
जयपुर/ राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है और आगामी 3 दिनों में प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है इनमें भीलवाड़ा और चित्तौड़ सहित कुछ जिलों में 2 दिनों तक अति बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तरी उड़ीसा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके अलावा मानसून की एक तरफ लाइन का झुकाव थोड़ा साउथवेस्ट की तरह है जिसके कारण आगामी 3 दिनों तक राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को राजस्थान पाली नागौर में और 7 जुलाई को अजमेर भीलवाड़ा और 8 जुलाई को भीलवाड़ा चित्तौड़ द्वारा समंदर उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है इन जिलों के अलावा अजमेर बूंदी बारां झालावाड़ कोटा टोंक सिरोही प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ राजगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।