पीएम ने विवादित बातें बोली,भावनाएं भड़काने का कार्य कर रहे,पीएम के भाषण बता रहे है कि बीजेपी बैकफुट पर है – सचिन पायलट

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक पहुँचे,, टोंक पहुँचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया,, टोंक सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सवांद कार्यक्रम में भाग लिया,, जहां उन्होंने पीएम मोदी समेत बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि पीएम विवादित बातें बोल कर गए है।

उनके भाषण बता रहे है कि बीजेपी बैकफुट पर है,ज़िम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोगों को ऐसी शब्दावली प्रयोग नही करना चाहिए,,प्रधानमंत्री मंदिर मस्जिद मंगलसूत्र जैसी बातें कर भावनाएं भड़काने का कार्य कर रहे है।

अपने 10 वर्षो के कार्यकाल की बात करनी चाहिए,,धर्म जात के नाम पर वोट मांगना सही नही है,,केंद्र सरकार अपने लिए तो 15 साल मांग रही है लेकिन अग्निवीरों को केवल 4 साल ही दे रही है,,ये चुनाव एक बदलाव का चुनाव है,कांग्रेस बढ़त बना रही है, पूरे देश मे कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होने वाला है,,

भाजपा धर्म व जातियों की भावनाओं को भड़का करके चुनाव जीतना चाहती है। जिनके पास न तो कोई मुद्दे है न कोई दस साल का रिपोर्ट कार्ड।।

 भाजपा में निराशा

पायलट ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस कि जीत दिखाई दे रही है जिससे भाजपा में निराशा झलक रही है। पायलट ने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपए पूँजीपतियों के माफ हो गए, कांग्रेस चाहती है कि गरीब के हाथों में पैसा पहुंचे ताकि गरीब के बच्चे पढ़ सकें।

 महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये

कांग्रेस न्याय संकल्प पत्र के वायदो का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के खातों में एक साल में एक लाख रुपए आएंगे,सरकारी नौकरियों के खाली पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फूट डालने, टकराव पैदा करने वाली पार्टी नहीं है।

 संविधान बदल जाएगा

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा ने कांग्रेस का इतिहास बताते हुए अब तक के मुख्यमंत्रियों के नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस सभी जाति, धर्मों व वर्ग की पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। यह चुनाव जाति, धर्म का नहीं बल्कि महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनियारा में कोई मुद्दे की बात नहीं की। मीणा ने कहा की मोदी ने अगर वापस सरकार बनाई तो संविधान बदल जाएगा यह आखिरी चुनाव होगा आपका वोट देने का अधिकार छीन जाएगा।

Advertisement

इस मौके पर विधायक मुकेश भाकर,लोकसभा चुनाव प्रभारी महेश शर्मा,नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सदस्य सऊद सईदी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, कांग्रेस देहात अध्यक्ष केलाशी मीणा, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान, पूर्व विधायक कमल बैरवा, ओसाफ खान, सुनील बंसल आदि मौजूद थे।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।