Tag: Dainik reporters

  • भीलवाड़ा में सिखवाल समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

    भीलवाड़ा में सिखवाल समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

    भीलवाडा । भीलवाड़ा शहर में सिखवाल समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रानी महादेव रोड स्थित ॠष्य श्रंग संस्थान में आयोजित हुआ ।

    ॠष्य श्रंग संस्थान के मीडिया प्रभारी विनोद सुखवाल और लोकेश तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि महंत मोहन शास्त्री सांसद भीलवाड़ा सुभाष बाहेड़िया और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिन कैलाश चंद्र शर्मा थे स्वामी विवाह सम्मेलन में विधि विधान के अनुसार सभी धार्मिक और परंपरा अगर परंपराएं हुई तथा संगीत संध्या में रंग बिरंगी पोजीसन में सजी-धजी महिला है और यूट्यूब तथा वियोग कौन है ।

    राजस्थानी गीत संगीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी लोकेश तिवारी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से समाज जनों ने भाग लिया । सम्मेलन के बाद संस्थान की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।

    जिसमें सचिव कैलाश चंद्र पांडिया ने संस्थान की गतिविधियों को भविष्य में होने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला बैठक में और समारोह के दौरान तुलसीराम शर्मा अध्यक्ष सन्यास ब्राह्मण समाज चंद्रशेखर शर्मा नरेश पांडे अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रशांत मेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सारस्वत अध्यक्ष परशुराम सेवा समिति लीला शर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता त्रिपाठी अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला सभा सागर पांडे पार्षद पहलाद राय ओझा सुरेश उपाध्याय लादू लाल व्यास भंवर लाल पुरोहित सीपी जोशी तथा सिखवाल समाज के विभिन्न घटकों के अध्यक्ष सहित समाज के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • भीलवाड़ा में भारतीय सिन्धु सभा के मातृशक्ति सम्मेलन शुरू

    भीलवाड़ा में भारतीय सिन्धु सभा के मातृशक्ति सम्मेलन शुरू

    भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा मैं भारतीय सिन्धु सभा ( sindhu sabha ) की ओर से पहला राज्य स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य मे हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि सिंधी कोई जाति विशेष ना होकर के सनातन परंपरा का ही एक अभिन्न अंग है और वर्तमान में जो भिन्न-भिन्न पंथों और कथावाचकों के प्रभाव में आकर विघटित हो रहा है, जो कहीं भी समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। हमारे पूर्वजों की परंपराएं सदैव ही सनातनी रही है और इन्ही परंपराओं और विचारधाराओं का पालन करने से समाज का विकास संभव है। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी के अनुसार हम स्वयं को आधुनिक बताने के लिए पश्चिम का अंधानुकरण कर रहे हैं ,जो कहीं भी उचित नहीं है।

    इस दो दिवसीय सम्मेलन में भीलवाड़ा जिले की गुरूयाणी- मुख्याणी-नियाणी के साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों के 379 संभागियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों बिलासपुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विनीता भावनानी, और वंदना वजीरानी, ग्वालियर से लेह लद्दाख सिंधु गौरव यात्रा प्रभारी राजेश वाधवानी, कोटा से पंडित जयदेव शर्मा ,इंदौर से पंडित सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थानी, प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी साहित्यकार गुलाबराय मीरचंदाणी आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर जयपुर से डॉक्टर दीक्षिता अजवानी की सनातन और सिंधु सभ्यता के आपसी सहसंबंध पर लिखी गई अपनी पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

    सभी वक्ताओं ने सिंधी समाज के रीति रिवाज तथा वर्तमान में उसमें आ रहे बदलाव और कुरीतियों तथा उनके निवारण के संबंध में सार्थक चर्चा करते हुए सभी सभी श्रोताओं के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदेशाध्यक्ष (महिला) शोभा बसंताणी और महामंत्री डॉ प्रदीप गेहानी ने किया रात्रि कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसका संचालन प्रिया ज्ञानानी ने किया।

    भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी वीरुमल पुरूसानी ने बताया कि कल दूसरे दिन के कार्यक्रम में कुटुम्ब प्रबोधन रवि जाजू, भीलवाडा से प्राचार्या सुनीता नानकाणी व सेविका समिति की पल्लवी वच्छाणी ,पाली से कोकिला नारवानी तथा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत राम छाबड़ा अपने विचार रखेगें तथा समापन सत्र में इस दो दिवसीय चर्चा के सारांश का प्रकाशन भी किया जाएगा।

  • पत्नी से परेशान होकर सरकारी स्कूल के Vice Principal ने की आत्महत्या

    पत्नी से परेशान होकर सरकारी स्कूल के Vice Principal ने की आत्महत्या

    जयपुर। प्रदेश के अलवर जिले में एक राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल ( Vice Principal ) ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली । मृतक वाइस प्रिंसिपल के भाई ने अपनी भाभी और भाई की ससुराल वालों पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

    अलवर जिले के बहादुरपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाइस प्रिंसिपल और गणित के व्याख्याता प्रशांत उपाध्याय 45 अलवर शहर में अपनी पत्नी मोनिका शर्मा और दो बेटियों के साथ रहते हैं । कल शाम को प्रशांत का अपनी पत्नी मोनिका से झगड़ा हुआ इसके बाद प्रशांत ने अपनी पत्नी मोनिका से माफी मांगी और कमरे में चला गया इधर झगड़े के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी और उधर दूसरी ओर प्रशांत ने कमरे में जाकर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

    मोनिका शर्मा की झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो प्रशांत को फंदे पर लटका मिला तत्काल पुलिस ने उसे जय उतारा और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

    मृतक प्रशांत के छोटे भाई सुशांत उपाध्याय ने पुलिस में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके भाई को ससुराल वाले पिछले 6 साल से परेशान कर रहे थे आए दिन पैसों की डिमांड करते थे भाभी मोनिका भी अपने पर वालों का ही पक्ष लेती थी सुशांत ने भाभी मोनिका भाई के ससुराल हरिओम शर्मा स कमलेश शर्मा और साले रवि शर्मा पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है प्रशांत की शादी 2005 में मोनिका से हुई थी और उनके दो बेटियां हैं।

  • गांव में गंदगी दिखाई देने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई —  मदन दिलावर

    गांव में गंदगी दिखाई देने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई —  मदन दिलावर

    भीलवाड़ा । पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दोनों अपने दोनों ही विभागों को लेकर एक्शन मोड में है और अब उन्होंने कहा है कि गांव में अगर कहीं गंदगी नजर आती है तो अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। तथा शिक्षा विभाग में स्कूल द्वारा दिए जाने वाले अंकों के आधे अंक अगर लिखित परीक्षा में नहीं आते हैं तो शिक्षक और शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

    मदन दिलावर आज शाहपुर जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालय में टीवी से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए कार्तिक आधारित न्यूक्लिक एसिड एमप्लीफिकेशन जांच अर्थात सीबी एनएएटी मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और कार्यक्रम के बाद आयोजित समारोह और जनसभा को संबोधित करते हुए पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जहां-जहां गांव में गंदगी दिखाई देगी और गंदगी दिखाई देगी और गांव में गंदगी की शिकायत मिली तो उसे अधिकारी के खिलाफ सख्त करवे की जाएगी ।

    इसमें कोई रियायत नहीं बढ़ती जाएगी उन्होंने कहा कि 75000 हर महीने सरकार ग्राम पंचायत को स्वच्छता के लिए देती है लेकिन ग्राम पंचायत थे उसे बजट का उपयोग दूसरे निर्माण कार्यों में कर लेती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा स्वच्छता का पैसा स्वच्छता पर ही खर्च होगा उसमें सका उपयोग नाली निर्माण में भी नहीं लिया जा सकेगा।

    मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को पास होने के लिए 35 फ़ीसदी अंक चाहिए और बोर्ड की परीक्षाओं में जितने नंबर स्कूल के द्वारा दिए जाते हैं उसके आधे लिखित परीक्षा में अंक आने चाहिए अन्यथा उसे शिक्षक और शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी मंत्री दिलावर ने यह भी कहा कि पहले प्रायोगिक परीक्षाओं में बच्चों से पैसे लेकर प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए आने वाले परीक्षक को बेड पूजा के स्वरूप में कुछ रुपए देने का पुराना रिवाज चल रहा है और यह भेंट पूजा प्रिंसिपल द्वारा दी जाती है ।

    लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो प्रिंसिपल और परीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि पहले के सालों में जिन शिक्षकों की गतिविधियां संदिग्ध रही है उनकी सूची बनवाई जा रही है तथा बलात्कारी शिक्षको के पोस्ट बनवाकर गांव-गांव में चश्पा किए जाएंगे तथा उनकी संपत्ति की पहचान और संपत्ति में कोई भी खामी पाई गई तो बुलडोजर चलाया जाएगा।

  • लोकसभा चुनाव भाजपा की 195 की पहली सूची जारी राजस्थान के 15 प्रत्याशी घोषित 

    लोकसभा चुनाव भाजपा की 195 की पहली सूची जारी राजस्थान के 15 प्रत्याशी घोषित 

    जयपुर। लोकसभा चुनाव ( lokasabha chunaav ) को लेकर भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस से बाजी मारते हुए 195 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है इनमें 34 केंद्रीय मंत्रियों को फिर मैदान में उतारा है तथा 27 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है और 47 युवाओं को पहली सूची में जगह दी है तथा 18 एसटी 57 ओबीसी और 27 एससी वर्ग बनाए हैं भाजपा की दूसरी सूची इसी सप्ताह 8 से 10 मार्च तक आ सकती है।

    भाजपा द्वारा आज जारी की गई पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर मध्य प्रदेश की 24 गुजरात की 15 राजस्थान की 15 केरल की 12 तेलंगाना की जो दिल्ली की पांच असम की 11 जम्मू कश्मीर की दो उत्तराखंड की तीन अरुणाचल की दो त्रिपुरा की एक अंडमान की एक दमन और दीप की एक सीट तथा गोवा की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

    भाजपा ने लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री को भी चुनाव मैदान में उतारा है तथा 34 केंद्रीय मंत्री 28 महिलाएं भी शामिल है।

    राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं इनमें भीलवाड़ा की सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है राजस्थान से घोषित 15 प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है

    कोटा से ओम बिरला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, अलवर से भूपेन्द्र यादव, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, सीकर से सुमेधानंद, पाली से पीपी चौधरी, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, चूरू से देवेन्द्र झाझड़िया, नागौर से ज्योति मिर्धा लड़ेंगे चुनाव, जालोर से लुम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल को उतारा मैदान में, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय को मिला टिकट

  • अपराध,भ्रष्टाचार मुक्त और विकास में अग्रणी राज्य बनकर उभरा राजस्थान – भीलवाड़ा में बोले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म

    अपराध,भ्रष्टाचार मुक्त और विकास में अग्रणी राज्य बनकर उभरा राजस्थान – भीलवाड़ा में बोले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म

    भीलवाड़ा /। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा हैं। आजादी के बाद देश के लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन आज पूरी दुनिया की नज़रे भारत पर टिकी हैं। यह बात गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री  जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को पंचायत समिति सुवाणा स्थित गूंदली ग्राम में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।

    इस अवसर पर सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर जनप्रतिनिधि दामोदर अग्रवाल, प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहें।

    सुशासन की संकल्पना लेकर आगे बढ़ रही राज्य सरकार 

    बेढ़म ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना जैसी आपदा का डटकर सामना किया। कोरोना काल में देश में न तो ऑक्सीजन की कमी आई, ना ही कोई गरीब इलाज से वंचित रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरुप राजस्थान आज अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकास में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।

    उन्होंने कहा कि सुशासन की संकल्पना लेकर राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार गरीबों और आमजन की हितेषी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।

    सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने गृह राज्य मंत्री का गूंदली पधारने पर आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश को दुनिया के अग्रणी देश में लाना हम सभी का उद्देश्य है।

    विधायक उदय लाल भडाणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का फायदा प्रदेश के लाखों लोगों को मिला हैं। इस अवसर पर सरपंच शंभुलाल गुर्जर, एडीएम श्री रतन कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन श्रीमती अलका गुप्ता एवं अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहें।

    कुल 177.32 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

    1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुंदली, सुवाना के नए विद्यालय भवन का लोकार्पण। जिसमें पांच कक्षा कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, एक कंप्यूटर कक्ष, एक प्रयोगशाला सहित कुल आठ कक्ष का लोकार्पण डीएमएफटी मद से कुल राशि 67.73 लाख।

    2. ग्राम गुंदली में पाइपलाइन का शिलान्यास, डीएमएफटी मद, कुल राशि 85.59 लाख।

    3. पनघट स्थापना, रा. उ. मा. वि., गुंदली लोकार्पण,योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 2 लाख।

    4. विश्रांति ग्रह इंदोकडा, देवनारायण भगवान के पास,योजना एसएफसी जिला परिषद, कुल राशि 3 लाख।

    5. सीसी रोड व नाली निर्माण, देवनारायण मंदिर से देवा हजारी के मकान तक, योजना सांसद मद, कुल राशि 5 लाख।

    6. सीसी रोड व नाली निर्माण, मजरा डूगारड़ा(गुंदली), योजना एसएफसी जिला परिषद, स्वीकृत राशि 5 लाख

    7. कीचड़ निस्तारण हेतु सीसी रोड मय नाली निर्माण, देवनारायण के रास्ते पर गुंदली, योजना एसएफसी जिला परिषद

    स्वीकृत राशि 5 लाख।

    8. पनघट स्थापना श्मशान घाट के पास गुंदली, योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 4 लाख

  • भाजपा की पहली सूची आज शाम तक राजस्थान के 9 लोकसभा सीटों पर होगी घोषणा

    भाजपा की पहली सूची आज शाम तक राजस्थान के 9 लोकसभा सीटों पर होगी घोषणा

    जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है इस पहले सूची में राजस्थान की नो लोकसभा सीटों से भी प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है।

    लोकसभा चुनाव को लेकर कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा राज्य मंत्री अमित शाह की अगुवाई में कल मध्य रात्रि 3:00 बजे तक चली बैठक और मंथन के बाद भाजपा आज 543 लोकसभा सीटों में से 100 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची शाम को 6:00 बजे बाद जारी कर सकती है ।

    सूत्रों के अनुसार इस सूची में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से टोंक सवाई माधोपुर भरतपुर दोसा करौली इन सीटों पर घोषणा भी नहीं होगी परंतु नो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन कर लिया गया है और संभावना है कि आज जारी होने वाली सूची में इन 9 लोकसभा सीटों का भी नाम शामिल है।

  • भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद व उदयपुर से मोटरसाइकिल चुराने वाला सरगना गिरफ्तार 14 मोटरसाइकिल बरामद

    भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद व उदयपुर से मोटरसाइकिल चुराने वाला सरगना गिरफ्तार 14 मोटरसाइकिल बरामद

    भीलवाड़ा । शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती वाहन चोरियों की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर भीलवाड़ा सहित चित्तौड़गढ़ राजसमंद और उदयपुर से मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर इन कोरिया की घटनाओं खुलासा किया और आरोपी की निशानदेही पर अब तक 14 मोटरसाइकिल में बरामद की जा चुकी है ।

    पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरियों पर लगाम कसने के लिए सुभाष नगर थाना क्षेत्र में घटित वाहन चोरियों की घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

    इस टीम ने जांच पड़ताल छानबीन और साइबर तकनीकी के आधार पर सूचना के बाद प्रभु लाल गुर्जर पुत्र स्वर्गीय सुवालाल गुर्जर 24 साल निवासी घाटी आंजना थाना देवगढ़ जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर उससे की गई प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी की निशान देही से 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

    एसपी दुष्यंत ने बताया कि इन मोटरसाइकिलों में उसने पूछताछ के दौरान बताया कि एक मोटरसाइकिल सुभाष नगर थाना क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल है प्रताप नगर थाना क्षेत्र से और इसके अलावा भीलवाड़ा में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र तथा राजसमंद चित्तौड़गढ़ उदयपुर से 10 मोटरसाइकिल चुराना बताया है । एसपी ने बताया कि आरोपी के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कुलसी होने की संभावना है।

  • टीबी से पीड़ित मरीजों की जांच जहाजपुर अस्पताल में होगी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण 

    टीबी से पीड़ित मरीजों की जांच जहाजपुर अस्पताल में होगी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण 

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) जहाजपुर चिकित्सालय में अब लोगों को एक ओर जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है, टीबी से पीड़ित मरीजों को अब जांच के लिए बाहर नही जाना होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं विधायक गोपीचंद मीणा ने टीबी जांच मशीन का आज चिकित्सालय में लोकार्पण किया।

    इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पहले इस तरह की जांच मशीन बड़े शहरों के अस्पतालों में हुआ करती थी। लेकिन अब यह मशीन गांव आ गई है। जिससे टीबी जांच दो घंटे में मशीन बता देगी ओर आपको बिमारी है या नही ओर कौनसी दवा लेनी है यह भी जानकारी मिल जाएगी। पूर्व में अधिकांश लोगों को कुपोषण के कारण टीबी रोग हुआ करता था।

    स्वच्छ भारत मिशन

    जहां जहां मुझे गंदगी दिखाई देगी उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। 75 हजार रुपए महीने सरकार ग्राम पंचायत को स्वच्छता के पैसे देती ग्राम पंचायतें उस पैसों का दुसरे निर्माण कार्य में उपयोग कर लेती लेकिन अब यह नहीं होगा सरकार ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता का पैसा सफाई पर ही खर्च होगा। उस पैसे का उपयोग नाली निर्माण में भी नहीं कर सकते।

    शिक्षा में सुधार

    उन्होंने कहा कि बच्चों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक चाहिए, जितने स्कूल द्वारा नम्बर दिए जाते है उसके आधे लिखित परीक्षा में नम्बर आने चाहिए अन्यथा उस टीचर ओर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    ओर प्रैक्टिकल परीक्षाओं बच्चों से पैसा लेकर एग्जामिनर को देने का जो पुराना रिवाज चला आ रहा था उसे अब बंद करना होगा अन्यथा प्रिंसिपल एवं एग्जामिनर के खिलाफ कार्रवाई होगी। पूर्व के सालों में जिन अध्यापकों की गतिविधियां संदिग्ध रही है उनकी सूची बनवाई जा रही है उनके पोस्ट बनवाकर गांव-गांव में चश्पा किया जाएगा। उनकी सम्पत्ति पहचान की जाएगी ओर सम्पत्ति में कोई भी खामी पाई गई तो बुलडोजर चलाया जाएगा।

    क्या है सीबी नोट मशीन

    कार्ट्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (सीबी-एनएएटी), एक स्वचालित डीएनए परीक्षण है जो टीबी से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए दो घंटे के भीतर एम. ट्यूबरकुलोसिस और रिफैम्पिसिन प्रतिरोध (एमडीआर-टीबी का एक संकेतक) का पता लगाता है।

    इस कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक जाट, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नईम, अख्तर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव काटियां, सरपंच वेद प्रकाश खटीक, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, पार्षद लव सिंह, सीमा देवी, रामप्रसाद रेगर, राजकुमार माली, पंकज घारू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

  • गिरदावर के तबादले पर रोक

    गिरदावर के तबादले पर रोक

    टोंक। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ( Rajasthan Civil Services Appellate Tribunal ) ने दूनी वृत के गिरदावर ( Girdawar ) का तबादला मालपुरा के चांदसेन वृत में करने के टोंक कलेक्टर के 22 फरवरी के आदेश क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए राज्य के प्रमुख राजस्व सचिव,राजस्व मंडल अजमेर के रजिस्ट्रार ,टोंक कलेक्टर(भू अभिलेख) व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

    अधिकरण के सदस्य चेतन देवड़ा व सदस्य लेखराज तोषवाड़ा की पीठ ने यह आदेश जिले की दूनी तहसील के गिरदावर शंकरलाल मीणा द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई अपील पर सुनवाई करते हुए दिए।

    अपील में बताया गया है कि अपीलार्थी गिरदावर का तबादला टोंक कलेक्टर 22 फरवरी को मालपुरा उपखंड के चांदसेन में कर दिया जबकि राजस्व मंडल ने उसका तबादला 16 सितंबर 2022 को दूनी में किया था।

