आबकारी सीआई की कार्रवाई 1000 लीटर कच्ची शराब व भट्टीयां की नष्ट 

जहाजपुर (आज़ाद नेब) आबकारी टीम ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के ग्राम राधिका का बाड़ा में स्थित तालाब किनारे पर तीन देशी शराब निकालने की पुरानी भट्टीयों को नष्ट कर तकरीबन 1000 लीटर उत्तेजित शराब को नष्ट किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आबकारी सीआई की कार्रवाई 1000 लीटर कच्ची शराब व भट्टीयां की नष्ट 

सर्कल इंस्पेक्टर प्रियंका मीणा ने बताया कि ने बताया जहाजपुर क्षेत्र ग्राम राधिका का बाड़ा में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। आज जिला अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन में ग्राम राधिका बाड़ा में आबकारी टीम ने कार्यवाही की।

कार्रवाई के दौरान तालाब की पाल पर अवैध शराब बनाने की तीन भट्टीयां मिली जिनको टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया एवं तकरीबन 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर अनुसंधान जारी किया। कार्रवाई के दौरान पीओ ओम सिंह चुंडावत मय जाब्ते के मौजूद थे।