अपने-अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों से संपर्क स्थापित कर संगठन को मजबूती दें – मेहता Read More »
टोंक, । कल्पना मैरिज गार्डन देवली रोड़ टोंक में जिला प्रभारी सुरेश टांक के मुख्य आतिथ्य में एवं विधायक अजीत सिंह मेहता की उपस्थिति में किया गया। बैठक में विधायक अजीत सिंह मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकत्र्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बूथ निर्माण का कार्यक्रम संगठन में निर्धारित किया गया, जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा बूथ की समितियों से सीधा संपर्क स्थापित किया गया है। विधायक मेहता ने कहा कि बूथ सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ से जुड़े हुए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों से संपर्क स्थापित कर संगठन को मजबूती दें। हमारी मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने राज्य को कर्ज मुक्त कर विकास के अभूतपूर्व काम किए हैं और कई कल्याणकारी योजना व ऐतिहासिक विकास कार्य करवाएं है, इन्हीं विकास के कामों को जनता तक ले जाने का काम हमारी बूथ समितियां के कार्य करे ताकि आगामी चुनाव में फिर से भाजपा का फिर से परचम लहराएं। वही बैठक में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सफलतम चार वर्षीय कार्यकाल में टोंक जिले में अनेक विकास कार्य की जानकारी देते हुए इनकों गांव-ढाणी, शहर के हर बूथ पर आमजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी सुरेश टांक व भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बूथ को किस प्रकार और मजबूत किया जाए, इस पर बूथ समितियों को विस्तार से जानकारी दी, ताकि आगामी वर्ष में चुनावों के लिए संगठन और मजबूत हो सके। बैठक में जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी दीपक संगत, पंचायत समिति टोंक प्रधान टोंक जगदीश गुर्जर, सतीश चन्देल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, विष्णु शर्मा शहर मण्डल अध्यक्ष, रतन लाल जाट देहात मण्डल अध्यक्ष टोंक, चौथमल विजय मेहंदवास मण्डल अध्यक्ष, कालू राम बागड़ी पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष, गजराज सिंह बरवास मण्डल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान खेमराज मीना, अजय बन्ना जिला परिषद सदस्य, राधेश्याम डोई, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, कमलेश सिंगोदिया, महावीर शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा सहित समस्त शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022