जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को आयकर विभाग ने करवाई करते हुए कोलकाता-जयपुर फ्लाइट से आए दंपत्ति से 24 लाख रुपए की ब्लैक मनी को जब्त किया है। ब्लैक मनी लाने वाले दंपत्ति जयपुर के ही रहने वाले हैं।
आयकर सूत्रों के अनुसार कोलकाता इंटेलिजेंस ने जयपुर आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग को जयपुर निवासी प्रदीप पांडे और उसकी पत्नी प्रेमलता पांडे द्वारा अवैध रूप से 24 लाख रुपए लाने की जानकारी दी। एयर इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर जयपुर में सोमवार रात 11 बजे कोलकाता से जयपुर पहुंची फ्लाइट से आए इस दपंत्ति को पकड़ा।
आयकर विभाग ने इस दंपत्ति से 24 लाख रुपए के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वो इस राशि से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर आयकर अधिकारियों ने दंपत्ति से पूछताछ के बाद 24 लाख रुपए की राशि को ब्लैक मनी मानते हुए आयकर अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है।
Leave a Reply