हमारे असली हीरो के शौर्य को अब जान सकेंगे युवा,मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड गठित पाठ्यक्रम में बताएंगे हाइफा हीरो के संघर्ष की कहानी

Reporters Dainik Reporters

आसींद/निसार अहमद शेख ।पिछले लंबे समय से रावणा राजपूत समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ओर सामाजिक संगठनों की मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड गठन की मांग राज्य सरकार ने पूरी की।

विधायक जब्बर सिंह सांखला एवं समाज प्रतिनिधियो के प्रयासों से इस बोर्ड का गठन हो पाया है। साथ ही आने वाले समय मे राजस्थान के पाठ्यक्रम में हाइफा हीरो के संघर्ष की कहानी युवाओ को पढ़ाया जायेगा। बोर्ड गठन पर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया।

विधायक सांखला ने बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के योद्धा मेजर दलपत सिंह देवली के नाम बोर्ड बनने से सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक राजनीतिक उत्थान होगा तथा समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा युवा पीडी भी उनके आदर्शों से प्रेरित होगी गत 4 वर्षों से रावणा राजपूत समाज के विभिन्न मंचों पर इसके लिए मांग उठती रही है।

विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि विप्र फाउंडेशन शिल्प एवं माटी कला बोर्ड केश कला बोर्ड महात्मा ज्योतिबा राव फुले बोर्ड राजस्थान राज्य रजक कल्याण बोर्ड राजस्थान चर्म शिल्प बोर्ड की तरह ही यह बोर्ड होगा।

विधायक सांखला ने बताया कि पूरे राजस्थान के लोगों की पूरी हुई यह मांग जिसमें सिरोही भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ जैसलमेर बीकानेर जयपुर मेवाड़ जालौर पाली जोधपुर, अजमेर, अधिक जिलों से रावणा राजपूत संस्थाओं द्वारा इसकी मांग पिछले लंबे समय से की जा रही थी इस बोर्ड के गठन पर समाज संस्था व ने मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.