जिले से 547 लाभार्थी पहुंचे मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए संगत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


टोंक। मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले से 547 अनुसूचित जाति, जन जाति ,द्विव्यांगजन व पिछडा वर्ग के लाभार्थी तथा 480 सफाई कर्मचारी बस द्वारा जयपुर गये ।


टोंक शहर के घंटाघर चौराहे से राज्य सफाई आयोग के सदस्य दीपक संगत एवं नगर परिषद सभापति  लक्ष्मीदेवी जैन ने हरी झण्डी दिखाकर बसों में 270 अनुसूचित जाति,जन जाति,द्विव्यांगजन व पिछडा वर्ग के लाभार्थी तथा 341 सफाई कर्मचारियों को रवाना किया ।

इसी तरह देवली, उनियारा, मालपुरा, टोडारायसिंह, व निवाई से भी बसों में लाभार्थी गन्तव्य स्थान की और नियत समय पर रवाना हुए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परशुराम धानका,उपखण्ड अधिकारी सी.एल. शर्मा,नगर परिषद आयुक्त  पूजा मीना आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *