टोंक सवाई माधोपुर बीजेपी प्रत्याशी खुलेआम उड़ा रहे है आचार संहिता की धज्जियां, वकीलों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा, वीडियो वायरल,चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई ?

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक सवाई माधोपुर बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया एक बार फिर सुर्खियों में है,, सारे नियम कायदे ताक में रख दिए है,, जौनापुरिया का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो वकीलों को 10 लाख रुपये की घोषणा कर रहे है,, धन प्रलोभन देते दिखाई दे रहे है,,खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन करते दिख रहे है।

दरअसल ये वीडियो आज ही का है,,चुनावी प्रचार बंद हो चुका है,अब प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क कर रहे है,, इसकी क्रम में आज बीजेपी प्रत्याशी वकिलो के बार मीटिंग कक्ष में पहुँचे थे,, इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए वकीलों से दस लाख रुपये देने की घोषणा की है।

वकीलों का आश्वस्त किया,,खुलेआम वोट के बदले नोट देने की बात वो कर रहे है,,दस लाख का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे है।

इस तरह की घोषणा आचार संहिता के उल्लघंन के अन्तर्गत आती है,,अब देखना ये होगा कि क्या जिला निर्वाचन अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करती है?

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।