Author: liyaquat Ali

  • पर्स छीनने वाले गैंग का खुलासा, गैंग के सदस्य को पुलिस ने धरा

    पर्स छीनने वाले गैंग का खुलासा, गैंग के सदस्य को पुलिस ने धरा

    जयपुर। पुलिस ने पर्स छीनने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक बालअपचारी बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। 

    थानाधिकारी प्रदीप चारण ने बताया कि गिरफ्तार लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्की (22) लालसोट दौसा हाल शास्त्री नगर का समेत एक बालअपचारी है। जिन्होंने पूछताछ में मुरलीपुरा , करधनी  झोटवाड़ा समेत कई अन्य थाना इलाको में वारदात करना कबूला है। 

    पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित खातीपुरा पुलिया के पास दो जने संदिग्ध दिख रहे है जो सम्भवत किसी वारदात करने की फिराक में है।

  • तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार

    तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार

    जयपुर। नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर नकबजनों  को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में सभी ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अन्जाम देना कबूला है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि गिफ्तार आरोपी सोनू उर्फ फरदीन (20), इमरान (19) व बंटी (19) है और सभी शास्त्री नगर के रहने वाले है। सोनू पूर्व में भी मोबाइल छीनने की वारदातों में जेल जा चुका है और शातिर किस्म का नकबजन है। पुलिस ने नकबजनों से चोरी का माल समेत वारदात के दौरान प्रयुक्त ली गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। 

    वारदात का तरीका- पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने में आया कि तीनों के इलाके में बाइक से घूम कर सूने मकानों की रैकी करते और बाइक का नम्बर बदल कर रात्रि के समय वारदात को अन्जाम देते। नकबजनी की वारदात मौज- मस्ती व घूमने – फिरने का शौक पूरा करने के लिए करना बताया।

  • राजापार्क में  रेस्टोरेंट में लगी आग, हजारों रुपए का माल जल कर राख

    राजापार्क में रेस्टोरेंट में लगी आग, हजारों रुपए का माल जल कर राख

    जयपुर। राजापार्क में रविवार की  सुबह एक व्यवसायिक भवन में अचानक आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं निकलता देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

    वहीं सूचना मिलने पर  पुलिस व फायर बिग्रेड की दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    आग हनुमान ढाबे के पास स्थित रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग कुछ ही समय में डक्ट के जरिए ऊपरी मंजिल पर स्थित जिम तक पहुंच गई। आग से आस-पास धुआं ही धुआं हो गया। आग से हजारों रुपए का सामान जल गया।

  • युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

    युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

    इलाके में नाकाबंदी , फिलहाल नहीं लगा कोई सुराग

    जयपुर। आपसी कहासुनी के बाद मकान मालिक ने किराएदार को गोली मार दी। जिससे गोली किराएदार की जांघ में पर जा लगी। सूचना मिलने पर  पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किराएदार का अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका  उपचार जारी है। वहीं इस मामले में पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    पुलिस के अनुसार पीड़ित नरेश  मीणा (22) निवासी सवाई माधोपुर रात को थाना इलाके में स्थित सेक्टर—16 प्रतापनगर में अपनी बहन के पास रहता है। जानकारी में सामने आया कि वह बाइक से अपने मकान मालिक कमल जादौन  के साथ निकला था।  जीआईटी कॉलेज के पास दोनों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई।

    कहासुनी के बाद कमल ने  देशी कट्टे से नरेश पर फायर कर दिया। जिससे गोली नरेश की जांच में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपित मौके  से फरार हो गया। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई , लेकिन फायरिंग करने वाले आरोपित का कोई सुराग नहीं लग पाया।

  • सवर्ण आंदोलन: सांसद बिडला के घर फैंकी चूडिया, विधायक को मारे धक्के

    सवर्ण आंदोलन: सांसद बिडला के घर फैंकी चूडिया, विधायक को मारे धक्के

    जयपुर। एससीएसटी एक्ट के विरोध आंदोलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस कडी में रविवार को कोटा में जमकर बवाल हुआ। यहां समता आंदोलन समिति के आह्वïान पर एकत्र हुए सर्व समाज के लोगों ने सांसद ओम बिडला के निवास पर जमकर प्रदर्शन किया तथा यहां समझाइश के लिए मौके पर आए विधायक संदीप शर्मा को धक्के मारकर वहां से भगा दिया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सांसद बिडला के निवास पर चूडियां फैंककर विरोध जताया।


    वाकये के अनुसार राजपूताना यूथ फाउंडेशन, ब्राह्मण कल्याण परिषद और समता आंदोलन के कार्यकर्ता व सवर्ण समाज के लोग सुबह बड़ी संख्या में सांसद ओम बिडला के आवास पर पहुंचे और वहां एससी एसटी एक्ट का विरोध जताया। इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने सांसद के घर के बाहर टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। लोग सांसद से मिलने की मंाग कर रहे थे। 

    किन्तु वे वहां उपस्थित नहीं थे। ऐसे में मौके पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को बुलाया गया। शर्मा के वहां पहुंचते ही लोग ज्यादा भडक गए और उनका भी विरोध शुरू हो गया।

    इस दौरान संदीप शर्मा से धक्का मुक्की भी की गई। हाथों में तख्तियां और फरसा लिए प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझ गए।

    पुलिस से प्रदर्शनकारियों की तीखी बहस हुई। लोगों का विरोध बढ़ते देख विधायक संदीप शर्मा मौके से खिसक गए इससे प्रदर्शनकारी भडक गए और सीएडी चौराहे पर पहुंचकर रास्ता जाम कर दिया।


    प्रदर्शन की सूचना को देखते हुए सांसद के घर के बाहर पहले से ही कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे। बड़ी संख्या में आए प्रदर्शनकारियों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया परन्तु प्रदर्शनकारियो के गुस्से को देखते हुए पुलिस बल भी असहाय नजर आया।


    इधर, एससीएसटी एक्ट के विरोध में मिशन नवभारत भी मैदान में आ गया है। इसका एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से मिला तथा ज्ञापन सौंपा।

    मिशन नवभारत के राष्टï्रीय संयोजक गुलशन बाघला ने बताया कि एक्ट की वजह से देश में सामाजिक वैमनस्यता का माहौल बनता जा रहा है और वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

    उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 78 प्रतिशत लोगों पर थोपा गया यह कानून खत्म नहीं किया गया तो सामान्य वर्ग के साथ ही ओबीसी वर्ग भी सडक पर उतरकर सरकार का विरोध करेगा।

  • सेल्फोस खाकर युवक ने की ख़ुदकुशी

    सेल्फोस खाकर युवक ने की ख़ुदकुशी

    जयपुर। मुहाना पुलिस थाना इलाके में अज्ञात कारणों से एक युवक ने सेल्फोस खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुय कर दी हैं।


    जांच अधिकारी एसआई बने सिह ने बताया कि श्रीजी नगर रामपुरा रोड के रहने वाले मुरारी (21)ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते घर पर सेल्फोस की गोली खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

    जहां उसकी देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक द्वारा सेल्फोस खाकर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है।

  • दो वाहन चोर पकडे गए, तीन चोरी की बाइक बरामद

    जयपुर। जवाहर सर्किल पुलिस ने दो वाहन चोरों को हिरासत में लिया हैं। जिनकी निशानदेही के आधार पर चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।


    पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सचिन शर्मा (22)व बहादुर मीणा (21) मूलत निवासी ग्राम पोस्ट आडाडुंगर थाना सपोटरा जिला करौली हाल जगतपुरा के रहने वाले है जिनके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई।


    जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मणराम ने बताया कि 31 अगस्त की रात्रि में थाना इलाके में स्थित गौरव टावर के पास नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक संदिग्ध दिखे जो पुलिस को देख वापस पीछे भागने लगे।

    इस पर पुलिस को शक हुआ तो कुछ दूरी तक उनका पीछा कर पकड़ लिया गया । पूछताछ में इन लोगों ने बाइक चोरी की होना बताया और साथ ही तीन चोरी बाइक बरामद की गई है।

    पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय में की ओर से पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमाण्ड़ सौपा गया है।

  • दो देशी पिस्टल समेत एक धरदबोचा

    लूट, हत्या , डकैती सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज ,यूपी से भाग करके जयपुर में फरारी काट रहा था आरोपी


    लूट, हत्या , डकैती सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले में यूपी से भाग करके जयपुर में फरारी काट रहे एक शातिर बदमाश को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गिरफतार किया हैं वहीं पुलिस ने इसके पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया ।


    पुलिस थानाधिकारी मोहन मीना ने बताया कि शुकव्रारकी रात को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके स्थित स्लिप लाईन रोड न. 14 पर एक युवक संदिग्ध घूम रहा है जिससे पास सम्भवत हथियार भी हो सकते है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जहां युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया तो पुलिस घेराबंदी करते हुए उसे दबोचा लिया गया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देशी पिस्टल मिले व लाइसेसं पूछा तो अपने पास कोई लाइसेंस नही होना ।

    जिस पर पुलिस ने उसे लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव शर्मा (30) निवासी मूलत करौली का रहने वाला है जिस पर यूपी में लूट, हत्या , डकैती सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। जयपुर में आरोपी फर्जी आईडी बनाकर अपनी पहचान छुपा रहा था।

  • सडक़ हादसो को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों एंव गौ वंश को लगाए रेडियम

    सडक़ हादसो को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों एंव गौ वंश को लगाए रेडियम

    मारवाड जंक्शन। पाली पुलिस ने अब आवारा मवेशियो के सीगों पर रेडियन लगाने के अभियान की शुरूआत की हैं ताकि सडक़ हादसो पर नियंत्रण पाया जा सकें। मारवाड पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन एंव उपनिरीक्षक माया पण्डित के नेतृत्व में वाहनों सहित गौ वंश के रेडियम लगाए गए हैं।


    जिले में बढती सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाल ही में चलाये जा रहे रेडियन लगाने के अभियान की जानकारी देते हुए पुलिस उपनिरीक्षक पण्डित ने कहा कि रेडियम लगाने से सडक़ हादसों में न सिर्फ इंसान बलिक पशुओं को भी बचाया जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि गौ-वंश की टक्कर से हो रही वाहन दुर्घटना को देखते हुए यह रेडियम लगाए जा रहे है वहीं सडक़ पर बैठे आवारा मवेशियों से छोटे वाहनों जिनमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना रहता है। सडक़ व सडक़ के किनारे बैठे इन आवारा पशुओं के एकाएक भागने से कई बार वाहन चालक भी चपेटे में आ जाते है। जिसके कारण गंभीर हादसा हो जाता है।

    उन्होंने रामदेवरा यात्रीयो के वाहनों में भी रेडियम लगाए । पुलिस ने नरसिंहपुरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान भी कई वाहनों के रेडियम लगाए व पुलिस थाने के सामने गायों के सींगों पर भी रेडियम लगाए गए

    । वही पुलिस ने जनप्रतिनिधि लक्ष्मण दास सावलानी एंव जगदीश मीणा के साथ पैदल रामदेवरा यात्रियो के बैग पर रेडियम स्टीकर लगाकर उन्हें हाइवे एंव सडक़ पर एक साइड चलने के लिए कहा गई ।

    इस मौके पर सह उपनिरीक्षक नदनकिशोर चौहान,चुन्नीलाल मेघवाल,शेरसिंह,शैतानसिंह,बाबूलाल सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

  • जयपुर में बनेगा विफा का सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन

    जयपुर। ब्राह्मणों के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन का जयपुर में बहुद्देशीय “सेंटर फॉर एक्सीलेंस” बनेगा। जिसमे एक ही छत के नीचे छात्रावास, विभिन्न प्रशासनिक एवं अन्य उच्च पदों की कोचिंग, कौशल विकास, वैदिक अनुष्ठान प्रशिक्षण आदि सुविधा मिल सकेगी। इसका निर्माण कार्य इसी माह शुरू होने की उम्मीद है।


    ब्राह्मण समाज के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण रूपरेखा को अंतिम रूप देने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस निर्माण के प्रभारी श्री एस एन श्रीमाली शनिवार को जयपुर आए श्रीमाली ने बताया कि 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस बहु मंजिले भवन में बच्चों के अध्ययन को दृष्टिगत रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी।


    श्रीमाली ने मानसरोवर में द्रव्यवती नदी के किनारे बनने वाले सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया। इस सेंटर के लिए 1900 मीटर भूमि हाल में विप्र फाउंडेशन को जेडीए ने आवंटित की है।

    इस अवसर पर विफा राजस्थान जॉन 1 के अध्यक्ष देवीशंकर शर्मा , विफा के राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, महामंत्री सतीश शर्मा ,जिलाध्यक्ष केदार शर्मा और विफा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विमलेश शर्मा मौजूद थे।

  • स्कूल के खेल मैदान में बजरी का अवैध स्टॉक

    कस्बे में बजरी से ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण स्कूल के खेल मैदान में बजरी का अवैध स्टॉक

    निवाई  (विनोद सांखला) । कस्बे में बजरी से ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। साथ ही वे बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर भी बजरी का अवैध स्टॉक कर रहे है।

    उपतहसील दतवास में मित्रपुरा रोड़ स्थित राबाउप्रावि पाच खेजड़ा के खेल मैदान पर बिना अनुमति लिए अवैध रूप से बजरी के स्टॉक हो रहा हैं । जिससे विद्यालय की छात्राओं को खेल मैदान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकारी जमीन पर इस तरह बजरी का स्टॉक करने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है।

    इस बारे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दतवास के प्रधानाचार्य सस्त्रपाल ने बताया कि मैंने खेल मैदान से बजरी हटवाने के पंचायत को नोटिस दे दिए है। यदि बजरी के स्टॉक नहीं हटे तो कार्रवाई की जाएगी।

  • कुलपति व कुलसचिव के बीच हुई कहासुनी महामहिम राज्यपाल  तक पहुँची

    कुलपति व कुलसचिव के बीच हुई कहासुनी महामहिम राज्यपाल तक पहुँची

    भरतपुर(राजेन्द्र जती ) । महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में कुलपति अश्वनी कुमार बंसल एवम कुलसचिव नीलिमा तक्षक के बीच हुई कहासुनी के बाद मामला गर्मा गया है इस मामले में वीसी की शिकायत कुलसचिव ने महामहिम राज्यपाल को की है। इससे पहले भी पूर्व में रही कुलसचिव मीनाक्षी मीना के बीच भी विवाद हुआ था।

    रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक ने राज्यपाल को लिखित धिकायत में कुलपति द्वारा नियम विरुद्ध लो गेस्ट फेकल्टी में दिल्ली की शिखा शर्मा को रख रखा है ओर वह 2 माह से गेस्ट हाउस में रह रही उसे लेन ले जाने को मेरा वाहन दे रखा है जो गलत है। उन्होंने कहा है वीसी ने उन्हेंभोजनवकाश पर जाते समय राजेन्द्र नगर कॉलोनी स्थित लॉ कॉलेज के गेस्ट हाउस के पास रोककर पीएल की फाइल मांगी जबकि सरेराह महिला को रोकना गलत है।

    इसकी शिकायत पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके अलावा अन्य अनियमितताये बरतने दबाब में गलत सरकारी काम कराने के भी आरोप लगाए है। उन्होंने राज्यपल से लिखित शिकायत में वीसी अश्वनी कुमार बंसल को संयम में रहने संयमित भाषा का प्रयोग करने व अनुशासन में रहने की नसीहत देने की मांग की है। पत्र की प्रति सम्भागीय आयुक्त कलक्टर व महिला आयोग की सचिव को भी भेजी है।


    बताया जाता है कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में शरू से ही वीसी व रजिस्ट्रार के बीच पिछले वर्षो से खींचतान बनी रही है ओर अब वर्तमान रजिस्ट्रार से भी खींचतान व अनबन चल रही है जिसका विवि के कामो पर असर पड़ रहा है। कुलसचिव नीलिमा तक्षक ने शुक्रवार को गेस्ट हाउस का आकस्मिक दौरा किया। गेस्ट हाउस में रह रही संविदा की लो गेस्ट फैकल्टी की लेक्चरार नियम विरुद्ध रह रही थी।

    इसे लेकर कुलसचिव तक्षक ने नाराजगी जाहिर की और इसे लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति अश्विनी कुमार बंसल से बात की तो उन्होंने भी इस बात की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया।

    लॉ कॉलेज के गेस्ट हाउस में नियम विरुद्ध संविदा की लौ गेस्ट फैकल्टी की लेक्चरर के रहने का विषय दिनभर चर्चा में रहा और कुलसचिव नीलिमा तक्षक एवं कुलपति अश्विनी कुमार बंसल के बीज चर्चाओं का दौर भी जारी रहा लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक बृज विश्वविद्यालय के अधिकारी इस विषय पर कोई भी चर्चा करने से कतराते रहे। इस बारे में वीसी अश्वनी कुमार बंसल से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ही अटेन्ड नही किया।

  • भाजपा के गले की फांस बना एससी एसटी एक्ट, सवर्णों ने भरी हुंकार

    भाजपा के गले की फांस बना एससी एसटी एक्ट, सवर्णों ने भरी हुंकार

    जयपुर । केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में SC ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को दरकिनार कर किए गए बदलाव के विरोध में अब सवर्ण समाज लामबंद बंद होने लगा है। भाजपा सरकार के इस निर्णय के विरोध में सोशल मीडिया में एक अघोषित आंदोलन छिड़ गया है।

    इसके कारण अब यह सोशल मीडिया की मुहिम गांव कस्बों में आंदोलन के रूप में फैलती जा रही है इसका नतीजा सामने आ रहा है कि जगह जगह सवर्ण महापंचायत बुलाई जा रही है। सवर्णों की यह नाराजगी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है

    मालूम हो कि पांच राज्यों में इसी वर्ष दिसंबर में और अगले वर्ष मई में लोकसभा के चुनाव होने हैं। सवर्ण अब तक भाजपा का परंपरागत वोट बैंक माना जाता रहा है ऐसे में इस वर्ग की की नाराजगी भाजपा सरकार को भारी पड़ती नजर आ रही है।

    हालात यह बन रहे हैं कि यह एक्ट अब केंद्र सरकार के गले की हड्डी बन गया है जिसे ना उगलते बन रहा है और ना निगलते। केंद्र सरकार ने एससी एसटी वर्ग को खुश करने के लिए भले ही यह दांव खेला हो पर यह दाव अब सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है।

    बिहार में जहां सवर्ण आंदोलन हिंसक रूप दे रहा है वही राजस्थान में भी इस आंदोलन की दस्तक सुनाई देने लगी है।

    सोशल मीडिया पर इस आंदोलन को तेजी से हवा मिल रही है इसमें भाजपा के लिए सुखद बात यह है कि अब लोग भाजपा को वोट नहीं देने की कसमें खा रहे हैं और साथ ही वे कांग्रेस को भी वोट नहीं दे रहे हैं इसमें सबसे आगे नोटा का प्रयोग करने का अभियान चलाया हुआ है।

    माना जा रहा है कि जल्द ही सवर्ण आंदोलन का कोई हल नहीं निकाला तो भाजपा को इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। इस आंदोलन में सवर्णों के साथ ओबीसी वर्ग भी जुड़ा हुआ है ऐसे में अब सरकार इस पर बैकफुट पर आ सकती है।

    मालूम हो कि एससी एसटी एक्ट पर बदलाव के साथ ही राजस्थान में ही कई ऐसे मामले सामने आ गए जहां दुर्भावनावश इस एक्ट का दुरुपयोग किया गया। बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह वाले मामले में तो यह एक्ट पूरा एक्सपोज हो गया इसके बाद अब इस एक्ट के खिलाफ लड़ाई छिड़ गई है।

  • किसानों ने भरी हुंकार, भीनमाल में दिखाई ताकत

    किसानों ने भरी हुंकार, भीनमाल में दिखाई ताकत

    जयपुर। राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज भीनमाल में दस हजार से अधिक किसानों ने हुंकार भरी। किसान सम्मेलन से करीब 10 किलोमीटर दूर ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का भी कार्यक्रम था। ऐसे में मुख्यमंत्री वहां पहुंची किंतु किसानों के बीच नहीं आई इससे मुख्यमंत्री के प्रति लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। गौरव यात्रा निकाल रही वसुंधरा राजे को किसानों का दुख दर्द जानने के लिए आने की फुर्सत नहीं मिली।


    राजस्थान किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह पूनासा के नेतृत्व में हुए इस गैर राजनीतिक सम्मेलन में हजारों किसान शामिल हुए। प्रदेश का संभवतया पहला किसान सम्मेलन था, जिसमें बड़ी तादाद में महिला किसान शामिल हुई। महिला वक्ता सुनीता विश्नोई ने वसुंधरा सरकार को धिक्कारते हुए उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

    सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान चिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण सिंह राठौड़ ने कहा कि पांच साल पहले वसुंधरा राजे ने भीनमाल में 20 हजार किसानों को माही बनास का पानी जालोर में लाने का वादा किया था और किसानों ने सभा में वसुंधरा राजे को समर्थन देने की घोषणा की थी। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस पानी के मुद्दे को शामिल कर वोट लिए।

    पांच साल में सरकार ने एक कमेटी का गठन करने के अलावा कुछ नहीं किया। अब किस बात की गौरव यात्रा आप यहां निकाल रही हो। अब किसान झांसे में आने वाले नहीं हैं।


    किसान चिंतक राठौड़ नेे कहा कि किसान अपनी आजीविका कैसे चलाता है, इसका किसी मंत्री व अधिकारियों को पता नहीं है। सरकार को किसानों की समस्याओं को सुनकर समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच साल पूर्व किसानों से किए वादों को नहीं निभाया है। जिलेभर में किसान सिंचाई के लिए पानी की कमी से दुखी है। खेती दम तोड़ रही है।


    सम्मेलन को विक्रम सिंह पूनासा ने कहा कि वसुंधरा राजे में अगर जरा भी संवेदना होती तो यहां सम्मेलन में आकर किसानों का दर्द जानने की कोशिश करती। गौरव यात्रा के विरोध में जुटे दस हजार से अधिक किसानों का ये कारवां इस सरकार की विदाई सुनिश्चित करेगा।


    सभा को किसान नेता सुरेश व्यास, पुखराज विश्नोई, हरिराम विश्नोई, दीपाराम खींचड़, भगवान राम विश्नोई, मोडाराम देवासी, हरजीराम चौधरी, भभूताराम चौधरी, निंबाराम जाट समेत कई किसानों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बताया गया कि किसानों को अब नेता लोग जाति और धर्म के नाम पर झांसे देकर आपस में बांटने और लडाने की कोशिश करेंगे। हमें सावधान रहना होगा। किसानों की एक ही बिरादरी है। ये समझना होगा।

  • वर्तमान सरकार गुड गवर्नेंस देने में पूरी तरह विफल – डॉ सुभाष गर्ग

    “गाँव की बात : मेरा गाँव मेरा गौरव”

    भरतपुर, (राजेन्द्र जती ) । ग्राम पंचायत मडरपुर में आयोजित ग्राम बराखुर, नगला लोधा, ग्राम जिरोली और मडरपुर के बूथ स्तरीय कार्यक्रम “गाँव की बात : मेरा गाँव मेरा गौरव” में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवकों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि वर्तमान सरकार गुड गवर्नेंस तो दूर कुशासन की शिकार है जिसका खामियाजा गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, कर्मचारियों और युवाओं को उठाना पड़ रहा है ।

    आमजन अपनी छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिये भटकने को मजबूर है लेकिन उसे कागजी खानापूर्ति में उलझाकर रख दिया जाता है । गांवों में गरीब, मजदूर और किसान रेवेन्यू के मामलों, बीपीएल कार्ड, भामाशाह कार्ड और केसीसी कार्ड जैसे मसलों में बुरी तरह उलझा हुआ है और सरकार सिर्फ झूठे कागजी आंकड़ों से विकास का दावा कर रही है । उन्होंने कहा कि ईमानदार, पारदर्शी और त्वरित प्रशासनिक व्यवस्था ही गावों में मूलभूत सुविधाओं को सुगम बना सकती है ।

    सेवर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश सोगरवाल ने कहा कि गहलोतजी के शासन काल के दौरान शुरू की गयीं लोककल्याणकारी योजनाओं को भी लागू करने में यह सरकार सफल नहीं हो पाई है । सरपंच गुलाब सिंह ने कहा कि गाँव में वर्षों पूर्व तैयार हुए उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन में अब तक चिकित्सा सुविधा शुरू नहीं की गई है जो बहुत शर्मनाक है ।

    पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम मडरपुर ने कहा कि गाँव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खोला जाना चाहिए और नरेगा के पैसों से रास्ते की बबूलों को कटवाया जाए ताकि लोगों को एक्सीडेंट से बचाया जा सके। रमेश सिंह लोधा ने कहा कि नगला लोधा से मडरपुर के बीच पक्की सड़क का निर्माण किया जाना बहुत जरूरी है ।

    भूप सिंह बघेल ने कहा कि मडरपुर की बघेल बस्ती में सड़क का निर्माण होना चाहिए। रम्मो हवलदार जिरोली ने कहा कि पूरे पंचायत क्षेत्र की जनता शहर के इतने नजदीक होने के बावजूद चम्बल के पानी के लिये तरस रही है ।

    बच्चू सिंह बराखुर ने कहा कि पूरी पंचायत के किसी भी गाँव मे श्मशान के लिए कोई जगह आवंटित ना होने से अंतिम संस्कार के लिये भटकना पड़ता है । भीमा मडरपुर ने कहा कि किसान कृषि कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं । अमर सिंह ने कहा कि एक ओर तो सरकार ने यूरिया और डीएपी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है

    वहीं दूसरी ओर कट्टों का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो कर दिया है जो कि किसानों के साथ खुली लूट की श्रेणी में आता है । युवा नेता परवेन्दर ने नोह में कचरे के कारण हो रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग उठाई ।

    कार्यक्रम में गुलाब सिंह सरपंच, चंद्रभान शर्मा जिरोली, फूली बघेल, प्रेम सिंह, प्रकाश बघेल, नवाब सिंह, श्रीचंद, गिरधारी, गिर्राज शरण, भीकचंद, लक्ष्मण पंडित, रम्मो हवलदार, शिव सिंह ठेकेदार, भीमा जिरोली, प्रमेन्द्र, लवकुश, बच्चू नेताजी, रमेश नगला लोधा, वार्ड पंच बबलू , नवाब सिंह, शिव सिंह ठेकेदार,गजेन्द्र सिंह, भूरी सिंह, राजू मीणा आदि के अलावा अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभान शर्मा जिरोली ने की ।