टोंक पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा के साथ महिला को पकड़ा

liyaquat Ali
  जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा महिला को गिरफ्तार कर बरामद किया हथियारों का जखीरा।

 

 

टोंक

टोंक पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही के करते हुए बबली शर्मा निवासी मिर्च मण्डी तन सोयला के रिहायसी मकान से दो 12 बोर दुनाली बन्दूक, एक टोपीदार दुनाली बन्दूक व एक एयर गन तथा एक खाकी कलर के कार्टून में 8 छोटे-छोटे डिब्बे जिनमें प्रत्येक में 25 जिन्दा कारतूस 12 बोर , एक कपड़े की कमर बेल्ट में 16 जिन्दा कारतूस 12 बोर व तीन प्लास्टिक डिब्बों में कुल 101 खाली प्रयुक्त कारतूस 12 बोर व एक प्लास्टिक की छोटी डिब्बी में कुल 50 टोपीदार छर्रे एयर गन के अवैध रूप से कब्जे में मिले।

जिन्हे अपराध धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में जब्त किया गया और आरोपिया बबली शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में बबली शर्मा पत्नी प्रेम चन्द जाति ब्राह्मण उम्र 45 साल निवासी टेम्पो स्टेण्ड मालपुरा गेट सांगानेर थाना सांगानेर जिला जयपुर हाल मिर्च मण्डी तन ग्राम सोयला थाना बरोनी जिला टोंक का होना बताया है। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों के बारे में पुलिस अनुसंधान में जूटी है।

 

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि जिले में अवैध हथियार तस्करों पर कड़ी निगरानी रखकर कार्यवाही करते हुए  उनके आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त निवाई अंजुम कायल के निर्देशन में थानाधिकारी बरोनी रामकृष्ण के साथ हैडकास्टेबिल भूपेन्द्र, सुरेन्द्रसिंह, दशरथसिंह, कानिस्टेबिल छोटूलाल, सुमित्रा, चालक हैडकास्टेबिल श्योजीराम ने टीम ने इस कार्यवाही करी है ।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment