नूपुर शर्मा मामला – अब भाजपा नेता और पूरे परिवार को बम से उडाने की धमकी, सुरक्षा लगाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब पर एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान निलंबित भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टिप्पणी के बाद मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और लगातार धमकियों का सिलसिला जारी है इसी के तहत भाजपा के आईटी सेल के नेता को उसके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है भाजपा नेता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक कान में तैनात कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदेश के बाड़मेर निवासी तथा भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक भूर सिंह राजपुरोहित ने उदयपुर में कन्हैया लाल साहू दर्जी की हत्या के बाद सोशल साइट पर जिहादियों के बहिष्कार करने की पोस्ट डाली थी उसके बाद से उसे फोन पर धमकियां मिल रही थी।

इस संबंध में राजपुरोहित ने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दीपक भार्गव को एक रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग भी की थी और इस रिपोर्ट में राजपुरोहित ने बताया कि मैंने फेसबुक पर जो पोस्ट की उसमें कोई और सभी असंवैधानिक और गैरकानूनी शब्दों का प्रयोग नहीं किया था केवल इतना लिखा था कि जिहादियों का बहिष्कार करो और इसके बाद से मुझे फोन पर जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है ।

कल रात को व्हाट्सएप पर कॉलिंग आई और धमकी दी गई तुम्हें और तुम्हारे परिवार को 24 घंटे में जान से मार देंगे घर के अंदर बम विस्फोट करके पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे राजपुरोहित की रिपोर्ट पर एसपी दीपक भार्गव ने परिवार की सुरक्षा के लिए एक गनमैन तैनात कर दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम