Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, भीलवाड़ा के पहलवान छाए रहे

    राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, भीलवाड़ा के पहलवान छाए रहे

    भीलवाड़ा / वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की धरा पर मंगलवार से भीलवाड़ा मजदूर संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई।पहले ही दिन हुए मुकाबलो मे भीलवाडा के पहलवान छाए रहे ।

    नगर परिषद के चित्रकूटधाम स्थित बॉस्केटबाल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त श्री बाबूगिरीजी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बालाजी भगवान की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। बाबूगिरीजी महाराज ने कुश्ती प्रतियोगिता के पहले मैच का आगाज भी अपने सानिध्य में कराया। उनका भीलवाड़ा मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।


    शाम को चित्रकूटधाम मैदान पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डिडवाना के विधायक चेतन डूडी थे।
    एवं अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड, भीलवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण भाकर, पीएमओ डॉ अरुण गौड़, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उम्मेदसिंह झांझड़िया, जायल के हरिराम लामरोड, लघु उद्योग भारती संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष महेश हुरकट, डॉ सुभाष जाखड़, गुमनाराम भाकर थे।


    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डूडी ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए भीलवाड़ा मजदूर संघ की सराहना करतें हुए कहा कि खेल में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल में भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पहलवानों को हमेशा खेल भावना सर्वोपरी होनी चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के उदघाटन की घोषणा की। डूडी व अन्य
    अतिथियों ने भीलवाड़ा मजदूर संघ की स्मारिका का विमोचन किया। अतिथियों का स्वागत भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, महामंत्री बंशीलाल माली, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर, उपाध्यक्ष नंदलाल माली, महासचिव विक्रमसिंह राठौड़, संगठन मंत्री दिनेश पाराशर, संघ के कोषाध्यक्ष सुखराम प्रजापत, सहसचिव राजूराम बेरा, प्रचार मंत्री कमल गुर्जर आदि ने स्वागत किया। मजदूर संघ की ओर से भीलवाड़ा के विभिन्न अखाड़ा के उस्तादों ओर प्रमुख उघमियो का भी स्वागत किया गया। संचालन पंडित अशोक व्यास एवं शांतिप्रकाश मोहता ने किया।

     

    भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने आभार जताया। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता के दूसरे दिन 27 अक्टूबर बुधवार को शाम 5 बजे प्रतियोगिता स्थल पर स्वागत कार्यक्रम सांसद सुभाष बहेड़िया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। अध्यक्षता भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी करेंगे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उप सभापति रामलाल योगी, टेक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पीएम बेसवाल व समाजसेवी रमेश अग्रवाल होंगे।

    पहले ही दिन के नतीजे

    प्रतियोगिता में पहले ही दिन राजस्थान के विभिन्न स्थानों से आने वाली पुरूष व महिला पहलवानों ने कुश्ती के दाव-पेच दिखाते हुए विरोधियों को पटकनी देने के लिए पूरा जोर लगा दिया।
    फ्री स्टॉइल व ग्रीको रोमन दोनों तरह के कुश्ती मुकाबले हुए। महिला 50 किलो भार वर्ग में भीलवाड़ा की पायल सुखवाल विजेता ओर झुंझुनूं की साक्षी उप विजेता रही। पुरुष 61 किलो फ्री स्टाइल में भीलवाड़ा के दीपक सैनी विजेता ओर करोली के संजू उप विजेता रहे। इसी तरह 79 किलो वर्ग में भीलवाड़ा के बबलू गुर्जर विजेता ओर सीकर के नेतराम उप विजेता रहे। कुश्ती मैच कराने में भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल प्रक्षिक्षक रामनिवास गुर्जर की अहम भूमिका रही।

    प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों की हौंसला अफजाई के लिए भीलवाड़ा के कई पहलवान व कुश्ती प्रेमी भी चित्रकूटधाम में पहुंचे थे। हर मुकाबले में अच्छे दाव लगाने वाले पहलवानों की ये कुश्ती प्रेमी तालियां बजा हौंसला अफजाई करते रहें। कुश्ती में रूचि रखने वाले कई युवा व छात्र भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे थे।

  • पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

    पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

    भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना अंतर्गत एक पेड़ पर युवक की लाश लटकी मिली।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुद्वारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास एक खाली जमीन पर लगे पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी थी । आज सवेरे जब ग्रामीणों ने पेड़ पर लाश लटकी देखी तो तत्काल रायला थाना पुलिस को सूचना दी तब तक मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी ।

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद लाश को रस्सी के फंदे से निकालकर अस्पताल मुर्दाघर में पहुंचाया प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक युवक निकट कंचन फैक्ट्री में काम करता था और नागौर का बताया जाता है खबर लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा थी ।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कल भीलवाड़ा में

    पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कल भीलवाड़ा में

    भीलवाड़ा / पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय प्रवास पर 26 अकटुम्बर को भाजपा जिला कार्यालय में  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में सांसद विधायक प्रधान चेयरमैन भाजपा पदाधिकारी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया जायेगा

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहनवाज हुसैन सायं 4  बजे भीलवाड़ा में भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचेंगे वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा ।

    इस दौरान सांसद विधायक प्रधान चेयरमैन भाजपा जिला पदाधिकारी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उसके पश्चात सेवा समर्पण कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन करेंगे ।

    उसके पश्चात 5:00 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे उसके पश्चात मेवाड़ चेंबर में उद्योगपतियों से मिलेंगे और मेवाड़ चेबर में आयोजित उद्योगपतियों की मीटिंग को संबोधित करेंगे।

    उसके पश्चात आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन करने एवं आशीर्वाद लेने तेरापंथ नगर भवन जाएंगे।

  • भीलवाड़ा में  महिला ने अस्पताल मे उपचार के दौरान चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

    भीलवाड़ा में  महिला ने अस्पताल मे उपचार के दौरान चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

    भीलवाड़ा / चिकित्सक को इस धरती पर भगवान का रूप माना जाता है लेकिन एक चिकित्सक पर एक महिला ने अस्पताल में उपचार कराने के दौरान ई उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए जिले के गुलाबपुरा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है ।

    गुलाबपुरा थानाधिकारी सतीश कुमार मीणा ने बताया कि, एक विवाहित महिला गुलाबपुरा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, प्रेगनेंसी के दौरान सातवें माह में गुलाबपुरा चिकित्सालय में चिकित्सक विजय सिंह राठौर के पास इलाज के लिए गई, व गर्भधारण करने के दौरान शेष माह का इलाज लिया।

    आठवें माह में चेकअप कराने गई तो चिकित्सक विजय सिंह राठौड़ ने उसका अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिए व महिला को डिलीवरी के उपरांत कॉपर टी लगवाने की सलाह दी व महिला से उसके मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिए। चिकित्सक राठौड़ ने डिलीवरी के उपरांत 2 माह पूर्व महिला को चेकअप के लिए व नोकरी लगवाने के झांसा देकर अपने घर पर बुलाया व पीड़ित महिला के साथ कुकर्म किया। रिपोर्ट के मुताबिक 1 माह पूर्व भी चिकित्सक ने पीड़ित महिला के साथ कुकर्म किया, वहीं दिनांक 22 सितंबर को फोन कर फिर घर पर बुलाया, व नहीं आने पर वीडियो व फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।

    जिस पर महिला चिकित्सक के घर पहुची व चिकित्सक ने महिला से फिर दुष्कर्म किया। महिला के साथ चिकित्सक लंबे समय से नौकरी का झांसा व वीडियो फ़ोटो वाइरल करने की धमकी देकर महिला से कुकर्म कर रहा था। पुलिस ने धारा 376 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

    इनकी जुबानी

    इस संबंध मे डाॅक्टर विजय सिह राठौर से बात की तो उनका कहना था की महिला के आरोप निराधार है और उस महिला की नियत मेरे से पैसे उधार नही देने पर वसूली करना था । मे कभी भी अपने घर पर महिला रोगी को नही देखता और अस्पताल मे भी कापर टी लगाने तथा डिलीवरी के दौरान महिला नर्सिंग साथ मे होती है

  • भीलवाड़ा का हमीरगढ उपखंड वैक्सीनेशन की पहली डोज मे सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रचा इतिहास – कलेक्टर नकाते

    भीलवाड़ा का हमीरगढ उपखंड वैक्सीनेशन की पहली डोज मे सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रचा इतिहास – कलेक्टर नकाते

    भीलवाड़ा / कोरोना जैसी भयानक महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा अभियान के रूप में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ उपखण्ड ने  ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की ।
    हमीरगढ़  प्रथम डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला जिले का पहला उपखंड बना ।

    इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने उपखंड अधिकारी,  प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा,  राजस्व ,पंचायती राज विभाग, समस्त जनप्रतिनिधिगण व धार्मिक व सामाजिक संस्थाए, महिला एवं बाल विकास व शिक्षा विभाग, क्षेत्रवासियों एवं  अन्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों  को इसमें सहयोग करने पर बधाई दी ।

    उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से आज हमीरगढ़ उपखण्ड ने यह कामयाबी हासिल की है ।

    भीलवाड़ा जिले के  हमीरगढ उपखण्ड मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल  60311 का लक्ष्य रखा गया था जिस पर 60320 (शत प्रतिशत) व्यक्तियो को कोविड की प्रथम डोज दी जा चुकी है।

    जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि समस्त उपखण्ड मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोराना वेक्सीन की प्रथम डोज शीघ्रातिशीघ्र दी जाए साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज निर्धारित समय पर लगाने की आमजन से अपील की। जिससे कि भीलवाड़ा जिला 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियो को कोविड वैक्सिनेशन करने में सफल हो ।

  • भीलवाड़ा में 24 घंटे में होगी बाजारों की सफाई, सफाई में लापरवाही सामने आने पर जमादार होंगे जिम्मेदार – सभापति पाठक

    भीलवाड़ा में 24 घंटे में होगी बाजारों की सफाई, सफाई में लापरवाही सामने आने पर जमादार होंगे जिम्मेदार – सभापति पाठक

    भीलवाड़ा / नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी 24 घंटे के अंदर शहर के सभी प्रमुख बाजारों की पूरी तरफ सफाई हो जानी चाहिए। टूटी हुई नालियों की मरम्मत का कार्य भी 24 घंटे में पूरा हो जाना चाहिए। कहीं नालियों से निकासी में समस्या आ रही है तो उसका भी तुरंत समाधान किया जाए।

    सभापति पाठक ने आयुक्त दुर्गाकुमारी व अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह शहर के प्रमुख बाजारों का दौरा कर दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय शहर में सफाई को लेकर विशेष प्रबन्ध किए जाएंगे। बाजार में समय पर सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।

    पाठक ने सफाई कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही सामने आई तो संबंधित क्षेत्र का जमादार जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सभापति पाठक, आयुक्त दुर्गाकुमारी व अन्य अधिकारियों ने सूचना केन्द्र चौराहा, सुभाष मार्केट, बालाजी मॉर्केट, आजाद चौक, गोलप्याउ, स्टेशन रोड, सदर बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा कर व्यापारियों से बातचीत करके सफाई व्यवस्था के बारे में सुझाव एवं फीडबैक लिया। सभापति श्री राकेश पाठक ने आश्वस्त किया कि त्यौहारी सीजन में व्यापारियों को क्षतिग्रस्त सड़के एवं टूटी नालियां, गदंगी के ढेर जैसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्यापारियों से मिले फीडबैक व हालात को देखने के बाद जिन सफाईकर्मियों की लापरवाही सामने आई उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी सभापति ने आयुक्त को निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम इस बात के लिए सजग है कि शहरवासी स्वच्छ माहौल में त्यौहारों का आनंद ले सके। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने के लिए नगर परिषद के साथ आमजन का भी दायित्व है कि वह शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें एवं कचरा सड़कों पर नहीं फेंक ऑटोटीपर में ही डाले।

  • चेक अनादरण के अपराध के मामले में आरोपी को किया दोषमुक्त

    चेक अनादरण के अपराध के मामले में आरोपी को किया दोषमुक्त

    भीलवाड़ा /चैक अनादरण के अपराध के एक मामले में न्यायालय द्वारा पारित निर्णय में आरोपी अनिल लालवानी को दोषमुक्त घोषित किया गया।

    मामले के संक्षेप में तथ्य इस प्रकार है कि परिवादी मेसर्स एस पी फुटवियर के प्रोपराइटर शांतिप्रकाश मोहता की ओर से एक परिवाद श्याम सुंदर बांगड़ ने सक्षम न्यायालय में पेश किया, जिसमे अभियुक्त अनिल लालवानी द्वारा फुटवियर माल उधार क्रय किया जाना बताकर, माल की बकाया राशि 1,92,500 रुपये बताते हुए भुगतान हेतु 1,92,500 रुपये की अदायगी हेतु 2 चैक फर्म के पक्ष में अभियुक्त द्वारा निष्पादित किया जाना बताकर दोनों चैक दिनांक-13/06/2017 को फंड्स इनसफ़ीसिएंट के पृष्ठांकन से अनादरित होना बताकर बिना भुगतान वापस परिवादी को प्राप्त हो जाने से व बावजूद सूचनापत्र चैको की राशि अभियुक्त द्वारा परिवादी को भुगतान नही करने से परिवादी की ओर से परिवाद सक्षम न्यायालय में दिनांक 25/07/2017 को पेश किया गया। अभियुक्त की ओर से मामले में पैरवी अधिवक्ता रमेश चंद शर्मा, मनोहर लालवानी, पीरू सिंह गौड़, रवि गोरानी ने की व आरोपी की ओर से मौखिक व दस्तावेजी प्रतिरक्षा बचाव में पेश की।

    मामले में बाद विचरण न्यायालय विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट प्रकरण संख्या 4 भीलवाड़ा द्वारा दिनांक 21/10/2021 को पारित निर्णय में अपराध धारा 138 एन आई एक्ट के अपराध प्रमाणित नही होने से व अभियुक्त द्वारा बचाव में प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर आरोपी अनिल लालवानी को दोषमुक्त घोषित किया गया है।

  • भाविप, आज़ाद शाखा का गरबा कार्यक्रम समापन

    भाविप, आज़ाद शाखा का गरबा कार्यक्रम समापन

    भीलवाड़ा/ भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आजाद, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव का कल समापन हुआ।

    शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल और सचिव दीपेश खण्डेलवाल ने बताया कि परिषद के संपर्क प्रकल्प की भावना से प्रेरित होकर हर वर्ष किये जाने वाले इस आयोजन का शुभारंभ भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पारस मल बोहरा, शहर विधायक श विट्ठलशंकर अवस्थी, नगर सभापति राकेश पाठक द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

    कार्यक्रम प्रभारी आशीष जागेटिया ने बताया कि कार्यक्रम में दोनों दिन बेस्ट डांस-( किड्स, मेल ,फीमेल और कपल) बेस्ट ड्रेस – (किड्स, मेल, फीमेल और कपल) गरबा किंग और गरबा क्वीन सहित कुल 42 प्राइज दिए गए साथ ही गरबा प्रांगण में आने वाले सभी परिवारों को ड्राईफ्रूट और चॉकलेट्स का गिफ्ट हैंपर भी दिया गया।

    कार्यक्रम सहप्रभारी कल्पना सोनी और पल्लवी ढाँचा ने बताया कि गरबा के विजेताओं का चयन 4 निर्णायकों द्वारा किया गया। आनंदित और रोमांचित कर देने वाले इस ऐतिहासिक गरबा कार्यक्रम में लगभग 180 परिवारों के 400 से ऊपर सदस्यों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन और पारितोषिक वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली और GST कमिश्नर SS देवपुरा की उपस्थिति में किया गया ।

    कार्यक्रम का समन्वय अमित सोनी द्वारा किया गया और संयोजक शाखा सदस्य आशीष जागेटिया, कल्पना सोनी और पल्लवी जी ढाँचा रहीं।

  • महज़ खानापूर्ति प्रशासन शहरों के संग अभियान, नहीं बना एक भी पट्टा

    महज़ खानापूर्ति प्रशासन शहरों के संग अभियान, नहीं बना एक भी पट्टा

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) प्रशासन शहरों के संग अभियान महज खानापूर्ति बनकर रह गया है। अब तक चले शिविरों में 80 स्टेट ग्रांट की फाइलें आ चुकी है लेकिन एक भी जन को स्टेट ग्रांट का पट्टा नहीं मिला है। ताज्जुब की बात तो यह है कि नगर पालिका से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं।

    तहसीलदार एवं कार्यवाहक ईओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से आईडी मेप नही हो पा रही है। इसलिए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। अभियान के दौरान पांच नवीनीकरण पट्टों का निस्तारण किया गया है और दो पट्टों का नामांतरण किया जा चुका है।

    नगर पालिका में पट्टे नहीं बनने की वास्तविक वजह कनिष्ठ अभियंता का पद खाली होना है। नगर पालिका में कनिष्ठ अभियंता की पोस्ट खाली होने से स्टेट ग्रांट पट्टे की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। दोहरी राजनीति के बीच फंसी जनता के लिए यह प्रशासन शहरों के संग अभियान महज एक खानापूर्ति ही साबित हो रहा है।

    वार्ड नंबर दो से दस तक प्रशासन शहरों के संग अभियान लग चुका है लेकिन रिजल्ट ना के बराबर रहा। अब तक 80 स्टेट ग्रांट पट्टे की फाइलें अभियान के दौरान ली गई है। लेकिन अब तक किसी को भी नगरपालिका के द्वारा एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है। अभियान के दौरान पट्टे एवं अन्य कार्य नहीं होने से आमजन में भारी रोष व्याप्त है।

  • भीलवाड़ा जिले में किराणा व्यापारी से बंदूक की नोंक पर लूट

    भीलवाड़ा जिले में किराणा व्यापारी से बंदूक की नोंक पर लूट

    भीलवाड़ा/ जिले में पुलिस जिस तरह तेरी से अपराधियों अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है और उनकी नाक में नकेल डालने की कोशिश कर रही है लेकिन अपराधी उतने ही शातिर होकर इंग्लिश से एक कदम आगे चलने का प्रयास कर रहे हैं इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पुलिस डाल-डाल चल रही है तो अपराधी पाद पाद चल रहे हैं बीती रात को जिले के भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार नकाबपोश होने पिस्तौल की नोक पर घर लौट रहे किराना व्यापारी से नकदी लूटकर फरार हो गए पीड़ित व्यापारी ने घटना की रिपोर्ट आज सवेरे थाने में दी इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज जुटाने और अपराधियों की तलाश में जुट गई है ।

    मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पीथा जी का खेड़ा निवासी शिव लाल पुत्र कन्हैया लाल धाकड़ ने गुरुवार सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उसने बताया है कि बीगोद कस्बे के समीप त्रिवेणी चौराहे पर उसके किराणे की दुकान है। बुधवार रात वह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पीछे बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और उसकी स्कूटी को रोक दिया। बाइक से एक युवक नीचे उतरा और उसे पिस्तौल दिखाकर जेब में रखे दुकान से लाए गए 23 हजार लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

  • उदयपुर के मेनारिया की फिल्म साजिश का मुहूर्त

    उदयपुर के मेनारिया की फिल्म साजिश का मुहूर्त

    उदयपुर/मनोज सोनी। झीलो की नगरी के उभरते कलाकार देव मेनारिया की फिल्म साजिश द कॉन्सपिरैसी का मुहूर्त ट्रेडेन्ट फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बड़ौदा फिल्म सिटी में हुआ। यह फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज होगी ।

    इस फिल्म के डायरेक्टर हीरा लाल खत्री , प्रोड्यूसर कर्नल एसएस पटनायक और को प्रोड्यूसर देव मेनारिया , को प्रोड्यूसर मिनेद्र पागी ,Excutive प्रोड्यूसर अनु भाई , DOP शक्ति सोनी , राइटर अजय श्रीवास्तव है ।

    फिल्म मुहूर्त प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बड़ौदा विधायक मधु श्रीवास्तव, कलेक्टर पंकज , आकोला थानाधिकारी ओंकार सिंह ,की मोजुदगी में मंजूद थे ।

    देव मेनारिया इस फिल्म में लीड हीरो की भूमिका निभा रहे है जो एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे, सह कलाकार शाहबाज खान विलन का रोल कर re। मुश्ताक खान पुलिस कमिश्नर ,नीरज bhaarjdhwaj एडवोकेट का , साथ फिल्म की हीरोइन रूतपना ऐश्वर्य रिपोर्टर,गुजराती सुपर स्टार अनु भाई ऑफिसर का रोल निभा रहे है, जारा खान, प्रिटी चेष्टा, गुलशन पांडे, प्रवीणा पटेल और भी कई कलाकार काम कर रहे है।

    यह कहानी आज के दौर में चल रही वेब सीरीज से बहुत अलग है और सस्पेंस से भरी है होली 2022 तक रिलीज हो जाएगी।

  • भीलवाड़ा में पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंली

    भीलवाड़ा में पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंली

    भीलवाड़ा / पुलिस दिवस पर आज भीलवाड़ा पुलिस लाइन में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम सहित पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

    पुलिस लाइन परिसर में आज सवेरे शहीद दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का पठन करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में ही शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पुलिस अधिकारियों ने शहीदो की याद मे पौधे रोपित किए।

    शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गजेंद्र सिंह जोधा सहित शहर के सभी थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी तथा

    पुलिस लाइन के निरीक्षक प्रकाश भाटी शहीद कई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।

  • पटवार भर्ती परीक्षा नकल, पेपर लीक पर विशेष ध्यान रहे – कलेक्टर नकाते

    पटवार भर्ती परीक्षा नकल, पेपर लीक पर विशेष ध्यान रहे – कलेक्टर नकाते

    Bhilwara / आगामी 23-24 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने जा रही पटवार भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने समस्त केन्द्राधीक्षकों व ऑब्जर्वर के साथ बैठक की ।

    उन्होंने समस्त केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसमें मुख्यतया फर्नीचर, पीने के पानी, दिशासूचक बोर्ड, घड़ी इत्यादि थे ।

    नकाते ने निर्देश दिए कि आब्जर्वर परीक्षा केंद्रों की पूर्व में निरीक्षण कर जांच करें कि परीक्षा केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में रहे तथा परीक्षा से पूर्व में सपोर्ट स्टाफ की जानकारी से प्रशासन को अवगत कराएं ।

    उन्होंने पुलिस विभाग को सख्ती से चेकिंग करने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नकल, पेपर लीक आदि विषयों पर गंभीरता से ध्यान रखने के निर्देश दिए जिससे कि परीक्षा का सफल आयोजन किया जा सके ।

    साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिवस के दिन वीडियोग्राफी कराने तथा ड्यूटी स्टाफ को आईकार्ड साथ रखने के निर्देश दिए जिससे कि उनकी पहचान की जा सके।

    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एनके राजौरा ने भी परीक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण लाल जागेटिया सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण , केन्द्राधीक्षक व ऑब्जर्वर मौजूद रहे ।

  • भीलवाड़ा में कलेक्टर नकाते ने अधिकारियों को दीवाली के पूर्व सड़कें सुधारने के दिए निर्देश

    भीलवाड़ा में कलेक्टर नकाते ने अधिकारियों को दीवाली के पूर्व सड़कें सुधारने के दिए निर्देश

    भीलवाड़ा / कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिकारियों को दीवाली के पूर्व शहर की सड़कों को प्राथमिकता रखकर दुरुस्तीकरण करने को कहा ।

    जिला कलक्टर ने यह बात बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आरयूआईडीपी, नगर परिषद व यूआईटी की संयुक्त बैठक में कही ।

    उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी क्षेत्र में फील्ड विजिट कर खराब सड़को को सुदृढ़ करे जिससे कि शहर में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

    श्री नकाते ने कहा कि अधिकारी निरीक्षण कर सीवरेज लाइन के ढक्कन व खाली मेनहोल को बंद करने को सुनिश्चित करें जिससे कि दुर्घटना की संभावना न रहे ।

    चिकित्सा विभाग को घर घर सर्वे के दिए निर्देश’

    सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक से मिले दिशा निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शहर व जिले में घर- घर सर्वे कर डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजो को चिन्हित करने को कहा जिससे कि उनका उपचार किया जाकर डेंगू की रोकथाम की जा सके।

    ’नगर परिषद को दिए साफ-सफाई व फोगिंग के निर्देश’

    उन्होंने बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को निरंतर साफ सफाई करने व फॉगिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि परिषद शहर को साफ सुथरा बनाये रखे जिससे कि डेंगू फैलने का खतरा न बने ।

    बैठक में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक , आयुक्त श्रीमति दुर्गा कुमारी, यूआईटी एसई संजय माथुर, नगर परिषद एक्सईंन सूर्यप्रकाश संचेती , पीएमओ डॉ अरुण गौड़, डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।

  • पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 2 दिवसीय 105 वाँ प्राकट्य उत्सव कल से

    पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 2 दिवसीय 105 वाँ प्राकट्य उत्सव कल से

    भीलवाड़ा/ श्री हरि शेवा धाम, उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 व 20 अक्टूबर 2021 (मंगलवार, बुधवार) को पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 105 वें वार्षिक प्राकट्य उत्सव का बड़े हर्षोल्लास से आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते आश्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे श्री रामायण पाठ का प्रारम्भ किया जाएगा, तत्पश्चात् संतों महात्माओं के सत्संग प्रवचन आरती व अरदास व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

    संध्या क़ालीन सत्र में नितनेम, संतों द्वारा सत्संग प्रवचन आरती अरदास कर भंडारा किया जाएगा । दिनांक 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को प्रातः 5:00 से 6:00 बजे समाधि साहेब पर ध्यान सुमिरन, 7:00 बजे से धर्म ध्वजा साहेब चढ़ाई जाएगी।

    इसके पश्चात् हवन पूजन व श्री श्रीचंद्र सिद्धांत सागर पाठ व श्री रामायण पाठ का भोग, संतों के सत्संग प्रवचन एवं पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 105 वें प्राकट्य उत्सव पर लड्डू प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। जिसके पश्चात् संतों व आमजन के भंडारा किया जाएगा। संध्या क़ालीन सत्र में संतों के सत्संग प्रवचन आरती अरदास व पलव एवं समाधियों पर चादर चढ़ाकर उत्सव को विश्राम दिया जाएगा। इस अवसर पर आश्रम के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम की परम्परा के अनुसार बड़े हर्षोल्लास के साथ पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी का 105 वाँ प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है।

    स्वामी जी ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम फ़ेसबुक I’d के माध्यम से लाईव किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में रह रहे सभी अनुयायी उत्सव में हिस्सा ले संतों के दर्शन व सत्संग प्रवचन का लाभ उठा सकें।

    इस अवसर पर अजमेर के श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी, पुष्कर के श्री शांतानंद उदासीन के महंत हनुमान राम, अजमेर से स्वामी ईश्वर दास, स्वामी अर्जन दास, किशनगढ़ से स्वामी श्यामदास, इंदौर से महंत स्वामी मोहनदास जी व संत संतराम (चंदन) व अनेक संतों ने हिस्सा लेंगे एवं भक्तों को सत्संग प्रवचन से सराबोर करेंगे। साथ ही आश्रम में अनेक निर्वाण संतों का भी आगमन होना जारी है। उत्सव में सूरत, बड़ोदा, अजमेर, अहमदाबाद , बड़ोदा, बनारस आदि अनेक स्थानों से भक्तों व अनुयायी उपस्थित रहेंगे।