    टोंक कलेक्टर ने तबादला आदेश 22 फरवरी को जारी करने से पूर्व सम्भागीय आयुक्त से उक्त तबादला करने की अनुमति नही ली ,दो वर्ष पूर्व पटवारी व गिरदावर के तबादले के लिए कलेक्टर को सम्भागीय आयुक्त से अनुमति लेनी आवश्यक है।

    इस बारे में राजस्व मंडल अजमेर ने 30 अक्टूबर 1993 को परिपत्र जारी कर स्पष्ट किया हुआ है कि कलेक्टर को दो वर्ष पूर्व तबादला करने के लिए सम्भागीय आयुक्त की अनुमति आवश्यक है किंतु टोंक कलेक्टर द्वारा तबादला आदेश जारी करने से पूर्व न तो अनुमति ली गई न ही सम्भागीय आयुक्त को उक्त तबादला आदेश की प्रति भेजी । अधिकरण ने मामले की सुनवाई के बाद 22 फरवरी के तबादला आदेश पर रोक लगाते हुए, पक्षकारों से जवाब माँगा है।

  • अवैध देशी पिस्टल व मैगजीन के साथ 2 जने गिरफ्तार, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी अधुरी जानकारी 

    अवैध देशी पिस्टल व मैगजीन के साथ 2 जने गिरफ्तार, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी अधुरी जानकारी 

    जहाजपुर (आज़ाद नेब)। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अकुंश लगाने व 100 दिवसीय अभियान के दौरान कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर दो जनों को अवैध देशी पिस्तौल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया।इस मामले को उजागर करने के लिए पुलिस ने जहाजपुर थाने तकरीबन शाम 7:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें मिडिया कर्मियों को आधी अधुरी जानकारी दी गई ओर प्रेस नोट तकरीबन रात 9 बजे जारी किया गया।

    पहले से गिरफ्तार किए गए मुलजिमान एवं घटनाक्रम की जानकारी पुलिस आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस के क्यों नहीं दे पाई। पुलिस द्वारा रात 9 बजे प्रेस नोट जारी करने का आखिर क्या मायना निकाला जाएं।

    पुलिस प्रेस नोट मे बताया कि पुलिस गश्त के दौरान डीएसटी इन्चार्ज शाहपुरा गोपाल लाल ने टेलीफोन सुचना दी कि मुझे मुखबीर खास से सुचना मिली है कि दो व्यक्ति जालमपुरा चौराया के पास खड़े है, जिनके पास अवैध हथियार हो सकता है।

    सूचना पर सहायक उप निरीक्षक नजमु मय जाप्ता के जालमपुरा चौराहा पर पहुंचे जहां डीएसटी टीम शाहपुरा इन्चार्ज गोपाल लाल मय जाप्ता कांस्टेबल राकेश, गोरी लाल, अर्जुन राम देवासी, जगदीश मय सरकारी वाहन के उपस्थित मिले।

    उक्त हुलिया के दोनो व्यक्तियों की आस पास तलाश की तो दोनो व्यक्ति मॉडल स्कुल के पीछे जाते हुए दिखाई दिये। दोनो को रोककर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सुनिल कुमार उर्फ गुडडु पिता रामकुमार जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी जालमपुरा, सुनिल उर्फ सुभाष पिता अम्बालाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी सेहलदाता होना बताया।

    दोनों की तलाशी ली गई तो सुनिल कुमार उर्फ गुडडु पिता रामकुमार की पेंट की कमर पटटी में घुसाई हुई एक पिस्टल मिली जिसे चेक किया गया तो बट ग्रीप पर दोनो तरफ प्लास्टिक के कॉफी रंग के कंवर लगे हो हस्त निर्मित पिस्टल है। जिस पर दोनो और स्टार गुदा हुआ है। जिसे कोक करके चेक किया गया तो चालु हालत में मिली। उक्त पिस्टल में मेग्जीन नही मिली ।

