राजस्थान में इस शहर में 18 अवैध टेक्सटाइल इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई,2 इकाइयों से बिजली कनेक्शन काटा, 9 इकाइयों को …

Dr. CHETAN THATHERA

जयपुर।नवगठित बालोतरा जिले मे राजस्थान उच्च न्यायालय और एनजीटी के निर्देशानुसार जेरला रोड पर स्थित अवैध टेक्सटाइल इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई।नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने बताया कि जेरला रोड पर स्थित अवैध टैक्स्टाइल इकाइयों के खिलाफ उच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशानुसार गुरुवार को भी कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद, राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं विद्युत विभाग के द्वारा टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 18 अवैध टेक्सटाइल इकाइयों पर कार्रवाई की गई। 2 इकाइयों से बिजली कनेक्शन को काटा गया और 9 इकाइयों को नोटिस जारी किए गए। जिसमें 7 इकाइयां कड़प पेंडिंग वाली पाई गई। जिससे प्रदूषण नहीं फैलता है। उनको भी नोटिस जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 2 संचालकों द्वारा तुरंत प्रभाव से मशीनरी हटाने का काम शुरू किया गया। 2 इकाइयां बंद पाई गई। नगर परिषद, राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं विद्युत विभाग के द्वारा जारी किए जारी नोटिस के कारण अवैध इकाइयों के संचालकों द्वारा मशीनरी एवं उपकरणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि पूर्व में भी अभियान चलाकर अवैध टेक्सटाइल इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत 15 अवैध इकाइयों को सीज किया गया तथा शेष अवैध इकाइयों को हटाने की कार्रवाई जारी है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

उन्होंने सभी अवैध टेक्सटाइल के संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध रूप से संचालित टेक्सटाइल इकाइयों को तुरंत बंद करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम