर अवैध शराब बनाने की तीन भट्टीयां मिली जिनको टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया एवं तकरीबन 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर अनुसंधान जारी किया। कार्रवाई के दौरान पीओ ओम सिंह चुंडावत मय जाब्ते के मौजूद थे।

  • कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एनआईए चीफ को पत्र, आतंकियों बीजेपी कनेक्शन जांच की मांग

    कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एनआईए चीफ को पत्र, आतंकियों बीजेपी कनेक्शन जांच की मांग

    जयपुर। उदयपुर कांड के आरोपियों की बीजेपी नेताओं के साथ संबंध के मामले में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने एनआईए प्रमुख को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। डोटासरा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जनता से कोई सरोकार नहीं है। इनके बीच एक अंधी दौड़ चल रही है जिसमें इन्हें बस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनना है इसलिए ना इनके अंदर कोई संवेदनाएं बची हैं और ना ही प्रदेश को लेकर इनके पास कोई विजन है। यही वजह है घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद और हैदराबाद से मौज मस्ती काटकर वापस आने के बाद भाजपा के नेता कन्हैया लाल के घर जा रहे हैं। सीएम अपना जोधपुर दौरा रद्द कर उदयपुर पहुंचे, डीजी, सीएस, एसीएस होम और मैं खुद सीएम साहब के साथ उदयपुर गया परभाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा.

    गुलाबचन्द कटारिया स्थानीय विधायक हैं और नेता प्रतिपक्ष हैं, उनकी जिम्मेदारी थी कि वो इस माहौल में उदयपुर में रुकते एवं स्थिति को काबू में रखने में सरकार की मदद करते परन्तु 28 जून की घटना के अगले दिन ही वो हैदराबाद चले गए।

    अब तो कन्हैया लाल के घर वसुंधरा राजे, गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत तमाम नेताओं में उनके घर जाने की होड़ मच गई है क्योंकि राजनीति चमकानी है परन्तु जब उनके परिवार का गम बांटना था तब सब कहां थे। इन लोगों की घटना के प्रति गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है| मुख्यमंत्री जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिससे स्थिति पर चर्चा हो सके और राजस्थान में शान्ति बहाली की जा सके परन्तु ना तो नेता प्रतिपक्ष, ना उपनेता प्रतिपक्ष, ना ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उस बैठक में आए। राजस्थान की जनता आज सोचने को मजबूर है कि इतना गैर जिम्मेदार विपक्ष राजस्थान का क्या भला करेगा।

    28 जून को घटना हुई। राजस्थान भाजपा के नेता बताएं कि इस घटना के बाद वो सब कहां गायब थे। जब पूरा राजस्थान दुखी था, गम में था तब इनकी हैदराबाद के फाइव स्टार होटलों में जश्न मनाते हुए तस्वीरें सामने आ रही थीं। अब ये पॉलिटिकल टूरिस्ट बनकर उदयपुर जा रहे हैं और अनर्गल बातें कर रहे हैं।

    भाजपा का काम आग लगाने का है पर किसी का दर्द बांटना हो तो ये कहीं नजर नहीं आते। इस घटना के अपराधियों के भाजपा नेताओं के साथ फोटो आ रही हैं। मीडिया के अनुसार ये भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। मीडिया में प्रकाशित खबर अनुसार जम्मू में पकड़ा गया आतंकी भाजपा के आईटी सेल का चीफ था। इनकी आतंकियों से कौनसी मिलीभगत है। मैंने NIA के डीजी को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की भी जांच की जाए।

  • भरतपुर में राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल पर करीब 6 लोगों ने किया हमला

    भरतपुर में राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल पर करीब 6 लोगों ने किया हमला

    भरतपुर  / राजेंद्र शर्मा जती  ।  राजस्थान के भरतपुर में राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को दूसरे व्यक्ति का 15लाख रुपए में घर गिरवी रखना भारी पड़ गया। घर के मालिक ने हेड कांस्टेबल को घर बुलाकर जमकर की मारपीट और ₹20000 सहित एक सोने की चेन और उसकी पत्नी की सोने की चेन लूटकर फरार। मामला अटल बंद थाना क्षेत्र के जसवंत नगर कॉलोनी का है।

    यहां के निवासी हेड कांस्टेबल महेश शर्मा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और बिजली घर चौराहे के आसपास सुपर बाजार में स्थित पीएनबी बैंक में इस समय ड्यूटी लगी हुई थी दोपहर को खाना खाने घर पर गए थे उस समय दिनेश नामक व्यक्ति पहुंचा घर और कहा कि मकान को वापस लेना है हिसाब किताब करते हैं चलो मेरे घर पर और उसके बाद दिनेश अपने घर ले गया जहां पहले से ही करीब 5 लोग और मौजूद थे ।

    गेट बंद करके हेड कांस्टेबल महेश शर्मा की लोहे के हथौड़े से जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया एक व्यक्ति ने कहा कि गोली मार देते हैं और उसने फायरिंग करने की कोशिश की तभी हेड कांस्टेबल महेश शर्मा ने उनका मुकाबला किया और उसकी चीख-पुकार की आवाज सुनकर पास में ही उसकी पत्नी घर से बाहर निकली और वहां पहुंची उन लोगों ने उसके साथ भी बदतमीजी की उसके कपड़े फाड़ दिए और जाते-जाते पत्नी की सोने की चैन और कांस्टेबल से ₹20000 एक सोने की चेन लूटकर फरार हो गए ।

    घटना के बाद मौके पर पहुंची अटल बंद थाना पुलिस ने घायल हुए हेड कांस्टेबल को जिला आरबीएम अस्पताल भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज जारी है। फिलहाल इस मामले को लेकर हेड कांस्टेबल का कहना है कि पुलिस में उन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा लूंगा ।

  • शिक्षा विभाग- प्रिंसिपल के लिए आज DPC,शिक्षा की और बढते कदम का CM गहलोत करेंगे 11 को शुभारंभ

    शिक्षा विभाग- प्रिंसिपल के लिए आज DPC,शिक्षा की और बढते कदम का CM गहलोत करेंगे 11 को शुभारंभ

    बीकानेर/ शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल पदों के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया आज अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुरू हो गई है । दूसरी और विभाग मे शिक्षा के बढते कदम नवाचार का शुभारंभ 11 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे ।

    शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने आज बातचीत के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण में 4000 से भी अधिक राजकीय स्कूलों को हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने के बाद इसी साल से इसी सत्र मे शुरू करने की तैयारी को लेकर इन स्कूलों में प्रिंसिपल पद के लिए विभागीय साल 2021-22 के लिए 2160 प्रिंसिपल पदों के लिए आज राजस्थान लोक सेवा आयोग( RPSC) मैं पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी यह पदोन्नति की प्रक्रिया मैं आयोग के अध्यक्ष सदस्यगण तथा विभाग की ओर से वे स्वयं भी इस प्रक्रिया में उपस्थित रहेंगे।

    इस पदोन्नति प्रक्रिया में प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं को प्रिंसिपल पद के लिए पदोन्नति में शामिल किया गया है ।
    निदेशक अग्रवाल ने बताया कि इस पदोन्नति प्रक्रिया के बाद सरकार के दिशा निर्देश पर नवसृजित हाई सेकेंडरी स्कूलों में इसी सत्र में प्रिंसिपल लगाए जाएंगे तथा जो वर्तमान में प्रधानाध्यापक है वह प्रिंसिपल की पदोन्नति प्रक्रिया में जो चयन हो जाएंगे वह प्रिंसिपल बन जाएंगे तथा जो शेष रहेंगे उनको हाई सेकेंडरी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल पद पर लगाया जाएगा ।

    उन्होने बताया की इसके बाद साल 2022-23 के लिए प्रिंसिपल की पदोन्नति हेतु सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रस्ताव बनाकर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे और सरकार से स्वीकृति मिलने पर फिर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    शिक्षा की और बढते कदम का

    निदेशक अग्रवाल ने बताया कि विभाग में शिक्षा को लेकर किए जा रहे नवाचार के तहत कार्यक्रम शिक्षा की ओर बढ़ते कदम का शुभारंभ 11 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे।

  • खाटूश्याम दर्शन  के लिए आ रहे 4 दोस्तों  की मौत, एक गंभीर

    खाटूश्याम दर्शन के लिए आ रहे 4 दोस्तों की मौत, एक गंभीर

    जयपुर/ राजस्थान के सीकर जिले में रींगस के समीप स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर खाटू बाबा के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश से कार में आ रहे पांच दोस्तों की केतन हाईवे पर एक पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो जाने से चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि शव कार में फस गए जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला।

    मनोहरपुरा कोथून हाईवे पर सैंपल थाना अंतर्गत वापी गांव के पास आज सवेरे एक कार और पिक अप में हुई जोरदार भिड़ंत में कार में सवार पांच दोस्तों में से चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया और एक कार चालक भी घायल हो गया चीन का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

    घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ब्राह्मणों की मदद से कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला तथा घायलों को बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया पुलिस के अनुसार यह सभी पांचों दोस्त उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की नमस्ते क्षेत्र से थे और खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आ रहे थे । खबर लिखे जाने तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

  • भीलवाड़ा  व चित्तौड़गढ़  सहित किन जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें

    भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ सहित किन जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें

    जयपुर/ राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है और आगामी 3 दिनों में प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है इनमें भीलवाड़ा और चित्तौड़ सहित कुछ जिलों में 2 दिनों तक अति बारिश होने की संभावना है।

    मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तरी उड़ीसा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके अलावा मानसून की एक तरफ लाइन का झुकाव थोड़ा साउथवेस्ट की तरह है जिसके कारण आगामी 3 दिनों तक राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।

    मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को राजस्थान पाली नागौर में और 7 जुलाई को अजमेर भीलवाड़ा और 8 जुलाई को भीलवाड़ा चित्तौड़ द्वारा समंदर उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है इन जिलों के अलावा अजमेर बूंदी बारां झालावाड़ कोटा टोंक सिरोही प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ राजगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।