    जिस पर सुनिल उर्फ सुभाष पिता अम्बालाल को चैक किया तो उक्त व्यक्ति की लोवर की जेब में एक पिस्टल की खाली मेग्जीन मिली। उक्त पिस्टल व पिस्टल की खाली मेग्जीन के संबंध में उक्त दोनो व्यक्तियो से अनुज्ञप्ति मांगी गई तो नही होना बताया इस प्रकार श्री सुनिल कुमार उर्फ गुडडु व श्री सुनिल उर्फ सुभाष मीणा बिना अनुज्ञप्ति के अग्न्यायुध अवैध पिस्टल व पिस्टल की खाली मेग्जीन अपने कब्जे में रखकर चलना धारा 03/25 आर्म्स एक्ट से दण्डनीय अपराध होने से उक्त अवैध पिस्टल व मैगजीन को जप्त कर गिरफ्तार किया कर प्रकरण सख्या 81/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

  • करौली के खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी के आयरन ओर ब्लॉकों की ई-नीलामी शुरु

    करौली के खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी के आयरन ओर ब्लॉकों की ई-नीलामी शुरु

    जयपुर । राज्य के माइंस विभाग ने राजस्थान के करौली में आयरन ओर (लोह अयस्क) के 4 ब्लॉकों की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु करते हुए भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी पर टेण्डर डाक्यूमेंट बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है।

    मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश और पहल पर खान विभाग ने पिछले दिनों ही करौली में हिण्डोन के पास करीब 1888 हैक्टेयर क्षेत्र में आयरन ओर ब्लॉकों के कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की तैयारी शुरु की।

    खान सचिव आनन्दी ने बताया कि करौली के हिण्डोन के पास खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी में आयरन ओर के 840 मिलियन टन से अधिक डिपोजिट के संकेत मिले हैं। राज्य सरकार द्वारा कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी की जाएगी। आयरन ओर के नए डिपोजिट्स से प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे।

    मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जोकि स्वयं खान मंत्री भी है के मार्गदर्शन में नई सरकार बनते ही विभाग लगातार एक्शन मोड पर आ गया है। पहले 15 दिन का अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया गया, वहीं मेजर और माइनर ब्लाकों व आरसीसी ईआरसीसी ठेकों की नीलामी जारी है।

    खान सचिव आनन्दी ने बताया कि करौली के आयरन ओर ब्लॉकों की ई-नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी 15 मार्च तक एमएसटीसी पोर्टल से टैण्डर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे।

    देशदुनिया में कहीं से भी ई-नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी 4 अप्रेल को मध्यान्ह एक बजे तक बिड प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके बाद 22 अप्रेल को डेडरोली, 23 अप्रेल को खोडा, 24 अप्रेल को लीलोटी और 25 अप्रेेल को टोडुपुरा आयरन ओर ब्लॉक की ई-नीलामी होगी।

    निदेशक खान भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग द्वारा करौली आयरन ओर के चारों ब्लॉकों की ई-नीलामी का नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभागीय वेबसाइट और भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

    कलाल ने बताया कि विभाग मेजर और माइनर ब्लॉकों की ई-नीलामी का नया रेकार्ड कायम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने से देश दुनिया में कहीं भी बैठा व्यक्ति भारत सरकार के ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

    आरंभिक एक्सप्लोरेशन में आयरन ओर के मेग्नेटाइट और हेमेटाइट दोनों के ही संकेत मिले हैं। करौली के खोड़ा में 462.3 हैक्टेयर, डेडरोली में 754.38 हैक्टेयर, टोडुपुरा में 260.71 हैक्टेयर और लीलोटी में 410.94 हैक्टेयर क्षेत्र में आयरन ओर के डिपोजिट मिले हैं।

    एक मोटे अनुमान के अनुसार यहां आयरन ओर के 840 मिलियन टन से अधिक डिपोजिट है। यहां पर चुंबकीय प्रकृति के मेग्नेटाइट और नार्मल प्रकृति के हेमेटाइट आयरन ओर उपलब्ध है। आरएसएमईटी द्वारा ऑक्शन के लिए ब्लॉक तैयार किये गये हैं।

    कंपोजिट लाइसेंस के ऑक्शन से इस क्षेत्र में फर्दर एक्सप्लोरेशन से आयरन ओर के और अधिक डिपोजिट्स मिलने की संभावना है। करौली में आयरन ओर मिलने से आने वाले समय में प्रदेश में स्टील व सीमेंट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

    आयरन ओर से स्टील उद्योग के साथ ही कोल वाशिंग, फेरोअलॉय, फाउण्ड्रीज, सेरेमिक और सीमेंट उद्योग सहित अनेक उद्योगों को वर्षों तक कच्चा माल प्राप्त हो सकेगा व प्रदेश में इन उद्योगों में निवेश और नए उद्योग लगने के साथ ही रोजगार और आय के अवसर विकसित होंगे।

    राजस्थान में आयरन ओर संभावित डिपोजिट के लिए जयपुर, झुन्झुनू, भीलवाडा, सीकर, अलवर आदि में खनन और एक्सप्लोरेशन कार्य जारी है।

  • सड़क हादसे में 1की मौत 3 घायल   

    सड़क हादसे में 1की मौत 3 घायल  

    पीपलू (ओपी शर्मा) ।बरौनी थाना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वह तीन घायल हो गए बरौनी थाना अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गुरुवार रात्रि 8 बजे गजेंद्र पुत्र भैरूलाल शर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी काफला बाजार टोंक की एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि गजेंद्र अपने पुत्र वीरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयपुर की ओर जा रहा था जिनकी चपेट एक ट्रक से हो गई ।

    जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निवाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से डॉक्टर ने गजेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई। वहीं कंटेनर पलट गया ।

    जिसमे दिलकुश पुत्र रूपनारायण गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर सिटी सूरज पुत्र भगवान राव उम्र 25 वर्ष निवासी काटोली थाना लाम्बांहरिसिंह घायल हो गए जिन्हें ट्रक की बॉडी को काटकर बाहर निकल गया व टोंक सहादत अस्पताल में भर्ती करवाया गया वह वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू किया गया।

  • पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर गिरी आकाशीय बिजली 2 कार्मिक घायल

    पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर गिरी आकाशीय बिजली 2 कार्मिक घायल

    पीपलू (ओपी शर्मा) ।टोंक जिले के पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे 2 कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीपलू सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।

    प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर पीपलू पंचायत समिति कार्यालय में कार्य कर रहे कनिष्ठ सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर रामपाल सैनी ,जीतराम चौधरी कार्यालय में कंप्यूटर पर कार्य कर रहे थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई।

    जिससे दोनों कार्मिक अर्थिंग के झटकों से घबराहट के साथ कार्मिक बेहोश हो गए जिन्हें सीएससी अस्पताल में भर्ती करवाया गया बिजली गिरने से कार्यालय पर बिजली के तार टूट गए व दीवारों पर दरारें आ गई। पंचायत समिति पीपलू प्रधान रतनी देवी व प्रधान पति सत्यनारायण चंदेल ने कार्मिकों की अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की ।

  • फल, सब्जी की महंगाई के विरोध में ज्ञापन सोंपा

    फल, सब्जी की महंगाई के विरोध में ज्ञापन सोंपा

    टोंक। शहर में फल, सब्जी की महंगाई के विरोध में मंडी सचिव रत्ती राम को लोगो ने शुक्रवार को ज्ञापन सोंपा है। इसके बाद फल व सब्जी मंडी के आड़तीये एवं महंगाई विरोधी संघर्ष समिति टोंक के सदस्यों के बीच बातचीत हुई, जिसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी।

    महंगाई विरोधी संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अजमल ने कहा कि सभी त्योहारों पर मण्डी में सामानो की कीमते बढ़ जाती हैं, उस पर अंकुश लगना चाहिए।

    वार्ता में यह भी तय हुआ की खुले में फल, सब्जी बेचने वाले एवं ठेले वालों को आपसी समझाईश कराई जाएगी। ज्ञापन में कहा कि टोंक शहर पिछडा व गरीब क्षेत्र है, मण्डी में दुकानदारो द्वारा अपनी मर्जी से फल-शब्जियो की दरे बढा दी जाती है, जिससे महंगाई बढ रही है।

    इस अवसर पर जेठानंद, छोटा लाल, प्रेमानंद, नाजिम मियां, लालाजी, राम अवतार, सत्तू, संघर्ष समिति की ओर से मोहम्मद अजमल, राशिदुउल हसन, गुड्डू कबानी, मुख्तार अब्बासी, गुल्लू खान एवं समीउद्दीन खान आदि मौजूद थे।