पटवार भर्ती परीक्षा नकल, पेपर लीक पर विशेष ध्यान रहे – कलेक्टर नकाते

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara / आगामी 23-24 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने जा रही पटवार भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने समस्त केन्द्राधीक्षकों व ऑब्जर्वर के साथ बैठक की ।

उन्होंने समस्त केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसमें मुख्यतया फर्नीचर, पीने के पानी, दिशासूचक बोर्ड, घड़ी इत्यादि थे ।

नकाते ने निर्देश दिए कि आब्जर्वर परीक्षा केंद्रों की पूर्व में निरीक्षण कर जांच करें कि परीक्षा केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में रहे तथा परीक्षा से पूर्व में सपोर्ट स्टाफ की जानकारी से प्रशासन को अवगत कराएं ।

उन्होंने पुलिस विभाग को सख्ती से चेकिंग करने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नकल, पेपर लीक आदि विषयों पर गंभीरता से ध्यान रखने के निर्देश दिए जिससे कि परीक्षा का सफल आयोजन किया जा सके ।

साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिवस के दिन वीडियोग्राफी कराने तथा ड्यूटी स्टाफ को आईकार्ड साथ रखने के निर्देश दिए जिससे कि उनकी पहचान की जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एनके राजौरा ने भी परीक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण लाल जागेटिया सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण , केन्द्राधीक्षक व ऑब्जर्वर मौजूद रहे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम