टोंक नगर परिषद के चेयरमैन पद के लिए भाजपा से सभापति लक्ष्मी जैन ,कांग्रेस से अली अहमद ने किया नामांकन 

liyaquat Ali

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : नगर परिषद टोंक (Municipal election tonk ) के अध्यक्ष पद (Chairman ) के लिए भाजपा (BJP) की ओर से नगर परिषद टोंक की सभापति लक्ष्मी देवी जैन ने तो कांग्रेस (Congress) से अली अहमद ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया हैं।

टोंक नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए सामान्य वर्ग के लिए सीट की लाटरी निकलने के बाद से ही कांग्रेस एवं भाजपा के दिज्गजों की निगाह थी जिसके लिए एक साल पूर्व विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग करने वालों ने सभापति बनने के लिए अपनी प्रतिष्ठा को ही दांव पर लगा दिया ।

जिसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ,नगर परिषद की सभापति लक्ष्मी देवी जैन, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बीना जैन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह चौहान सहित भाजपा के दो मण्डल अध्यक्ष कालूराम बागडी व विष्णु शर्मा ने वार्ड पार्षद का चुनाव तक लड लिया। जिसमें युवा मोर्चा टोंक के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह चौहान तो पार्षद का ही चुनाव हार गए ।

वहीं कांग्रेस से जिला महामन्त्री सुनिल बंसल एवं अताउल्ला खॉन ने भी वार्ड पार्षद का चुनाव लडा हैं जिन्होंने जीत तो दर्ज कर ली लेकिन अध्यक्ष के लिए पार्टी ने सिम्बल ही नही दिया ।

कांग्रेस में शुरू से ही अली अहमद का नाम चर्चाओं में था जिसकी अधिकृत घोषणा कांग्रेस के प्रदेश पर्यवेक्षक प्रशांत शर्मा ने की जिसके बाद अली अहमद कांग्रेस के जिला महामन्त्री दिनेश चौरासिया,शैलेन्द्र शर्मा, हंसराज गाता, पार्षद शब्बीर अहमद के साथ रिटर्निंग ऑफिसर नवनीत कुमार के समक्ष आकर अपना नामांकन पत्र के दो सैट इण्डिय़न नेशनल कांग्रेस से प्रस्तुत किया जिन्होंने कांग्रेस पार्टी का सिम्बल भी दिया।

वहीं नगर परिषद टोंक की सभापति लक्ष्मी देवी जैन भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची जिन्होंने दो सैट प्रस्तुत किये जिनमें एक नामांकन पत्र भाजपा की ओर से तो दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामजदगी का पर्चा प्रस्तुत किया।

लेकिन भाजपा की ओर से सिम्बल नही आने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने अपरानह तीन बजे तक पार्टी का सिम्बल भिजवाने का नोटिस दिया जिसके बाद भाजपा के चुनाव प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा अकेले ही पैदल रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय अगिन शमन केन्द्र पहुंचे तो कुछ ही समय बाद सभापति लक्ष्मी देवी जैन भी वहां पहुंच गई जिन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को लक्ष्मी देवी जैन के नाम से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सिम्बल दिया ।

नगर परिषद टोंक आम चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि को दो प्रत्याशियों ने चार नामांकन पत्र दाखिल किये हैं जिनमें लक्ष्मी देवी जैन ने भाजपा एवं निर्दलीय से एक -एक नामांकन पत्र वहीं अली अहमद ने दो नामांकन पत्र इण्डियन नेशनल कांग्रेस से दाखिल किये हैं।

टोंक नगर परिषद के साठ वार्डो में से दो वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वही 58 वार्डो में चुनाव हुए जिनमें से 23 वार्डो में भाजपा एवं 25 में कांग्रेस विजयी हुई हैं,दो निर्विरोध पार्षदो सहित कांग्रेस के पास 27 पार्षद एवं भाजपा के पास 23 पार्षद हैं साथ ही दस निर्दलीय पार्षद हैं।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.