भीलवाड़ा का हमीरगढ उपखंड वैक्सीनेशन की पहली डोज मे सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रचा इतिहास – कलेक्टर नकाते

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते

भीलवाड़ा / कोरोना जैसी भयानक महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा अभियान के रूप में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ उपखण्ड ने  ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की ।
हमीरगढ़  प्रथम डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला जिले का पहला उपखंड बना ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने उपखंड अधिकारी,  प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा,  राजस्व ,पंचायती राज विभाग, समस्त जनप्रतिनिधिगण व धार्मिक व सामाजिक संस्थाए, महिला एवं बाल विकास व शिक्षा विभाग, क्षेत्रवासियों एवं  अन्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों  को इसमें सहयोग करने पर बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से आज हमीरगढ़ उपखण्ड ने यह कामयाबी हासिल की है ।

भीलवाड़ा जिले के  हमीरगढ उपखण्ड मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल  60311 का लक्ष्य रखा गया था जिस पर 60320 (शत प्रतिशत) व्यक्तियो को कोविड की प्रथम डोज दी जा चुकी है।

जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि समस्त उपखण्ड मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोराना वेक्सीन की प्रथम डोज शीघ्रातिशीघ्र दी जाए साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज निर्धारित समय पर लगाने की आमजन से अपील की। जिससे कि भीलवाड़ा जिला 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियो को कोविड वैक्सिनेशन करने में सफल हो ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम