पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 2 दिवसीय 105 वाँ प्राकट्य उत्सव कल से

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ श्री हरि शेवा धाम, उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 व 20 अक्टूबर 2021 (मंगलवार, बुधवार) को पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 105 वें वार्षिक प्राकट्य उत्सव का बड़े हर्षोल्लास से आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते आश्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे श्री रामायण पाठ का प्रारम्भ किया जाएगा, तत्पश्चात् संतों महात्माओं के सत्संग प्रवचन आरती व अरदास व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

संध्या क़ालीन सत्र में नितनेम, संतों द्वारा सत्संग प्रवचन आरती अरदास कर भंडारा किया जाएगा । दिनांक 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को प्रातः 5:00 से 6:00 बजे समाधि साहेब पर ध्यान सुमिरन, 7:00 बजे से धर्म ध्वजा साहेब चढ़ाई जाएगी।

इसके पश्चात् हवन पूजन व श्री श्रीचंद्र सिद्धांत सागर पाठ व श्री रामायण पाठ का भोग, संतों के सत्संग प्रवचन एवं पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 105 वें प्राकट्य उत्सव पर लड्डू प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। जिसके पश्चात् संतों व आमजन के भंडारा किया जाएगा। संध्या क़ालीन सत्र में संतों के सत्संग प्रवचन आरती अरदास व पलव एवं समाधियों पर चादर चढ़ाकर उत्सव को विश्राम दिया जाएगा। इस अवसर पर आश्रम के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम की परम्परा के अनुसार बड़े हर्षोल्लास के साथ पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी का 105 वाँ प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है।

स्वामी जी ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम फ़ेसबुक I’d के माध्यम से लाईव किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में रह रहे सभी अनुयायी उत्सव में हिस्सा ले संतों के दर्शन व सत्संग प्रवचन का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर अजमेर के श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी, पुष्कर के श्री शांतानंद उदासीन के महंत हनुमान राम, अजमेर से स्वामी ईश्वर दास, स्वामी अर्जन दास, किशनगढ़ से स्वामी श्यामदास, इंदौर से महंत स्वामी मोहनदास जी व संत संतराम (चंदन) व अनेक संतों ने हिस्सा लेंगे एवं भक्तों को सत्संग प्रवचन से सराबोर करेंगे। साथ ही आश्रम में अनेक निर्वाण संतों का भी आगमन होना जारी है। उत्सव में सूरत, बड़ोदा, अजमेर, अहमदाबाद , बड़ोदा, बनारस आदि अनेक स्थानों से भक्तों व अनुयायी उपस्थित रहेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम