Author: liyaquat Ali

  • देशी कटटा व दो जिंदा कारतूस सहित एक युवक को धर दबोचा

    जयपुर। कानोता पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया हैं जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं। प्रारिम्भक तौर पर  सामने आया कि आरोपी देशी कट्टे दिखा करके लूटपाट व चोरी करने की फि राक में घूम रहा था। 

    थानाधिकारी गौरी शंकर ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपी  मुकेश मीणा उर्फ  टोपी (29)  निवासी सुमेल है  जिसके  पास से एक देशी कट्टा व  जिंदा कारतूस मिले हैं।  मुखबिर से इतला मिली थी कि सुमेल इलाके में एक युवक संदिग्ध लग रहा हैं जो इलाके में घूम रहा हैं  है जिसके पास हथियार की भी संभावना जताई गई थी

    वह किसी वारदात को अन्जाम देने की फि राक में है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको धर दबोचा जहां पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया  जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर सुपुर्द किया गया है।  गिरफ्तार आरोपी मुकेश के खिलाफ  पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

  • मारपीट की और लूट ले गए सवा लाख रुपए

    मारपीट की और लूट ले गए सवा लाख रुपए

    जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने दो राहगीरों से  मारपीट करके सवा लाख रुपए की नकदी सहित अन्य सामान लूट ले गए। जिसका मामला पुलिस ने पीडि़तों के बयानों के आधार पर दर्ज करके आ.पास लगे सीसीटीवी फ ुटेज खंगाल रही है।

    पुलिस के अनुसार शिवदासपुरा निवासी विनायक पारीक ने मामला दर्ज कराया हैं कि रविवार की रात को वह अपने एक साथी के साथ नायल हाउस की तरफ से आ रहा था।

    इस दौरान बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उन्हे रोका और घेराबंदी करते मारपीट करने लगे। इस दौरान उनमें एक बदमाश ने उसकी जेब में रखे करीब सवा लाख रुपए की नकदी निकाल ली और जाते. जाते उनका मोबाइल भी तोड़ दिया।

    किसी तरह पीडि़त थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस बाइक सवार बदमाशों को पकडऩे के लिए इलाके में नाकाबंदी भी करवाईए लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया।

  • पेशी में आये एचएस की मौत,तीन फ़ीट की दीवार से गिरने से हुई मौत

    जयपुर। रामगंज थाना पुलिस एक स्थाई वांरटी को गिरफ्तार करके डीसीपी कार्यालय स्थित कोर्ट में पेश करने गई थी। जिस दौरान  तीन फीट की दीवार से गिरने से एचएस की मौत हो गई। स्थाई वांरटी की मौत होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए ।

    जिसने जल्दबाजी में ममोल की गम्भीरता को भांपते हुए पुलिस के आलाधिकारियों समेत स्थानीय थाना बनीपार्क पुलिस कोइतला दी तो वह भी वहां पहुॅंच गए। 

    पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के मौत के कारणो ंका पता अभी तक नहीं चल पाया है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएगे ।

    जानकारी के अनुसार पैंतीस वर्षीय मृतक इमरान  रामगंज थाना का एचएस बताया जा रहा है  जिसके खिलाफ  कई आपराधिक मामले दर्ज है।  जिनमें कई स्थाई वांरटी चल रहा था। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना के बाद उसको गिरफ्तार करके दोपहर बाद डीसीपी कार्यालय स्थित कोर्ट में पेश किया जा रहा था

    जिस दौरान इमरान एक तीन फ ीट की दीवार पर बैठा था जहां से वह अचानक गिर पड़ा। जिससे वह अचेत हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे जिन्होंने  पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा खडा कर दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक इमरान की थाने में पिटाई होने से मौत हुई है।

  • लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ

    लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ

    जयपुर। रक्षा बंधन त्यौहार की वजह से बाहर गये परिवार के पीछेे सेअज्ञात चोरों नेझोटवाडा इलाके में तीन सूने मकानों सेलाखों रुपए के गहने व नकदी लेकर भागछूटे । इस आशय का मामला पीडित मानसरोवर कॉलोनी शिव मार्ग निवासी सतीश ने मामला दर्ज कराया है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक रक्षाबंधन का त्यैाहार होने के कारण मानसरोवर कॉलोनी शिव मार्ग निवासी सतीश कापरिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर से बाहर गया था। जिस दौरान अज्ञात चोर सूने मकान के ताले तोड़ करके अलमारी के लॉकर में रखे सोने.चांदी के गहने सहितकरीबन 15 हजार रुपए की नगदी ले गए।

    वहीं अज्ञात चोंरों ने द्वारकापुरी दादी का फ ाटक निवासी सुनील खण्डेलवाल के भी सूने मकान में धावा बोला वह परिवार भी अपने गांव जावोटा चौमू गया हुआ था। जहां भीमकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने के गहने, चांदी के बर्तन व करीब 20 हजार रुपए के साथ एलईडी चोरी करके ले गए।

    चोरी की तीसरी वारदात लक्ष्मण रेखा नागल पुलिया निवारू रोड निवासी शेरसिंह के यहां हुई जहांचोर उसके सूने मकान के ताले तोडक़र सोने-चांदी के गहने व नकदी समेटकर ले गए। वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी की वारदात का पता चला तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कीहै।

    शोरूम का तोडा ताला, एक लाख रुपए व प्राचीन सिक्के चोरी-

    स्टेशन रोड स्थित एक शोरूम के ताले तोडक़र चोर एक लाख रुपए व प्राचीन सिक्के चोरी कर ले गए। सिंधी कैंप थाना पुलिस मेंमामला दर्ज कर कराया गया हैं।

    एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि रामनाथपुरी कालवाड रोड झोटवाडा निवासी मनीष नेइस आशय का मामला दर्ज कराया है कि स्टेशन रोड पर पारीक कॉलोज रोड के पास राजस्थान हैण्डलूम के नाम से राजस्थानी रजाई-गद्दों का शोरूम है। जहां 28 अगस्त की रात शोरूम के ताला लगाकर वह घर चला गया पीछे सेदेर रात चोर शोरूम के ताले तोडक़र अंदर घुसे और गल्ले में रखे 1 लाख 13 हजार रुपए व चांदी के 25 प्राचीन सिक्के चोरी करके ले गए।

    अगले दिन शोरूम पहुंचा तो ताले टूटे मिले ओर नकदी व सिक्के गायब मिले। चोरी की सूचना मिलने के बादपुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाएसाथ ही पुलिस वारदातस्थल के आस.पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश में जुटी है।

  • जिले से 547 लाभार्थी पहुंचे मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए संगत ने हरी  झण्डी दिखाकर  किया रवाना

    जिले से 547 लाभार्थी पहुंचे मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए संगत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


    टोंक। मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले से 547 अनुसूचित जाति, जन जाति ,द्विव्यांगजन व पिछडा वर्ग के लाभार्थी तथा 480 सफाई कर्मचारी बस द्वारा जयपुर गये ।


    टोंक शहर के घंटाघर चौराहे से राज्य सफाई आयोग के सदस्य दीपक संगत एवं नगर परिषद सभापति  लक्ष्मीदेवी जैन ने हरी झण्डी दिखाकर बसों में 270 अनुसूचित जाति,जन जाति,द्विव्यांगजन व पिछडा वर्ग के लाभार्थी तथा 341 सफाई कर्मचारियों को रवाना किया ।

    इसी तरह देवली, उनियारा, मालपुरा, टोडारायसिंह, व निवाई से भी बसों में लाभार्थी गन्तव्य स्थान की और नियत समय पर रवाना हुए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परशुराम धानका,उपखण्ड अधिकारी सी.एल. शर्मा,नगर परिषद आयुक्त  पूजा मीना आदि उपस्थित थे।

  • जयपुर आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने एक दंपत्ति से 24 लाख रुपए पकड़े

    जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को आयकर विभाग ने करवाई करते हुए कोलकाता-जयपुर फ्लाइट से आए दंपत्ति से 24 लाख रुपए की ब्लैक मनी को जब्त किया है। ब्लैक मनी लाने वाले दंपत्ति जयपुर के ही रहने वाले हैं।

    आयकर सूत्रों के अनुसार कोलकाता इंटेलिजेंस ने जयपुर आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग को जयपुर निवासी प्रदीप पांडे और उसकी पत्नी प्रेमलता पांडे द्वारा अवैध रूप से 24 लाख रुपए लाने की जानकारी दी। एयर इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर जयपुर में सोमवार रात 11 बजे कोलकाता से जयपुर पहुंची फ्लाइट से आए इस दपंत्ति को पकड़ा।

    आयकर विभाग ने इस दंपत्ति से 24 लाख रुपए के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वो इस राशि से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर आयकर अधिकारियों ने दंपत्ति से पूछताछ के बाद 24 लाख रुपए की राशि को ब्लैक मनी मानते हुए आयकर अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है।

  • पीएम आवास योजना, मकानों के पट्टे सहित अन्य योजनाओं के कार्यों में उदासीनता के पं.स. विकास अधिकारी व पंचायत सचिवों पर जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार के लगाए गम्भीर आरोप

    पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

    उपखंड अधिकारी व पंचायत समिति विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। पंचायत समिति अलीगढ़ की साधारण सभा बैठक मंगलवार को उपखंड अधिकारी उनियारा कैलाशचंद गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
    बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर ने जनप्रतिनिधियों द्वारा आये विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति विकास अधिकारी ने गत मीटिंग की कार्यवाही एवं प्रस्ताव को साधारण सभा में पढ़कर सुनाया तथा अब तक की हुई प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।


    पंचायत समिति प्रधान ममता जाट, उप प्रधान नंदकिशोर साहू, पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम वर्मा, बाबूलाल मीणा, दीप्ति शर्मा, रामभरोस मीणा सहित जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पर निर्माण कार्यों में उदासीनता बरतने के साथ मनमानी का आरोप लगाकर बताया कि क्षेत्र की अधिकतर ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर दूसरी ग्राम पंचायत के सचिवों को दो-तीन ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण पंचायतों के विकास कार्य नहीं होने की बात की।

    साथ ही बताया कि अतिरिक्त कार्यभार वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी को फोन करते हैं तो वह बताते हैं कि आज मैं इस पंचायत में हूं कभी बोलते हैं कल उस पंचायत में हूं। इस वजह से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य बाधित तो हो ही रहे हैं आमजन को भी अपने जरूरी कार्यो को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    वही ही पंचायत समिति सदस्यों ने ग्राम पंचायत सचिवों पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी, मकानों के पट्टे नहीं बनाने आदि योजनाओं में मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

    जिस पर पंचायत समिति विकास अधिकारी ने सभी पंचायतों के सचिवों को शीघ्र ही मकानों के पट्टे बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने को कहा।

    बैठक में इस दौरान पंचायत समिति प्रधान ममता जाट, पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ. शिवसिंह पोसवाल सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

  • एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण पदक तो विजेता ओमप्रकाश को मिला सम्मान

    एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण पदक तो विजेता ओमप्रकाश को मिला सम्मान

    झुंझुनू । एशियन गेम्स में नौकायन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले  बुडाना निवासी ओमप्रकाश झुंझुनू पहुंचे भव्य स्वागत किया। जहां वीरवर झुझारसिंह संस्थान की ओर से  शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया वहीं ही नौकायन में पूर्व स्वर्ण पदक विजेता रहे बंजरलाल ताखर को भी सम्मानित किया गया।

    स्वर्ण पदक विजेता ओमप्रकाश ने झुझारसिंह कि प्रतिमा को शत शत प्रणाम करते हुए पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए बजरंगलाल नेहरा ने कहा कि लगन और मेहनत से यदि कोई कार्य किया जाए तो उसमे सफ लता अवश्य मिलती है। समारोह के विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी राजेश ओला, संस्थान के सचिव भींवाराम चौधरी, दिलीप कृष्णियां, शिवकरण जानूं, महेंद्रसिंह नेहरा, सतवीर कृष्णियां, राजेंद्र फ ौजी, खलील बुडाना ने भी संबोधित किया। सभा के बाद झुझार चौक से बुडाना गाँव के लिए रवाना हुई रैली को जिला कलक्टर दिनेश यादव ने हरी झंडी दिखाई।

  • भरतपुर में बी.ई.एस.एल. भगाओ भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति ने किया हल्ला बोला

    भरतपुर(राजेन्द्र जती)।भरतपुर में बी.ई.एस.एल. भगाओ भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आम उपभोक्ताओं को अधिक राशि के बिल भेजने के विरोध में बिजली के बिलों की होली जलाने के प्रस्ताविक आन्दोलन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने अनाह गेट तोप चैराहे से लेकर कुम्हेर गेट चैराहे होकर शहर के मुख्य बाजार मेंव्यापारियों को पीले चावल एवं पर्चे बांटकर आन्दोलन में भारी तादाद में भाग लेने का आव्हान किया गया।


    इस अभियान में जन सम्पर्क के दौरान शहर के व्यापारियों एवं निवासियों में बिजली के बिल अधिक राशि के आने पर गहरा रोष एवं आक्रोश व्यक्त किया गया।

    व्यापारियों ने निजी बिजली कम्पनी में कम्पनी के द्वारा तेज गति के मीटर लगाने एवं ज्यादा राशि के बिल भेजने के विरूद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन कोअपना समर्थन दिया।

    इसके अलावा बाजार में सामान खरीदने आई महिलाओं में बिजली के बिलों के प्रति जयादा रोष दिखाई दिया। जन सम्पर्क अभियान 11.30
    सुवह प्रारम्भ होकर सायं 3 बजे तक चला। संघर्ष समिति ने जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ने पहुॅचकर इस कम्पनी के विरूद्ध व्यापारी एसोसियेशन से समर्थन मांगने की अपील की गई।

    जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने आश्वस्त किया कि निजी बिजली कम्पनी की कारगुजारियें एवं अधिक
    राशि के बिल भेजने से शहर के आम जन के साथ भी व्यापारी वर्ग भी त्रस्त है।

    आज प्रातः सिंधी पंचायत धर्मशाला में श्री दयानन्द सेवक ट्रस्ट ने एक
    मीटिंग का आयोजन कर संघर्ष समिति के नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज व योगेश उपमन को आमंत्रित कर संघर्ष समिति को निजी बिजली कम्पनी को भगाने के लिये पूर्ण समर्थन दिया।

    संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी 5 सितम्बर को बिजली घर चैराहे पर आयोजित बिलों की होलीजलाने में आन्दोलन में शामिल होकर बी.ई.एस.एल. के विरूद्ध आवाज उठायेंगे ।

  • जयपुर सेन्ट्रल जेल में सिलसिला जारी फिर मिले दो मोाबइल

    जयपुर। कारागृह जयपुर में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। तलाशी के दौरान जेल में दो ओर मोबाइल फोन मिले है। इस संबंध में जेल प्रहरी की ओर से लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


    पुलिस ने बताया कि सेंट्रल जेल जयपुर के मुख्य प्रहरी धर्मसिंह ने मामला दर्ज कराया है। 30 अगस्त को जेल में आकस्मिक सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

    तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-7 की बैरिक नंबर-5 के बाथरूम में दो मोबाइल फोन मिले। मिले मोबाइलों के बारे में बंदियों से पूछने से किसके है पता नहीं चल सका। जेल प्रशासन ने मोबाइल जब्त कर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

  • सट्टे में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद  को लेकर आधा दर्जन कार बदमाशों ने दो भाईयों पर की फायरिंग

    सट्टे में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद को लेकर आधा दर्जन कार बदमाशों ने दो भाईयों पर की फायरिंग

    जयपुर। कार में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों द्वारा दो भाईयों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में किसी को कोई हतायत नहीं हुई।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल समेत आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाल रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारिम्भक जांच में सामने आया कि इस फायरिंग के पीछे सट्टे में रुपयों के लेन-देन को लेकर पिछले छह माह से विवाद चल रहा था। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


    पुलिस के अनुसार श्रीरामनगर जगतपुरा निवासी हर्ष ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने भाई नमो के साथ पास ही एक चाय की थड़ी पर बैठा था। इस दौरान रात करीब नौ बजे कार में सवार अनुपसिंह सहित उसके आधा दर्जन साथी आए और देशी कट्टे से फायरिंग की और भाग निकले। इस फायरिंग में दोनों भाई बाल- बाल बच गए । फायरिंग से आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

    आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मिले कार के नम्बरों में आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया है ।

  • ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस गश्त में टूटे  तीन दुकानेा के ताले नगदी समेत सामान चोरी

    ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस गश्त में टूटे तीन दुकानेा के ताले नगदी समेत सामान चोरी

    मालपुरा । मालपुरा में कर्फयू तो हटा लिया गया लेकिन आरएसी सहित एसएफटी के जवानो की गश्त जारी हैं। आखिर गश्त में जवान किस तरह सर्तक व मस्तैद हैं इसका उदाहरण बीती रात को उस वक्त देखने के मिला जहां एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों के ताले व शटर तोड़ करके लाखों की नगदी व खाद्य सामग्री चोरी कर ले गए।


    प्राप्त जानकारी के मुताबिक मालपुरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कड़ी पुलिस गश्त के दावों की न केवल पोल खोली बल्कि कडी सुरक्षा व्यवस्था एवं सतकर्ता को ठेंगा दिखाते हुए जयपुर रोड सिथत निरंकारी बैग की दुकान, जयपुर रोड़ आदर्श नगर में कृष्णा बेकरी, बसस्टैंड पर एक परचून की दुकान के ताले तोडक़र शटर को लोहे की रॉड से तोड़ करके दुकानों में रखी नगदी व खाद सामग्री पर हाथ साफ कर आसानी से अपने मंसूबों को कामयाब करके निकल गए।

    जबकि पुलिस प्रशासन मालपुरा में उपजे साम्प्रदायिक तनाव के बाद सुरक्षा की दृष्टि से 100 से अधिक पुलिस जवान व 20 गस्ती वाहन तैनात होने सहित अधिकारियों की निरन्तर गश्त के दावे कर रहे है। वहीं तीन चोरी की वारदातें होना दावों की पोल खोल कर रख दी है। जिसका पुलिस के पास सन्तोषप्रद जवाब नहीं है।

  • भारतीय पंचायत पार्टी लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव

    भारतीय पंचायत पार्टी लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव

    किसान,युवा व व्यापारियों पर फोकस

    जयपुर। विधानसभा चुनाव में रण जीतने के लिए भाजपा-कांग्रेस सहित  अन्य राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भारतीय पंचायत पार्टी ने प्रदेश में सभी 200 सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा की है।

    पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साढ़े चार साल में प्रदेश में किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों की हालत खराब हो गई है और कोई सुनने वाला नही है। ऐसे में भारतीय पंचायत पार्टी इन वर्गो को साथ में लेकर विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरकर सामने आएगी।

    नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग को साधने के लिए पार्टी ने जयपुर के किशोर कुमार टांक को प्रदेशाध्यक्ष की जि मेदारी देकर बड़ा दांव खेला है। यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की चोर चोर मौसेरे भाई जैसी स्थिति है।

    पार्टी छोटे व्यापारियों को व्यापार बचाने, कमजोर वर्ग को को आत्म निर्भर बनाने, किसान, युवा, जनजाति वर्ग, महिलाओं के उत्थान पर काम करेगी। उन्होंने चुनावी तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि टिकटों के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। अधिकांश सीटों पर दो से पांच दावेदार बायोडेटा दे रहे है। उन्होंने जल्द ही घोषणापत्र जारी करने की बात कही।

    व्यापार बचाने के लिए राजनीति में उतरे:टांक

     प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने कहा कि व्यापारी बुरी तरह परेशान है। उद्योग धंधे चौपट हो गए है। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार को बचाने के लिए राजनीति में उतरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी वर्गो को साथ में लेकर भाजपा-कांग्रेस को करारी शिकस्त देंगे।

    पार्टी के प्रदेश संगठन मु य महासचिव डॉ. आदित्य नाग ने पार्टी का एजेण्डा बताते हुए भारतीय पंचायत पार्टी को चुनावों में सभी वर्गो के समर्थन मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में छोटे दुकानदारों को व्यापार नहीं रहा, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जो परेशान है। सुख चैन छिन गया है।

  • शहर के  आधा दर्जन हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा

    शहर के आधा दर्जन हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा

    जयपुर।  तीन अलग- अलग थाना इलाके में पुलिस ने  रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे आधा दर्जन हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा कर दस लोागों को गिरफ्तार किया गया है।

    वैशाली नगर थाना पुलिस ने इलाके में चार हुक्काबार पर कार्रवाई कर संचालकों व मैनेजर समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने काफी मात्रा में हुक्का व फ्लेवर जब्त किए है।

    गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ तथा बार में हुक्का सेवन करते पकड़े गए युवकों के खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा 3 व 4 तथा राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध एवं अधुम्रपाई व्यक्तियों के स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत मुकदमे दर्ज किए है। 

    थानाप्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि  वैशाली नगर स्थित गुप्ता स्टोर में चल रहे रेस्टोरेंट 59 में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की। जहां से गणेशपुरी, सोढाला निवासी रेस्त्रां संचालक मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया।

    इसके अलावा वैशाली नगर स्थित गौतम मार्ग पर रेस्त्रां कैफे आॅस्करो पर कार्रवाई कर संचालक घनश्याम मीणा निवासी बाहुबली नगर, निवारु रोड झोटवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

    वहीं गौतम मार्ग पर ही थ्री डी रेस्त्रां पर कार्रवाई करते हुए जेपी कॉलोनी निवासी मैनेजर सुनील कुमार गोयर को गिरफ्तार कर लिया।

    चौथी कार्रवाई पुलिस ने गौतम मार्ग पर ही चल रहे अल फिरंगी रेस्टो पब पर करते हुए मैनेजर कृष्ण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

    उधर मालवीय नगर इलो में केलगिरी रोड पर महालक्ष्मी टॉवर पर स्केरी मेंशन रेस्त्रां में संचालित हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए घनश्याम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने काफी मात्रा में हुक्का व फ्लेवर जब्त भी किए है।

    बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात  को दो अवैध हुक्का सेंटर पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। 

    पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में लक्ष्मी मन्दिर के पास  सोशलाइट और लालकोठी में स्थित स्टार डस्ट कैफे पर  कार्रवाई है।

    पुलिस ने इस  मामले में 5 लोग गिरफ्तार किया गया है और दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है। पुलिस ने इनके यहां से कई हुक्का फ्लेवर और सामान जप्त  की गई है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

  • कांस्टेबल भर्ती 2018 फिजिकल देने आए पांच फर्जी अभ्यार्थी पकड़े

    जयपुर।  पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यार्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान फिजिकल  देने आए पांच अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिसके आलाधिकारियों द्वारा पूछताछ चल रही है।

    थानाधिकारी राजेन्द्र सिह रावत ने बताया कि थाना इलाके मे स्थित चित्रकूट स्टेडियम मे कांस्टेबल भर्ती के सफल परिक्षार्थियो का फिजिकला चल रहा था।

    इस दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने वाले अधिकारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम चैक करने पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की तो किसी दूसरे की जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा देना बताया।

    जानकारी में सामने आया कि इन लोगों ने  लिखित परीक्षा किसी ओर  से दिलवाकर खुद  फिजिकल परीक्षा देने आए थे। गिरफ्तार देवी लाल (22), भजन लाल (21), ओम प्रकाश (22), अमीत (22) पवन कुमार (20)को गिरफतार किया है। पाचों ही फर्जी परीक्षार्थि बाडमेर व जैसलमेर के रहने वाले है। पुलिस इनसे परीक्षा देने वाले चारो युवको के बारे मे पूछताछ कर रही है।