वर्तमान सरकार गुड गवर्नेंस देने में पूरी तरह विफल – डॉ सुभाष गर्ग

liyaquat Ali
4 Min Read

“गाँव की बात : मेरा गाँव मेरा गौरव”

भरतपुर, (राजेन्द्र जती ) । ग्राम पंचायत मडरपुर में आयोजित ग्राम बराखुर, नगला लोधा, ग्राम जिरोली और मडरपुर के बूथ स्तरीय कार्यक्रम “गाँव की बात : मेरा गाँव मेरा गौरव” में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवकों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि वर्तमान सरकार गुड गवर्नेंस तो दूर कुशासन की शिकार है जिसका खामियाजा गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, कर्मचारियों और युवाओं को उठाना पड़ रहा है ।

आमजन अपनी छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिये भटकने को मजबूर है लेकिन उसे कागजी खानापूर्ति में उलझाकर रख दिया जाता है । गांवों में गरीब, मजदूर और किसान रेवेन्यू के मामलों, बीपीएल कार्ड, भामाशाह कार्ड और केसीसी कार्ड जैसे मसलों में बुरी तरह उलझा हुआ है और सरकार सिर्फ झूठे कागजी आंकड़ों से विकास का दावा कर रही है । उन्होंने कहा कि ईमानदार, पारदर्शी और त्वरित प्रशासनिक व्यवस्था ही गावों में मूलभूत सुविधाओं को सुगम बना सकती है ।

सेवर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश सोगरवाल ने कहा कि गहलोतजी के शासन काल के दौरान शुरू की गयीं लोककल्याणकारी योजनाओं को भी लागू करने में यह सरकार सफल नहीं हो पाई है । सरपंच गुलाब सिंह ने कहा कि गाँव में वर्षों पूर्व तैयार हुए उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन में अब तक चिकित्सा सुविधा शुरू नहीं की गई है जो बहुत शर्मनाक है ।

पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम मडरपुर ने कहा कि गाँव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खोला जाना चाहिए और नरेगा के पैसों से रास्ते की बबूलों को कटवाया जाए ताकि लोगों को एक्सीडेंट से बचाया जा सके। रमेश सिंह लोधा ने कहा कि नगला लोधा से मडरपुर के बीच पक्की सड़क का निर्माण किया जाना बहुत जरूरी है ।

भूप सिंह बघेल ने कहा कि मडरपुर की बघेल बस्ती में सड़क का निर्माण होना चाहिए। रम्मो हवलदार जिरोली ने कहा कि पूरे पंचायत क्षेत्र की जनता शहर के इतने नजदीक होने के बावजूद चम्बल के पानी के लिये तरस रही है ।

बच्चू सिंह बराखुर ने कहा कि पूरी पंचायत के किसी भी गाँव मे श्मशान के लिए कोई जगह आवंटित ना होने से अंतिम संस्कार के लिये भटकना पड़ता है । भीमा मडरपुर ने कहा कि किसान कृषि कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं । अमर सिंह ने कहा कि एक ओर तो सरकार ने यूरिया और डीएपी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है

वहीं दूसरी ओर कट्टों का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो कर दिया है जो कि किसानों के साथ खुली लूट की श्रेणी में आता है । युवा नेता परवेन्दर ने नोह में कचरे के कारण हो रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग उठाई ।

कार्यक्रम में गुलाब सिंह सरपंच, चंद्रभान शर्मा जिरोली, फूली बघेल, प्रेम सिंह, प्रकाश बघेल, नवाब सिंह, श्रीचंद, गिरधारी, गिर्राज शरण, भीकचंद, लक्ष्मण पंडित, रम्मो हवलदार, शिव सिंह ठेकेदार, भीमा जिरोली, प्रमेन्द्र, लवकुश, बच्चू नेताजी, रमेश नगला लोधा, वार्ड पंच बबलू , नवाब सिंह, शिव सिंह ठेकेदार,गजेन्द्र सिंह, भूरी सिंह, राजू मीणा आदि के अलावा अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभान शर्मा जिरोली ने की ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *