यंग स्टार्स क्रिकेट लीग के राष्ट्रीय स्तर पर टोंक के नायफ का नाबाद शतक

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk। टोंक विश्व विख्यात कोच, इम्तियाज़ खान ने बताया की दिल्ली में चल रही यंग स्टार्स क्रिकेट लीग के अंडर 14 वर्ग के राष्ट्रीय मुकाबले में आज इंडियन लेपार्ड्स और इंडियन जगुआर्स के बीच एक दिवसीय मैच लक्ष्मीकांत अरोड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, इंडीयन लेपार्ड्स ने पहले खेलते हुए।

कप्तान नायफ के नाबाद शतक व विहान जैन के अर्ध शतक की मदद से 42.1 ओवर में 302 रन का लक्ष्य रखा, जिसमे कप्तान नायफ मोहसिन रशीद ने सर्वाधिक 107 गेंदों में 17 चोको व 1 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन, विहान जैन 52 (67), व सौरव यादव 34 (24) का योगदान दिया ।

वहीं इसके जवाब में इंडियन जगुआर्स की टीम मात्र 24 ओवर में ही मात्र 68 रनों पर सिमट गई जिसमें लेपार्ड्स के गेंदबाज रूपेश लोहिया ने 4 विकेट लिए, उमर फारूक व प्रिंस भानुशाली ने 2 2 विकेट व मयंक ने 1 विकेट लिया, जगुआर्स की तरफ से रणविजय से नाबाद 37 रनों का योगदान दिया।

मेन ऑफ द मैच इंडियन लेपार्ड्स के कप्तान नायफ को चुना गया, आज यह अंडर 14 का राष्ट्रीय मुकाबला इंडियन लेपार्ड्स ने 334 रनों के विशाल अंतर से जीता ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770