भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ सहित किन जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है और आगामी 3 दिनों में प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है इनमें भीलवाड़ा और चित्तौड़ सहित कुछ जिलों में 2 दिनों तक अति बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तरी उड़ीसा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके अलावा मानसून की एक तरफ लाइन का झुकाव थोड़ा साउथवेस्ट की तरह है जिसके कारण आगामी 3 दिनों तक राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को राजस्थान पाली नागौर में और 7 जुलाई को अजमेर भीलवाड़ा और 8 जुलाई को भीलवाड़ा चित्तौड़ द्वारा समंदर उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है इन जिलों के अलावा अजमेर बूंदी बारां झालावाड़ कोटा टोंक सिरोही प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ राजगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम