जिले से 547 लाभार्थी पहुंचे मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए संगत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

liyaquat Ali
1 Min Read


टोंक। मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले से 547 अनुसूचित जाति, जन जाति ,द्विव्यांगजन व पिछडा वर्ग के लाभार्थी तथा 480 सफाई कर्मचारी बस द्वारा जयपुर गये ।


टोंक शहर के घंटाघर चौराहे से राज्य सफाई आयोग के सदस्य दीपक संगत एवं नगर परिषद सभापति  लक्ष्मीदेवी जैन ने हरी झण्डी दिखाकर बसों में 270 अनुसूचित जाति,जन जाति,द्विव्यांगजन व पिछडा वर्ग के लाभार्थी तथा 341 सफाई कर्मचारियों को रवाना किया ।

इसी तरह देवली, उनियारा, मालपुरा, टोडारायसिंह, व निवाई से भी बसों में लाभार्थी गन्तव्य स्थान की और नियत समय पर रवाना हुए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परशुराम धानका,उपखण्ड अधिकारी सी.एल. शर्मा,नगर परिषद आयुक्त  पूजा मीना आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *