सभापति आवास स्थित कबाड़ में घुसा सांप वन्यजीव प्रेमी ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा

 नगर परिषद की सभापति लक्ष्मी जैन के आवास पर कबाड़ में घुसे सांप को पकड़ कर ले जाते हुए वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी।

टोंक,। नगर परिषद की सभापति लक्ष्मी जैन के आवास पर बीती रात उस समय हडक़ंप मच गया, जब वहां विषैली प्रजाति का कोब्रा सांप जा घुसा। लगभग साढ़े चार फीट की लंबाई वाला यह कोब्रा सांप कुछ ही देर में घर के निचले हिस्से में रखे कबाड़ में जा छिपा। कोब्रा सांप की घर में मौजूदगी से घबराई सभापति लक्ष्मी जैन व उनके पति भाजपा के जिला महामंत्री बेणी प्रसाद जैन नें इसकी जानकारी वन्य जीव प्रेमी मनोज तिवारी को दी, लेकिन इससे पहले की तिवारी मौके पर पहुंचते कोब्रा सांप अन्यत्र जा छिपा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लगभग डेढ़ घंटे बाद यह कोब्रा सांप कबाड़ से निकल मकान के बाहर रखे दूसरे कबाड़ में जा छिपा, जिसे कुछ देर की मशक्कत के बाद मनोज तिवारी ने पकड़ते हुए अपने स्नैक बैग में कैद कर लिया। इस दौरान सांप की उपस्थिति से घबराया सभापति का पूरा परिवार घर से बाहर खड़ा नजऱ आया। बाद में पकडे गये कोब्रा सांप को कच्चा बंधा वन क्षैत्र में छोड़ दिया गया।

मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौसम में सांप अपने भोजन चूहे व मेंढकों की तलाश में घरों के भीतर या फिर बाहर रखे सामान व कबाड़ मे जा छिपते है, लिहाजा लोगों को या तो कबाड़ को पूरी तरह साफ कर देना चाहिये या फिर इनमे हाथ डालते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिये।