भरतपुर एसीबी ने एलडीसी को 13 सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

liyaquat Ali
acb

 

भरतपुर। एसीबी की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक चैहान के नेतृतव
में नगर सुधार न्यास कार्यालय में एलडीसी मुंशी सुभाष तिवारी को 13 सौ
रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम के
नगर विकास न्यास में पहुंचते ही न्यास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में
भगदड मच गई और सारे लोग सक्ते में आ गये। न्यास में पिछले वर्ष भी एसीबी
की कार्रवाई की जा चुकी है।

एसीबी के एएसपी अशोक चैहान ने बताया कि कोठी दलवीरसिंह निवासी नाथूराम
जाट ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई की उसे अपनी जमीन के पट्टे पर बैंक से
लोन लेना है और लोन लेने के लिए यूआईटी पट्टे पर एनओसी जारी करने की एवज
में यूआईटी का कर्मचारी बाबू सुभाष तिवारी 2000  रुपए की मांग कर रहा है।
शिकायत दर्ज होते ही एसीबी ने इसकी सत्यता की जांच कराई जिसमें सत्यापन
सही पाया गया। जिसके तहत बुधवार को एसीबी की टीम नेयूआईटी के बाबू सुभाष
तिवारी को ऑफिस में ही 13 साक् रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़
लिया और उसके शर्ट उतरवाकर धुलवाई गई तो वह रंग से रंग गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment